नई दिल्ली: मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर, यूपी, बिहार, राजस्थान, मध्य महाराष्ट्र, असम, मेघालय, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, केरल समेत कई अन्य राज्यों के अलग-अलग हिस्सों में आज से लेकर अगले एक दो दिनों के दौरान भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. इस दौरान कुछ जगहों पर आंधी, चमक और बिजली गिरने की भी आशंका है. बता दें कि देश के कई राज्यों में पहले से ही घनघोर बारिश जारी है.
आईएमडी के अनुसार उत्तर-पश्चिम भारत, मध्य प्रदेश, गुजरात, गोवा में अलग-अलग स्थानों पर आज से लेकर अगले दो तीन दिनों के दौरान सामान्य से भारी वर्षा होने की संभावना है. अगले 3 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश जारी रहने के आसार हैं.
पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम का हाल
#WATCH | Udhampur, J&K: Rainfall revives the hope for paddy in farmers in Chanthal village. pic.twitter.com/sNPr3AKo9O
— ANI (@ANI) June 23, 2025
मौसम पूर्वानुमान और चेतावनियां
पूर्वी और मध्य भारत
पश्चिमी मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर 23 और 24 जून को अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है. पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाके, बिहार, झारखंड में अगले एक दो दिनों के दौरान बारिश होने का अनुमान है.
पश्चिम भारत
मध्य महाराष्ट्र, गुजरात, कोंकण और गोवा में अलग-अलग स्थानों पर सामान्य से भारी से बारिश होने की संभावना है.
उत्तर-पश्चिम भारत
Light to moderate rain occurred over Jammu, Himachal Pradesh, Punjab, Uttarakhand, Uttar Pradesh, Rajasthan, Madhya Pradesh, Gujarat state, Konkan & Goa, Madhya Maharashtra, Marathwada, Vidarbha, Chhattisgarh, Jharkhand, Bihar, West Bengal, Meghalaya, Manipur,....
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 22, 2025
(1/2) pic.twitter.com/hXkBHbkiFp
पूर्वोत्तर भारत
पूर्वोत्तर राज्यों में शामिल असम, मेघालय अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर में अलग-अलग जगहों पर आज भारी बारिश होने का अनुमान है. इनमें से अलग-अलग स्थानों बारिश के साथ आंधी, बिजली गिरने की भी संभावना है.
दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत
दक्षिणी राज्य तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, केरल, तटीय कर्नाटक और महाराष्ट्र में अलग-अलग स्थानों पर अगले एक दो दिनों के दौरान सामान्य से भारी बारिश होने के आसार हैं.
अधिकतम तापमान पूर्वानुमान
Significant rainfall recorded (in cm) (from 0830 hours IST of 22.06.2025 to 0530 hours IST of 23.06.2025):
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 23, 2025
West Madhya Pradesh: Guna (dist Guna) 13, Gwalior (dist Gwalior) 3;
Jharkhand: Ranchi AP (dist Ranchi) 10;
Coastal Karnataka: Mangalore (dist Dakshina Kannada) 7;
(1/3) pic.twitter.com/PLBmsr7YUx
गर्मी और आर्द्र स्थितियों की चेतावनी
तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम,रायलसीमा के अलग-अलग इलाकों में अगले एक दो दिनों के दौरान गर्म और आर्द्र स्थितियों की संभावना है.