हैदराबाद: कृषि मंत्रालय ने हाल ही में पूरे देश में विकसित कृषि संकल्प अभियान (वीकेएसए) शुरू किया है. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने एनडीए सरकार के 11 साल पूरे होने पर केंद्र की उपलब्धियों को गिनाया. मंत्री ने कहा कि, मोदी सरकार अन्नदाताओं के साथ-साथ सबका साथ सबका विकास करने के सिद्धांत पर चल रही है.
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ तेलंगाना दौरे के क्रम में ईटीवी भारत से खास बातचीत में भगीरथ चौधरी ने कहा कि, जो किसानों के लिए अभी तक नहीं हो पाया था उन्हें मोदी सरकार उन्नत कृषि की सुविधा उपलब्ध करवा रही है. भगीरथ चौधरी ने कहा कि राज्यों को केंद्र की योजनाओं में साथ देना चाहिए.
साथ ही राहुल गांधी के महाराष्ट्र पर दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि, उन्हें (राहुल गांधी) को संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाने की आदत है और चुनी हुई सरकार पर सवाल उठाना जनता की अवमानना है. कृषि राज्य मंत्री भगीरथ चौधरी ने आगे कहा कि 11 साल से देश के किसानों को लगातार मोदी सरकार उनकी आय को बढ़ाने का काम कर रही है. इस उन्नत कृषि योजना के कारण आज किसान अच्छी तकनीक का इस्तेमाल कर अपनी आय बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं.
इस सवाल पर कि, आज केंद्र सरकार के 11 साल हो रहे हैं, ऐसे में क्या सभी किसान खुश हैं.. क्या जो किसान नाराज थे उनकी नाराजगी दूर हो गई. इस सवाल का जवाब देते हुए भगीरथ चौधरी ने कहा कि, सरकार पूरी कोशिश कर रही कि, हमारे अन्नदाता खुश रहे और योजना का लाभ सबको मिल पाए. इसलिए हम और हमारे वैज्ञानिक हर राज्य का टूर कर रहे हैं.
इस सवाल पर कि, क्या इसमें राज्यों का सहयोग है. उन्होंने कहा कि, राज्यों के साथ सहयोग करने की केंद्र की कोशिश है, क्योंकि यह सवाल अन्नदाताओं का है और यह सभी से जुड़ा हुआ है. राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव को 'फिक्सिंग मैच' बताया है. इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का खुद का जनाधार खत्म हो चुका है इसलिए वह केंद्र सरकार पर सवाल और चुनाव आयोग पर उंगली उठा रहे हैं.
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने मंत्रालय के विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत राज्यों का दौरा कर रहे हैं, जो 29 मई से 12 जून तक चलेगा. इसी के तहत केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सोमवार को तेलंगाना में वीकेएसए कार्यक्रम स्थलों का दौरा किया. उनके साथ केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: कृषि मंत्री शिवराज चौहान ने बताया फॉर्मूला, AI और स्मार्ट फॉर्मिंग से बदलेगी किसानों की तकदीर