ETV Bharat / bharat

सुधाकर कौन था, टॉप माओवादी नेता जो छत्तीसगढ़ में हुई मुठभेड़ में मारा गया - MAOIST LEADER KILLED

सुधाकर 40 साल से संगठन में सक्रिय था.

Chhattisgarh Encounter
टॉप माओवादी नेता मारा गया (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : June 5, 2025 at 7:32 PM IST

Updated : June 5, 2025 at 8:31 PM IST

4 Min Read

रायपुर: 5 जून, 2025 को सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में एक मुठभेड़ में सुधाकर को शीर्ष माओवादी नेता को मार गिराया. गौतम सुधाकर, जिसे सुधाकर, गौतम, आनंद, चंति बालकृष्ण रामाराजू और सोमन्ना जैसे उपनामों से भी जाना जाता था. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) का वरिष्ठ नेता था. सुधाकर ने केंद्रीय समिति के सदस्य के रूप में कार्य किया और उसे मध्य भारत में माओवादी आंदोलन के प्रमुख विचारकों और रणनीतिकारों में से एक माना जाता था. सुधाकर 40 से अधिक वर्षों से माओवादी आंदोलन में सक्रिय रहा.

कौन है सुधाकर ?

  • माओवादी आंदोलन का प्रमुख रणनीतिकार और विचारक.
  • प्रमुख माओवादी अभियानों की योजना बनाने में शामिल.
  • पूरा नाम नरसिम्हा चालम उर्फ गौतम उर्फ सुधाकर उर्फ आनंद उर्फ चंटी बालकृष्ण उर्फ रामाराजू उर्फ अरविंद उर्फ सोमन्ना था.
  • टॉप नक्सली लीडर सुधारकर की उम्र 67 साल थी.
  • नक्सली लीडर सुधाकर के पिता का नाम रामकृष्ण नायडू था.
  • मारा गया टॉप नक्सली लीडर सुधारकर आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी इलाके के चिंतलपुडी मंडल के ग्राम प्रगदावरम का रहने वाला था.
  • सुधाकर नक्सली संगठन में केंद्रीय समिति सदस्य, और प्रभारी (रिवोल्यूशनरी पॉलिटिकल स्कूल), सेंट्रल रीजनल ब्यूरो, भाकपा (माओवादी) था.
  • आदिवासी क्षेत्रों में माओवादी प्रभाव फैलाने और कार्यकर्ताओं को संगठित करने में अग्रणी भूमिका निभाई.
  • आंध्र प्रदेश के एलुरु जिले के चिंतलपुडी मंडल के प्रागदावरम के मूल निवासी सुधाकर ने सरकार के साथ 2004 की शांति वार्ता में भाग लिया था.
  • सुधाकर की मौत मई 2025 में सीपीआई (माओवादी) महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ ​​बसवराजू की हत्या के तुरंत बाद हुई है, जो क्षेत्र में माओवादी विद्रोह के लिए एक बड़ा झटका है. सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ स्थल से हथियार, विस्फोटक और माओवादी साहित्य बरामद किया है. पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि क्षेत्र में मौजूद अन्य माओवादी नेताओं को पकड़ने के लिए अभियान जारी है.

एनकाउंटर के बाद मौके से AK-47 बरामद: मुठभेड़ के बाद तलाशी अभियान के दौरान एक AK-47 राइफल के साथ साथ भारी मात्रा में विस्फोटक सामान और हथियार बरामद किया गया. बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में तलाशी अभियान के लिए STF, DRG और COBRA की संयुक्त टीम तैनात की गई थी. साल 2024 से लेकर 2025 में अब तक बस्तर रेंज में 403 माओवादी कैडरों के शव बरामद किए जा चुके हैं.

मुठभेड़ से जुड़ी बड़ी बातें

  • क्षेत्र में वरिष्ठ माओवादी कैडरों की मौजूदगी के संबंध में प्राप्त विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर 5 जून 2025 को जिला रिजर्व गार्ड (DRG), स्पेशल टास्क फोर्स (STF), और कोबरा (COBRA) के जवानों की एक संयुक्त टीम ने लक्षित अभियान चलाया.
  • विश्वसनीय खुफिया सूचनाओं में केंद्रीय समिति सदस्य सुधाकर, तेलंगाना राज्य समिति सदस्य बांदी प्रकाश, दंडकारण्य स्पेशल जोनल समिति सदस्य पप्पा राव और कुछ अन्य सशस्त्र माओवादी कैडरों की क्षेत्र में उपस्थिति की पुष्टि की गई थी.
  • मुठभेड़ स्थल से भागे हुए अन्य माओवादी कैडरों की तलाश के लिए क्षेत्र में तलाशी अभियान अभी भी जारी है.
  • अभियान के समाप्त होने और पूर्ण पुष्टि होने के बाद ही अन्य माओवादी कैडरों की हताहतों और बरामदगी से संबंधित विस्तृत जानकारी पुलिस साझा करेगी.
  • पुलिस ने कहा कि सुरक्षा बल क्षेत्र में शांति और विकास सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है, और शेष माओवादी कैडरों से अपील की है कि वे हिंसा छोड़कर मुख्यधारा से जुड़ें.
बीजापुर में मुठभेड़, 2 नक्सली ढेर, गंगालूर मुठभेड़ में मारे गए माओवादी की हुई पहचान
बीजापुर में मारे गए 15 लाख के इनामी नक्सली, प्लाटून नंबर 2 का कमांडर ढेर, शवों की पहचान पूरी
अबूझमाड़ नक्सल एनकाउंटर, नक्सली कमांडर बसवराजू और भूमिका के शव लेने तेलंगाना से पहुंचे परिजन
बीजापुर में नक्सली कमांडर वेल्ला वाचम ढेर, मारा गया माओवादी अंबेली ब्लास्ट में था शामिल

रायपुर: 5 जून, 2025 को सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में एक मुठभेड़ में सुधाकर को शीर्ष माओवादी नेता को मार गिराया. गौतम सुधाकर, जिसे सुधाकर, गौतम, आनंद, चंति बालकृष्ण रामाराजू और सोमन्ना जैसे उपनामों से भी जाना जाता था. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) का वरिष्ठ नेता था. सुधाकर ने केंद्रीय समिति के सदस्य के रूप में कार्य किया और उसे मध्य भारत में माओवादी आंदोलन के प्रमुख विचारकों और रणनीतिकारों में से एक माना जाता था. सुधाकर 40 से अधिक वर्षों से माओवादी आंदोलन में सक्रिय रहा.

कौन है सुधाकर ?

  • माओवादी आंदोलन का प्रमुख रणनीतिकार और विचारक.
  • प्रमुख माओवादी अभियानों की योजना बनाने में शामिल.
  • पूरा नाम नरसिम्हा चालम उर्फ गौतम उर्फ सुधाकर उर्फ आनंद उर्फ चंटी बालकृष्ण उर्फ रामाराजू उर्फ अरविंद उर्फ सोमन्ना था.
  • टॉप नक्सली लीडर सुधारकर की उम्र 67 साल थी.
  • नक्सली लीडर सुधाकर के पिता का नाम रामकृष्ण नायडू था.
  • मारा गया टॉप नक्सली लीडर सुधारकर आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी इलाके के चिंतलपुडी मंडल के ग्राम प्रगदावरम का रहने वाला था.
  • सुधाकर नक्सली संगठन में केंद्रीय समिति सदस्य, और प्रभारी (रिवोल्यूशनरी पॉलिटिकल स्कूल), सेंट्रल रीजनल ब्यूरो, भाकपा (माओवादी) था.
  • आदिवासी क्षेत्रों में माओवादी प्रभाव फैलाने और कार्यकर्ताओं को संगठित करने में अग्रणी भूमिका निभाई.
  • आंध्र प्रदेश के एलुरु जिले के चिंतलपुडी मंडल के प्रागदावरम के मूल निवासी सुधाकर ने सरकार के साथ 2004 की शांति वार्ता में भाग लिया था.
  • सुधाकर की मौत मई 2025 में सीपीआई (माओवादी) महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ ​​बसवराजू की हत्या के तुरंत बाद हुई है, जो क्षेत्र में माओवादी विद्रोह के लिए एक बड़ा झटका है. सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ स्थल से हथियार, विस्फोटक और माओवादी साहित्य बरामद किया है. पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि क्षेत्र में मौजूद अन्य माओवादी नेताओं को पकड़ने के लिए अभियान जारी है.

एनकाउंटर के बाद मौके से AK-47 बरामद: मुठभेड़ के बाद तलाशी अभियान के दौरान एक AK-47 राइफल के साथ साथ भारी मात्रा में विस्फोटक सामान और हथियार बरामद किया गया. बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में तलाशी अभियान के लिए STF, DRG और COBRA की संयुक्त टीम तैनात की गई थी. साल 2024 से लेकर 2025 में अब तक बस्तर रेंज में 403 माओवादी कैडरों के शव बरामद किए जा चुके हैं.

मुठभेड़ से जुड़ी बड़ी बातें

  • क्षेत्र में वरिष्ठ माओवादी कैडरों की मौजूदगी के संबंध में प्राप्त विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर 5 जून 2025 को जिला रिजर्व गार्ड (DRG), स्पेशल टास्क फोर्स (STF), और कोबरा (COBRA) के जवानों की एक संयुक्त टीम ने लक्षित अभियान चलाया.
  • विश्वसनीय खुफिया सूचनाओं में केंद्रीय समिति सदस्य सुधाकर, तेलंगाना राज्य समिति सदस्य बांदी प्रकाश, दंडकारण्य स्पेशल जोनल समिति सदस्य पप्पा राव और कुछ अन्य सशस्त्र माओवादी कैडरों की क्षेत्र में उपस्थिति की पुष्टि की गई थी.
  • मुठभेड़ स्थल से भागे हुए अन्य माओवादी कैडरों की तलाश के लिए क्षेत्र में तलाशी अभियान अभी भी जारी है.
  • अभियान के समाप्त होने और पूर्ण पुष्टि होने के बाद ही अन्य माओवादी कैडरों की हताहतों और बरामदगी से संबंधित विस्तृत जानकारी पुलिस साझा करेगी.
  • पुलिस ने कहा कि सुरक्षा बल क्षेत्र में शांति और विकास सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है, और शेष माओवादी कैडरों से अपील की है कि वे हिंसा छोड़कर मुख्यधारा से जुड़ें.
बीजापुर में मुठभेड़, 2 नक्सली ढेर, गंगालूर मुठभेड़ में मारे गए माओवादी की हुई पहचान
बीजापुर में मारे गए 15 लाख के इनामी नक्सली, प्लाटून नंबर 2 का कमांडर ढेर, शवों की पहचान पूरी
अबूझमाड़ नक्सल एनकाउंटर, नक्सली कमांडर बसवराजू और भूमिका के शव लेने तेलंगाना से पहुंचे परिजन
बीजापुर में नक्सली कमांडर वेल्ला वाचम ढेर, मारा गया माओवादी अंबेली ब्लास्ट में था शामिल
Last Updated : June 5, 2025 at 8:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.