ETV Bharat / bharat

महिला ने एक साथ दिया 4 बच्चों को जन्म, फिर हुआ वह जिसका मां ने सपने में भी नहीं सोचा था - WOMAN BIRTH TO 4 CHILDREN

भोपाल के काटजू अस्पताल में महिला ने चार बच्चों को जन्म दिया. जिनमें 2 बेटी और 2 बेटे शामिल हैं.

WOMAN BIRTH TO 4 CHILDREN
भोपाल में 4 बच्चों का जन्म (Getty Image)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : April 10, 2025 at 10:09 AM IST

Updated : April 10, 2025 at 10:16 AM IST

2 Min Read

भोपाल: राजधानी भोपाल के कैलाशनाथ काटजू अस्पताल में बच्चों के जन्म को लेकर एक अनोखा मामला सामने आया है. जिसने डॉक्टरों को भी चौंका दिया है. एक गर्भवती महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है. इनमें दो बेटियां और दो बेटे शामिल हैं. यह भोपाल के अस्पताल के इतिहास में पहली बार हुआ है जब किसी महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया हो. इससे पहले पिछले साल एक महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया था. डॉक्टरों ने बताया कि, महिला को 7वें महीने में ही लेबर पेन शुरु हो गया था, जिसके बाद उसकी डिलीवरी करना पड़ी. दो बच्चों की हालत गंभीर होने से मां सहित परिवार चिंता में है.

2 बच्चों की हालत नाजुक
भोपाल के कैलाशनाथ काटजू अस्पताल की अधीक्षक डॉक्टर स्मिता सक्सेना ने बताया कि, ''यह अपनी तरह का एक अलग ही मामला है. महिला जब पहली बार जांच के लिए आई थी तभी सोनोग्राफी रिपोर्ट में उनके गर्भ में चार बच्चे होने की पुष्टि हो गई थी. ऐसे में बच्चों का जन्म समय से पहले यानी गर्भावस्था के सातवें महीने में ऑपरेशन के जरिए कराया गया. चारों नवजातों का वजन 800 ग्राम से 1 किलो के बीच है, जो सामान्य से काफी कम माना जाता है. सभी बच्चों को अस्पताल के आईसीयू में रखा गया है, जिनमें से दो की हालत गंभीर है और उन्हें वॉर्मर रूम में रखा गया है.''

WOMAN BIRTH TO 4 CHILDREN
महिला ने एक साथ दिया 4 बच्चों को जन्म (ETV Bharat)

सोनोग्राफी रिपोर्ट में 4 बच्चों की हुई थी पुष्टि
एक साथ तीन बच्चों का जन्म अब आम होता जा रहा है, लेकिन चार बच्चों का जन्म एक दुर्लभ घटना है. महिला जब पहली बार जांच के लिए अस्पताल आई थी, तब सोनोग्राफी में चार भ्रूणों की पुष्टि हो चुकी थी. सातवें महीने में प्रसव पीड़ा शुरू होने पर महिला को तत्काल इमरजेंसी में भर्ती किया गया. इस प्रकार के मामलों में महिला और बच्चों दोनों की विशेष देखभाल जरूरी होती है. अस्पताल की टीम लगातार नवजातों की स्थिति पर नजर बनाए हुए है.

भोपाल: राजधानी भोपाल के कैलाशनाथ काटजू अस्पताल में बच्चों के जन्म को लेकर एक अनोखा मामला सामने आया है. जिसने डॉक्टरों को भी चौंका दिया है. एक गर्भवती महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है. इनमें दो बेटियां और दो बेटे शामिल हैं. यह भोपाल के अस्पताल के इतिहास में पहली बार हुआ है जब किसी महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया हो. इससे पहले पिछले साल एक महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया था. डॉक्टरों ने बताया कि, महिला को 7वें महीने में ही लेबर पेन शुरु हो गया था, जिसके बाद उसकी डिलीवरी करना पड़ी. दो बच्चों की हालत गंभीर होने से मां सहित परिवार चिंता में है.

2 बच्चों की हालत नाजुक
भोपाल के कैलाशनाथ काटजू अस्पताल की अधीक्षक डॉक्टर स्मिता सक्सेना ने बताया कि, ''यह अपनी तरह का एक अलग ही मामला है. महिला जब पहली बार जांच के लिए आई थी तभी सोनोग्राफी रिपोर्ट में उनके गर्भ में चार बच्चे होने की पुष्टि हो गई थी. ऐसे में बच्चों का जन्म समय से पहले यानी गर्भावस्था के सातवें महीने में ऑपरेशन के जरिए कराया गया. चारों नवजातों का वजन 800 ग्राम से 1 किलो के बीच है, जो सामान्य से काफी कम माना जाता है. सभी बच्चों को अस्पताल के आईसीयू में रखा गया है, जिनमें से दो की हालत गंभीर है और उन्हें वॉर्मर रूम में रखा गया है.''

WOMAN BIRTH TO 4 CHILDREN
महिला ने एक साथ दिया 4 बच्चों को जन्म (ETV Bharat)

सोनोग्राफी रिपोर्ट में 4 बच्चों की हुई थी पुष्टि
एक साथ तीन बच्चों का जन्म अब आम होता जा रहा है, लेकिन चार बच्चों का जन्म एक दुर्लभ घटना है. महिला जब पहली बार जांच के लिए अस्पताल आई थी, तब सोनोग्राफी में चार भ्रूणों की पुष्टि हो चुकी थी. सातवें महीने में प्रसव पीड़ा शुरू होने पर महिला को तत्काल इमरजेंसी में भर्ती किया गया. इस प्रकार के मामलों में महिला और बच्चों दोनों की विशेष देखभाल जरूरी होती है. अस्पताल की टीम लगातार नवजातों की स्थिति पर नजर बनाए हुए है.

Last Updated : April 10, 2025 at 10:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.