ETV Bharat / bharat

जिस किंग कोबरा को देखकर कांप जाती है रूह, उसे बच्चे की तरह महिला ने नहलाया, रगड़-रगड़ कर की सफाई - WOMAN BATHING COBRA SNAKE

woman bathing cobra snake, किंग कोबरा एक महिला को नहलाने का वीडियो वायरल है. इसमें सांप को उसे रगड़-रगड़ कर नहलाया जा रहा है.

Woman bathed King Cobra like a baby
किंग कोबरा को महिला ने बच्चे की तरह नहलाया (si_kirtan INSTAGRAM)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 6, 2024, 6:28 PM IST

हैदराबाद : सोशल मीडिया पर अक्सर कई चौंकाने वीडियो सामने आते हैं. लेकिन हाल ही में आया एक वीडियो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक महिला खतरनाक किंग कोबरा को पालतू जानवर की तरह नहला रही है. इतना ही नहीं यह महिला उसे पालतू जानवर की तरह नहलाती है. फिलहाल वीडियो आने के बाद इसको लेकर लोग कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

कोबरा को छोटे से बर्तन में नहलाती है महिला

वीडियो में देखाई पड़ रह है कि महिला एक बड़े कोबरा को हाथ में पकड़े हुए है औऱ पास में रखे पाने से भरे बर्तन में उसे डुबोकर नहलाती है. वहीं इस दौरान एक और कोबरा पास में बैठा हुआ दिखाई पड़ता है. महिला सांप को बर्तन में छोड़ देती है और वह बर्तन से निकलने का प्रयास करता है. हालांकि हैरानी की बात यह है कि महिला पूरी तरह से शांत और बिना किसी डर के दिखाई पड़ती है.

किंग कोबरा के एक बूंद जहर से जाती है कई लोगों की जान

बता दें कि किंग कोबरा का जहर इतना ज्यादा खतरनाक होता है कि इसकी एक बूंद से कई लोगों की जान जा सकती है. वीडियो को देखने के बाद कई जानकारों का कहना है कि इस तरह की खतरनाक गतिविधि का प्रयास नहीं करना चाहिए. हो सकता है कि महिला ने इन सांपों का दांत न निकाला हो या फिर दांत निकाल दिया हो. महिला ने सांपों के दांत यदि नहीं निकाले हैं तो महिला ने सुरक्षा को लेकर पूरा ध्यान दिया होगा या फिर ये भी हो सकता है कि सांप उसके पालतू हों.

वीडियो देखकर कमेंट कर रहे यूजर

इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर @si_kirtan के अकाउंट से पोस्ट किया गया. वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है, साथ ही कई लोगों ने इसे लाइक करने के साथ शेयर भी किया है. वहीं वीडियो देखने के बाद लोग कई तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'भाई इसे डर नहीं लगता है क्या?". वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, "ऐसा न करो इसे जंगल में छोड़ दो." इसी क्रम में एक अन्य यूजर ने लिखा, "हर-हर महादेव." दूसरी तरफ कुछ लोगों ने इसे साहस की मिसाल बताया तो कुछ ने इसे महिला की हिम्मत की दाद दी है.

ये भी पढ़ें

किंग कोबरा जैसे सांपों का काल है ये बकरी, कच्चा चबा जाती है

दुनिया में सबसे तेज स्पीड से भागता है यह सांप, देखकर जानवर पकड़ लेते हैं दूसरा रास्ता

हैदराबाद : सोशल मीडिया पर अक्सर कई चौंकाने वीडियो सामने आते हैं. लेकिन हाल ही में आया एक वीडियो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक महिला खतरनाक किंग कोबरा को पालतू जानवर की तरह नहला रही है. इतना ही नहीं यह महिला उसे पालतू जानवर की तरह नहलाती है. फिलहाल वीडियो आने के बाद इसको लेकर लोग कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

कोबरा को छोटे से बर्तन में नहलाती है महिला

वीडियो में देखाई पड़ रह है कि महिला एक बड़े कोबरा को हाथ में पकड़े हुए है औऱ पास में रखे पाने से भरे बर्तन में उसे डुबोकर नहलाती है. वहीं इस दौरान एक और कोबरा पास में बैठा हुआ दिखाई पड़ता है. महिला सांप को बर्तन में छोड़ देती है और वह बर्तन से निकलने का प्रयास करता है. हालांकि हैरानी की बात यह है कि महिला पूरी तरह से शांत और बिना किसी डर के दिखाई पड़ती है.

किंग कोबरा के एक बूंद जहर से जाती है कई लोगों की जान

बता दें कि किंग कोबरा का जहर इतना ज्यादा खतरनाक होता है कि इसकी एक बूंद से कई लोगों की जान जा सकती है. वीडियो को देखने के बाद कई जानकारों का कहना है कि इस तरह की खतरनाक गतिविधि का प्रयास नहीं करना चाहिए. हो सकता है कि महिला ने इन सांपों का दांत न निकाला हो या फिर दांत निकाल दिया हो. महिला ने सांपों के दांत यदि नहीं निकाले हैं तो महिला ने सुरक्षा को लेकर पूरा ध्यान दिया होगा या फिर ये भी हो सकता है कि सांप उसके पालतू हों.

वीडियो देखकर कमेंट कर रहे यूजर

इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर @si_kirtan के अकाउंट से पोस्ट किया गया. वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है, साथ ही कई लोगों ने इसे लाइक करने के साथ शेयर भी किया है. वहीं वीडियो देखने के बाद लोग कई तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'भाई इसे डर नहीं लगता है क्या?". वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, "ऐसा न करो इसे जंगल में छोड़ दो." इसी क्रम में एक अन्य यूजर ने लिखा, "हर-हर महादेव." दूसरी तरफ कुछ लोगों ने इसे साहस की मिसाल बताया तो कुछ ने इसे महिला की हिम्मत की दाद दी है.

ये भी पढ़ें

किंग कोबरा जैसे सांपों का काल है ये बकरी, कच्चा चबा जाती है

दुनिया में सबसे तेज स्पीड से भागता है यह सांप, देखकर जानवर पकड़ लेते हैं दूसरा रास्ता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.