नई दिल्ली: भारत में बैंक अलग-अलग अवसरों पर बंद रहते हैं. इनमें राष्ट्रीय और क्षेत्रीय अवकाश, साथ ही भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के निर्धारित दिन शामिल हैं. RBI के नियमों के अनुसार सभी अनुसूचित और गैर-अनुसूचित बैंक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं.
क्या आज बैंक खुले हैं?
चूंकि 17 मई को तीसरा शनिवार है. इसलिए बैंक खुले रहेंगे और अपने नियमित शनिवार के कार्य समय के अनुसार काम करेंगे.
मई 2025 में बैंक हॉलिडे
- 18 मई (रविवार)- साप्ताहिक अवकाश
- 24 मई (शनिवार)- चौथे शनिवार के लिए साप्ताहिक अवकाश
- 25 मई (रविवार)- साप्ताहिक अवकाश
- 26 मई (सोमवार)- काजी नजरुल इस्लाम का जन्मदिन — काजी नजरुल इस्लाम के जन्मदिन के उपलक्ष्य में त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे.
- 29 मई (गुरुवार)- महाराणा प्रताप जयंती — महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य में हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे.
बैंक की छुट्टियों की जानकारी कहां से लें?
RBI ने बैंक की छुट्टियों को तीन प्रकारों में क्लासीफाइड किया है- नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट, रियल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) की छुट्टियां और बैंकों के खातों को बंद करना. किसी दिन बैंक खुले हैं या बंद हैं, यह जानने के लिए ग्राहकों को RBI के आधिकारिक चैनलों पर जाना चाहिए, जो कि वेबसाइट और बैंकों को दी जाने वाली सूचनाएं हैं.