नई दिल्ली: घर खरीदने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने सोमवार को रिजर्व बैंक की नीतिगत दरों में कटौती के बाद अपनी लोन दर में 25 आधार अंकों की कटौती की, जिससे मौजूदा और नए उधारकर्ताओं दोनों के लिए लोन सस्ता हो गया.
कटौती के साथ एसबीआई की रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (आरएलएलआर) 25 आधार अंकों की कमी के साथ 8.25 फीसदी पर आ जाएगी. एसबीआई ने एक्सटर्नल बेंचमार्क बेस्ड लेंडिंग रेट (ईबीएलआर) में भी इतने ही आधार अंकों की कमी करके इसे 8.65 फीसदी कर दिया है.
एसबीआई की वेबसाइट पर अपडेट की गई दरों की जानकारी के अनुसार संशोधित दरें 15 अप्रैल, 2025 से लागू हो गई है. दरों में यह कटौती पिछले सप्ताह आरबीआई के लगातार दूसरी बार प्रमुख ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती के जवाब में की गई है, ताकि अमेरिका द्वारा पारस्परिक टैरिफ के खतरे का सामना कर रहे विकास को सहारा दिया जा सके.
इसके अलावा बैंक ने जमा दरों में भी 10-25 आधार अंकों की कटौती की है, जो 15 अप्रैल से प्रभावी हो गई है. संशोधन के साथ 3 करोड़ रुपये तक की सावधि जमा के लिए, 1-2 साल की अवधि की जमा पर ब्याज दर 10 आधार अंकों से कम होकर 6.70 फीसदी हो जाएगी, और दो साल से 3 साल से कम की मैच्योरिटी वाली जमाओं पर 7 फीसदी के मुकाबले 6.90 फीसदी ब्याज मिलेगा.