मंगलुरु: कर्नाटक के मंगलुरु में पश्चिम बंगाल की 20 वर्षीय कामकाजी लड़की के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया गया. मंगलुरु सिटी पुलिस कमिश्नर अनुपम अग्रवाल ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान ऑटो चालक मुल्किया प्रभुराज (38) और उसके दोस्तों मिथुन (37) और मनीष (30) के रूप में हुई है.
पुलिस आयुक्त ने बताया कि केरल के एक प्लाईवुड कारखाने में काम करने वाली पश्चिम बंगाल के कूचबिहार की मूल निवासी युवती 16 अप्रैल को एक परिचित युवक के साथ नौकरी की तलाश में मंगलुरु आई थी. मंगलुरु में युवती और युवक के बीच झगड़ा हुआ. इस दौरान युवक ने युवती का मोबाइल फोन क्षतिग्रस्त कर दिया. बाद में, अकेली युवती ने ऑटो ड्राइवर मुल्किया प्रभुराज से मुलाकात की और अपना मोबाइल ठीक करवाया. इस दौरान युवती और ऑटो चालक में दोस्ती हो गई. बाद में, उसने पश्चिम बंगाल जाने का फैसला किया और प्रभुराज युवती को रेलवे स्टेशन पर छोड़ने आया. मिथुन और मनीष रेलवे स्टेशन के पास ऑटो में सवार हुए.
ऑटो ड्राइवर ने नशीला पदार्थ देकर बेहोश किया
युवती ने आरोप लगाया कि ऑटो ड्राइवर ने उसे नशीला पदार्थ दिया, जिसके बाद वह बेहोश हो गई. जब उसे होश आया तो वह ऑटो चालक समेत तीन लोगों के साथ कार में थी. युवती ने बताया कि जब वह चिल्लाई तो वे उसे सड़क किनारे छोड़कर चले गए. बाद में जब वह पास के एक घर में गई तो वहां के लोग उसे पुलिस हेल्पलाइन (112) पर ले गए. पुलिस अधिकारी उसे तुरंत थाने ले गए. उस समय वह नशे की हालत में थे, इसलिए अधिकारी उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए.
युवती ने शिकायत की है कि उसे संदेह है कि बेहोशी की हालत में उसके साथ दुष्कर्म किया गया है.
अधिकारी ने बताया कि उल्लाल पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत अपराध संख्या 51/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें- कर्नाटक के लॉरी मालिकों ने राज्यव्यापी हड़ताल वापस ली, सरकार के साथ वार्ता सफल रही