काशीपुर: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. काशीपुर क्षेत्र में महिला का आरोप है कि उसके पति और ससुराल के लोगों ने उसे बुरी तरह पीटा. मामला मार्च महीने का है, जिसका वीडियो अब सामने आया है. पीड़ित महिला का आरोप है कि उसका कुसूर सिर्फ इतना था कि उसने एक बेटी को जन्म दिया, जो उसका पति और ससुराल वाले नहीं चाहते हैं. हालांकि, पुलिस पहले ही इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है.
2.5 साल पहले हुई थी शादी: इस मामले में पीड़ित महिला के पिता की तहरीर पर आईआईटी थाना पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर किया था. तहरीर के अनुसार, जसपुर से रहने वाले जरनैल सिंह ने करीब 2.5 साल पहले अपनी बेटी की शादी काशीपुर के रहने वाले योगेश कुमार से की थी. महिला की एक 1.5 साल की बेटी भी है.
मारपीट कर पत्नी को घर से बाहर निकालने का आरोप: तहरीर में आरोप है कि शादी के बाद से ही योगेश कुमार ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया था. कुछ दिनों पहले ही योगेश ने अपनी पत्नी और 1.5 साल की बेटी को मारपीट कर घर से निकाल दिया था. तब से महिला अपनी बेटी के साथ पिता के घर पर ही रह रही थी.
फोन कर पत्नी को बुलाया: आरोप है कि बीती 29 मार्च को योगेश कुमार ने अपनी पत्नी को फोन किया और कहा कि यदि वो अपना सामान नहीं ले गई तो सारा सामान बेच देगा. इसके बाद महिला अपने 14 साल के भाई के साथ योगेश कुमार के पास सामान लेने गई. घर पहुंचने के बाद योगेश कुमार उसे जबरदस्ती कमरे में ले गया और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. इसके बाद योगेश कुमार ने पेचकस और हथौड़े से पत्नी पर जानलेवा हमला किया, जिससे उनकी महिला लहूलुहान हो गई. फिलहाल महिला का हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है.
पीड़िता की आपबीती: वहीं, पीड़िता ने अब मीडिया के सामने दु:ख बयां किया. महिला ने बताया कि उसकी शादी नवंबर 2022 में हुई थी. शादी के तीन महीने बाद ही उसके ससुराल वालों ने उससे दहेज की मांग शुरू कर दी थी. बेटी के जन्म देने के बाद तो टॉर्चर और बढ़ गया था. ससुराल वालों ने यहां तक कह दिया था कि यदि उसको तलाक चाहिए तो कोर्ट का खर्च भी उसे ही देना पड़ेगा.
महिला का आरोप है कि उसके पति योगेश कुमार ने 29 मार्च को बहाने से उसे घर बुलाया और फिर पेचकस और हथौड़ी से उस पर कई वार किए. आसपास के लोग महिला का शोर सुनकर उसके घर आए और उन्होंने ही दरवाजा तोड़कर उसकी जान बचाई.
पुलिस का बयान: इस पूरे मामले पर सीओ काशीपुर दीपक सिंह ने बताया कि आईटीआई थाना क्षेत्र में 30 मार्च को मुकदमा दर्ज हुआ है. प्रथम दृष्टया तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था, जिसमें विवेचना कर अग्रिम कार्रवाई की गई. डॉक्टरों के बयान लिए गए हैं. डॉक्टर ने जो मेडिकल बनाया है, उसका अवलोकन किया गया है. उसके आधार पर जो धाराएं थी उनमें वृद्धि की गई और वर्तमान में विवेचना की जा रही है. आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुका है.
पढ़ें---