ETV Bharat / business

आज देशभर में बैंक खुले हैं या बंद? जानें कहां और क्यों रहेगी छुट्टी - BANK HOLIDAY TODAY

आज यानी 15 फरवरी को महीने का तीसरा शनिवार होने के कारण बैंक खुले रहेंगे.

Bank holiday today
प्रतीकात्मक फोटो (Getty Image)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 15, 2025, 9:19 AM IST

मुंबई: आज यानी 15 फरवरी को महीने का तीसरा शनिवार होने के कारण बैंक खुले रहेंगे. हालांकि मणिपुर में आज लूई न्गाई नी के कारण बैंक बंद रहेंगे.

लुई न्गाई नी क्या है?
लुई न्गाई नी जो 15 फरवरी को मनाया जाता है, मणिपुर में वसंत ऋतु और नए साल की शुरुआत का प्रतीक है, जिसे बीज बोने के त्यौहार के रूप में जाना जाता है.

फरवरी के महीने में दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार के अलावा कुल आठ बैंक अवकाश हैं. आरबीआई नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत बैंक अवकाश को तीन प्रकारों में वर्गीकृत किया है- रियल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (आरटीजीएस) अवकाश और बैंकों के खाते बंद करना. बैंक अवकाश की जानकारी आरबीआई के आधिकारिक चैनलों, जो वेबसाइट और बैंकों को अधिसूचनाएं हैं, के माध्यम से दी जाती है.

फरवरी में बैंक अवकाश

  • 3 फरवरी- सरस्वती पूजा (अगरतला में बैंक बंद रहे)
  • 11 फरवरी- थाई पूसम (तमिलनाडु में बैंक बंद रहे)
  • 12 फरवरी- गुरु रविदास का जन्मदिन (शिमला, लखनऊ, कानपुर, आइजोल में बैंक बंद रहे)
  • 15 फरवरी- लुई-नगाई-नी (इम्फाल, मणिपुर में बैंक बंद रहेंगे)
  • 19 फरवरी- छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती (बेलापुर, मुंबई, नागपुर में बैंक बंद रहेंगे)
  • 20 फरवरी- राज्य स्थापना दिवस/राज्य दिवस (आइजोल, ईटानगर में बैंक बंद रहेंगे)
  • 26 फरवरी- महाशिवरात्रि (अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद - आंध्र प्रदेश, हैदराबाद - तेलंगाना, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे)
  • फरवरी 28- लोसार (गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे)

ये भी पढ़ें-

मुंबई: आज यानी 15 फरवरी को महीने का तीसरा शनिवार होने के कारण बैंक खुले रहेंगे. हालांकि मणिपुर में आज लूई न्गाई नी के कारण बैंक बंद रहेंगे.

लुई न्गाई नी क्या है?
लुई न्गाई नी जो 15 फरवरी को मनाया जाता है, मणिपुर में वसंत ऋतु और नए साल की शुरुआत का प्रतीक है, जिसे बीज बोने के त्यौहार के रूप में जाना जाता है.

फरवरी के महीने में दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार के अलावा कुल आठ बैंक अवकाश हैं. आरबीआई नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत बैंक अवकाश को तीन प्रकारों में वर्गीकृत किया है- रियल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (आरटीजीएस) अवकाश और बैंकों के खाते बंद करना. बैंक अवकाश की जानकारी आरबीआई के आधिकारिक चैनलों, जो वेबसाइट और बैंकों को अधिसूचनाएं हैं, के माध्यम से दी जाती है.

फरवरी में बैंक अवकाश

  • 3 फरवरी- सरस्वती पूजा (अगरतला में बैंक बंद रहे)
  • 11 फरवरी- थाई पूसम (तमिलनाडु में बैंक बंद रहे)
  • 12 फरवरी- गुरु रविदास का जन्मदिन (शिमला, लखनऊ, कानपुर, आइजोल में बैंक बंद रहे)
  • 15 फरवरी- लुई-नगाई-नी (इम्फाल, मणिपुर में बैंक बंद रहेंगे)
  • 19 फरवरी- छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती (बेलापुर, मुंबई, नागपुर में बैंक बंद रहेंगे)
  • 20 फरवरी- राज्य स्थापना दिवस/राज्य दिवस (आइजोल, ईटानगर में बैंक बंद रहेंगे)
  • 26 फरवरी- महाशिवरात्रि (अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद - आंध्र प्रदेश, हैदराबाद - तेलंगाना, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे)
  • फरवरी 28- लोसार (गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे)

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.