नई दिल्ली: दक्षिण-पश्चिम मानसून आज केरल में दस्तक दे चुका है. इस बार सामान्य से 8 दिन पहले मॉनसून पहुंचा. भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों और किसानों के लिए ये बड़ी खुशखबरी है. हालांकि देश के कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है. जबकि राजस्थान समेत कई अन्य राज्यों में लू का कहर जारी है.
मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मानसून शनिवार को केरल में प्रवेश कर गया. मॉनसून एक जून के आसपास केरल में पहुंचता है लेकिन इस बार 8 दिन पहले केरल में दस्तक दे चुका है. बता दें कि पूर्वोत्तर और दक्षिणी राज्यों में बारिश के चलते पहले से ही जनजीवन अस्त-व्यस्त है.
Southwest Monsoon has set in over Kerala today, the 24th May, 2025, against the normal date of 1st June. Thus, southwest monsoon has set in over Kerala 8 days before the normal date: IMD pic.twitter.com/sstbHe0TnM
— ANI (@ANI) May 24, 2025
वर्ष - केरल में मॉनसून दस्तक का वर्षवार व्यौरा
2009 23 मई
2010 31 मई
2011 29 मई
2012 05 जून
2013 1जून
2014 6 जून
2015 5 जून
2016 8 जून
2017 30 मई
2018 29 मई
2019 8 जून
2020 1 जून
2021 3 जून
2022 29 मई
2023 8 जून
2024 30 मई
मॉनसून का दैनिक जीवन के साथ खेती- बाड़ी पर बड़ा गहरा प्रभाव पड़ता है. भारत में मॉनसून का बहुत अधिक महत्व है क्योंकि बहुत सारे किसान अभी भी सिंचाई के लिए बारिश पर निर्भर हैं. मॉनसून देश के मौसम के पैटर्न को आकार देता है और कई क्षेत्रों को प्रभावित करता है.
Southwest Monsoon has set in over Kerala, today, 24th May against the normal date of 1st June. pic.twitter.com/wb0G0Bra2t
— ANI (@ANI) May 24, 2025
मॉनसून दो प्रकार के होते हैं. इसमें एक दक्षिण-पश्चिम मानसून और दूसरा पूर्वोत्तर मॉनसून होता है. दक्षिण-पश्चिम मानसून आमतौर पर जून में शुरू होता है जो हिंद महासागर से नमी वाली हवा लाता है और सितंबर तक जारी रहता है. वहीं पूर्वोत्तर मानसून दक्षिण-पूर्वी भारत को प्रभावित करता है. ये अक्टूबर से दिसंबर के बीच सक्रिय होता है.