हैदराबाद: आजकल इलाज कराना इतना महंगा हो गया कि यह सबके बस की बात नहीं रही. छोटी सी बीमारी में भी इलाज का खर्च लाखों तक पहुंच जाता है. वहीं, संपन्न लोग झंझटों से बचने के लिए पॉलिसियां लेते हैं. लेकिन ऐसे लोग, जो असहाय हैं. उनके लिए महंगे हेल्थ इंश्योरेंस की बात करना भी बेमानी है. इन्हीं सबको देखते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए भी आयुष्मान भारत योजना को लागू किया है. इससे देश की जनता को काफी लाभ हो रहा है.
जानकारी के मुताबिक इस योजना का लाभ केवल वहीं लाभार्थी ले सकते हैं, जिनके नाम पर कार्ड बना हुआ है, लेकिन हम यहां बात कर रहे हैं ऐसे लोगों के बारे में जो बिना आयुष्मान कार्ड के भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं. आइये जानते हैं कि बिना आयुष्मान कार्ड के भी 5 लाख रुपये तक की इस योजना का लाभ कैसे लिया जाए.
अगर किसी के पास आयुष्मान कार्ड नहीं है तो क्या करें
अगर आपका नाम आयुष्मान भारत योजना की लिस्ट में है, लेकिन आप कार्ड नहीं बनवा पाए हैं तब भी आप बिना किसी परेशानी के सरकारी या लिस्टेड अस्पताल में अपना इलाज करवा सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले इस प्रॉसेस को फॉलो करें.
- किसी भी सरकारी या लिस्टेड अस्पताल में इलाज के लिए जाएं तो अपना आधार या राशन कार्ड रखना ना भूलें. वहां जाकर पहले e-KYC कराएं. इसके बाद आपको इस योजना का लाभ मिल सकेगा.
- इसके अलावा आप केंद्र की आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की वेबसाइड के मुताबिक आयुष्मान भारत हेल्पलाइन नंबर 14555 या टोल-फ्री नंबर 1800-111-565 पर कॉल करें और अपनी परेशानी बताएं. इससे आपकी समस्या का समाधान होगा.
- अगर यह भी संभव ना हो तो आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर जाकर भी केवाईसी प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. प्रॉसेस पूरा होने का बाद आपका कार्ड जारी किया जा सकता है.
इन डॉक्यूमेंटस की होगी जरुरत
- पहचान प्रमाण-पत्र
- आधार कार्ड
- वोटर आई-डी कार्ड
- राशन कार्ड
- मनरेगा जॉब कार्ड (पात्रता प्रमाण के लिए)
- गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले बीपीएल कार्ड
- निवास प्रमाण-पत्र (एड्रेस प्रूफ के लिए)
- बिजली या पानी का बिल
- बैंक डिटेल्स के लिए पास बुक की फोटो कॉपी
- अकाउंट नंबर और IFSC कोड
पढ़ें: दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू करने के लिए 10 अप्रैल को साइन होगा एमओयू: पंकज सिंह