हैदराबाद : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीन पर टैरिफ (आयात शुल्क) बढ़ाने के फैसले के बाद निवेशकों ने सोने में जमकर पैसा लगाया और एक बार फिर सोने के भाव में तेजी देखने को मिली.
यही वजह है मुंबई में गुरुवार को 24 कैरेट सोने की कीमत 2,940 रुपये बढ़कर 93,380 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि 22 कैरेट 10 ग्राम की कीमत 2,700 रुपये बढ़कर 85,600 रुपये हो गई. वहीं मुंबई में चांदी की कीमत भी 2,000 रुपये बढ़कर 95,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.
मनी कंट्रोल के मुताबिक 24 कैरेट सोने के 10 ग्राम का मूल्य विभिन्न शहरों में इस प्रकार रहा
- दिल्ली- 93,530 रुपये/10 ग्राम
- मुंबई- 93,380 रुपये/10 ग्राम
- चेन्नई- 93,380 रुपये/10 ग्राम
- कोलकाता- 93,380 रुपये/10 ग्राम
- बेंगलुरु- 93,380 रुपये/10 ग्राम
- जयपुर- 93,530 रुपये/10 ग्राम
- लखनऊ- 93,530 रुपये/10 ग्राम
- हैदराबाद- 93,380 रुपये/10 ग्राम
- अहमदाबाद- 93,430 रुपये/10 ग्राम
अपनी बेजोड़ शुद्धता के लिए मशहूर 24 कैरेट सोना प्रीमियम क्वालिटी की चाहत रखने वाले खरीदारों को आकर्षित करता रहता है. इस बीच, 22 कैरेट सोना, जो अपनी टिकाऊपन और कालातीत आकर्षण के लिए बेशकीमती है, आभूषण प्रेमियों और निवेशकों के बीच पसंदीदा बना हुआ है, जो सुंदरता और व्यावहारिकता के बीच संतुलन बनाता है.
क्यों बढ़ रहा है सोना?
ट्रंप ने चीन से आयात पर टैरिफ 104% से बढ़ाकर 125% कर दिया, लेकिन अन्य देशों पर टैरिफ बढ़ाने को 90 दिन के लिए टाल दिया. निवेशकों को डर है कि टैरिफ से महंगाई बढ़ेगी और अर्थव्यवस्था प्रभावित होगी. इसलिए, उन्होंने शेयरों की जगह सोने में निवेश किया. रायटर्स के मुताबिक अमेरिका-चीन व्यापार तनाव, महंगाई की आशंका और केंद्रीय बैंकों द्वारा सोना खरीदने के कारण 2025 में सोना 400 डॉलर से ज्यादा चढ़ चुका है.
ये भी पढ़ें - इस साल सोने की कीमत में 33,000 रुपये की बढ़ोतरी, इन वजहों से मांग में आई तेजी