ETV Bharat / bharat

पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें आज के मौसम का हाल - AAJ KA MAUSAM

मॉनसून तकरीबन पूरे देश में पहुंच चुका है. मौसम विभाग ने आज कुछ जगहों पर भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.

AAJ KA MAUSAM
मौसम विभाग ने आज कई राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया (प्रतीकात्मक फोटो) (IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : June 23, 2025 at 7:34 AM IST

Updated : June 23, 2025 at 4:03 PM IST

3 Min Read

नई दिल्ली: मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर, यूपी, बिहार, राजस्थान, मध्य महाराष्ट्र, असम, मेघालय, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, केरल समेत कई अन्य राज्यों के अलग-अलग हिस्सों में आज से लेकर अगले एक दो दिनों के दौरान भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. इस दौरान कुछ जगहों पर आंधी, चमक और बिजली गिरने की भी आशंका है. बता दें कि देश के कई राज्यों में पहले से ही घनघोर बारिश जारी है.

आईएमडी के अनुसार उत्तर-पश्चिम भारत, मध्य प्रदेश, गुजरात, गोवा में अलग-अलग स्थानों पर आज से लेकर अगले दो तीन दिनों के दौरान सामान्य से भारी वर्षा होने की संभावना है. अगले 3 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश जारी रहने के आसार हैं.

पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम का हाल

पूर्वी मध्य प्रदेश, गुजरात, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की गई. असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल में गंगा के मैदानी भाग, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, कोंकण, गोवा, तटीय कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हुई.

मौसम पूर्वानुमान और चेतावनियां

पूर्वी और मध्य भारत
पश्चिमी मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर 23 और 24 जून को अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है. पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाके, बिहार, झारखंड में अगले एक दो दिनों के दौरान बारिश होने का अनुमान है.

पश्चिम भारत
मध्य महाराष्ट्र, गुजरात, कोंकण और गोवा में अलग-अलग स्थानों पर सामान्य से भारी से बारिश होने की संभावना है.

उत्तर-पश्चिम भारत

जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान में अगले एक दो दिनों के दौरान अलग-अलग स्थानों भारी बारिश होने के आसार हैं. इस दौरान इनमें से कुछ जगहों पर बिजली चमकने और तेज हवा चलने का भी अनुमान है.

पूर्वोत्तर भारत
पूर्वोत्तर राज्यों में शामिल असम, मेघालय अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर में अलग-अलग जगहों पर आज भारी बारिश होने का अनुमान है. इनमें से अलग-अलग स्थानों बारिश के साथ आंधी, बिजली गिरने की भी संभावना है.

दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत
दक्षिणी राज्य तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, केरल, तटीय कर्नाटक और महाराष्ट्र में अलग-अलग स्थानों पर अगले एक दो दिनों के दौरान सामान्य से भारी बारिश होने के आसार हैं.

अधिकतम तापमान पूर्वानुमान

पूरे देश में अधिकतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.

गर्मी और आर्द्र स्थितियों की चेतावनी
तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम,रायलसीमा के अलग-अलग इलाकों में अगले एक दो दिनों के दौरान गर्म और आर्द्र स्थितियों की संभावना है.

ये भी पढ़ें- मॉनसून ने पकड़ी रफ्तार, आज इन राज्यों में भारी बारिश के आसार, जानिए आज के मौसम का हाल - AAJ KA MAUSAM

नई दिल्ली: मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर, यूपी, बिहार, राजस्थान, मध्य महाराष्ट्र, असम, मेघालय, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, केरल समेत कई अन्य राज्यों के अलग-अलग हिस्सों में आज से लेकर अगले एक दो दिनों के दौरान भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. इस दौरान कुछ जगहों पर आंधी, चमक और बिजली गिरने की भी आशंका है. बता दें कि देश के कई राज्यों में पहले से ही घनघोर बारिश जारी है.

आईएमडी के अनुसार उत्तर-पश्चिम भारत, मध्य प्रदेश, गुजरात, गोवा में अलग-अलग स्थानों पर आज से लेकर अगले दो तीन दिनों के दौरान सामान्य से भारी वर्षा होने की संभावना है. अगले 3 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश जारी रहने के आसार हैं.

पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम का हाल

पूर्वी मध्य प्रदेश, गुजरात, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की गई. असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल में गंगा के मैदानी भाग, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, कोंकण, गोवा, तटीय कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हुई.

मौसम पूर्वानुमान और चेतावनियां

पूर्वी और मध्य भारत
पश्चिमी मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर 23 और 24 जून को अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है. पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाके, बिहार, झारखंड में अगले एक दो दिनों के दौरान बारिश होने का अनुमान है.

पश्चिम भारत
मध्य महाराष्ट्र, गुजरात, कोंकण और गोवा में अलग-अलग स्थानों पर सामान्य से भारी से बारिश होने की संभावना है.

उत्तर-पश्चिम भारत

जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान में अगले एक दो दिनों के दौरान अलग-अलग स्थानों भारी बारिश होने के आसार हैं. इस दौरान इनमें से कुछ जगहों पर बिजली चमकने और तेज हवा चलने का भी अनुमान है.

पूर्वोत्तर भारत
पूर्वोत्तर राज्यों में शामिल असम, मेघालय अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर में अलग-अलग जगहों पर आज भारी बारिश होने का अनुमान है. इनमें से अलग-अलग स्थानों बारिश के साथ आंधी, बिजली गिरने की भी संभावना है.

दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत
दक्षिणी राज्य तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, केरल, तटीय कर्नाटक और महाराष्ट्र में अलग-अलग स्थानों पर अगले एक दो दिनों के दौरान सामान्य से भारी बारिश होने के आसार हैं.

अधिकतम तापमान पूर्वानुमान

पूरे देश में अधिकतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.

गर्मी और आर्द्र स्थितियों की चेतावनी
तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम,रायलसीमा के अलग-अलग इलाकों में अगले एक दो दिनों के दौरान गर्म और आर्द्र स्थितियों की संभावना है.

ये भी पढ़ें- मॉनसून ने पकड़ी रफ्तार, आज इन राज्यों में भारी बारिश के आसार, जानिए आज के मौसम का हाल - AAJ KA MAUSAM
Last Updated : June 23, 2025 at 4:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.