ETV Bharat / bharat

विश्व हिंदू परिषद ने की मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने की मांग, कानून का मसौदा तैयार, सरकार से हो रही बात - DEMAND TO FREE TEMPLES

विश्व हिंदू परिषद ने मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने की मांग की है. इसके लिए कानून का मसौदा तैयार कर लिया गया है.

VHP General Secretary Milind Parande
प्रेस वार्ता करते विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : April 8, 2025 at 4:44 PM IST

3 Min Read

रांची: विश्व हिंदू परिषद ने देश के सभी मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने की मांग की है. झारखंड के दौरे पर आए विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे ने रांची में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि चर्च और मस्जिद की तरह मंदिरों को भी मुक्त करने की जरूरत है. इसके लिए विश्व हिंदू परिषद ने कानून का मसौदा तैयार कर लिया है और केंद्र व राज्य सरकारों से बात कर रही है.

उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत हाल ही में आंध्र प्रदेश से की गई है, जहां विधायक-सांसदों को कानून का मसौदा दिया गया है. आम लोगों को भी इस विषय पर मानसिक रूप से तैयार करना होगा.

उन्होंने विहिप के देशव्यापी कार्यक्रमों और अभियानों पर प्रकाश डाला और कहा कि विहिप ने हिंदू मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने के लिए देशव्यापी अभियान शुरू किया है, इसी क्रम में विजयवाड़ा में बड़ी जनसभा का आयोजन किया गया, इस वर्ष देश के अन्य हिस्सों में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसके साथ ही देश की विभिन्न राज्य सरकारों, विधायकों, सांसदों आदि से मिलकर इस संबंध में कानून लाने की दिशा में भी काम किया जा रहा है.

हर हिंदू परिवार में हो 2-3 बच्चे, धर्मांतरण भी बड़ी समस्या- मिलिंद परांडे

विश्व हिंदू परिषद ने हर हिंदू परिवार में 2-3 बच्चे रखने का आह्वान करते हुए जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया है. धर्मांतरण पर चिंता जताते हुए मिलिंद परांडे ने कहा कि झारखंड में ईसाई मिशनरियों के माध्यम से धर्मांतरण बहुत तेजी से किया जा रहा है. आए दिन मुस्लिम समुदाय द्वारा लव जिहाद देखने को मिल रहा है. राज्य की सीमा पर म्यांमार और बांग्लादेश से मुस्लिम घुसपैठ और हिंदुओं की आबादी में कमी देश की हिंदू आबादी के असंतुलन के चार प्रमुख कारण हैं. हमें इन चार चीजों पर विशेष रूप से काम करने की जरूरत है.

एक सवाल के जवाब में मिलिंद परांडे ने घुसपैठ और धर्मांतरण की समस्या पर चिंता जताते हुए कहा कि साहिबगंज और पाकुड़ जैसे जिलों में बड़े पैमाने पर मुस्लिम घुसपैठ हुई है. इसी तरह सिमडेगा जैसे कई जिलों में ईसाई मिशनरियों ने बड़े पैमाने पर धर्मांतरण किया है. गौ तस्करी, लव जिहाद, घुसपैठ आदि चिंता के विषय हैं. विहिप इन मुद्दों के समाधान के लिए जागरूकता फैलाने का काम कर रही है.

रांची: विश्व हिंदू परिषद ने देश के सभी मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने की मांग की है. झारखंड के दौरे पर आए विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे ने रांची में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि चर्च और मस्जिद की तरह मंदिरों को भी मुक्त करने की जरूरत है. इसके लिए विश्व हिंदू परिषद ने कानून का मसौदा तैयार कर लिया है और केंद्र व राज्य सरकारों से बात कर रही है.

उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत हाल ही में आंध्र प्रदेश से की गई है, जहां विधायक-सांसदों को कानून का मसौदा दिया गया है. आम लोगों को भी इस विषय पर मानसिक रूप से तैयार करना होगा.

उन्होंने विहिप के देशव्यापी कार्यक्रमों और अभियानों पर प्रकाश डाला और कहा कि विहिप ने हिंदू मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने के लिए देशव्यापी अभियान शुरू किया है, इसी क्रम में विजयवाड़ा में बड़ी जनसभा का आयोजन किया गया, इस वर्ष देश के अन्य हिस्सों में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसके साथ ही देश की विभिन्न राज्य सरकारों, विधायकों, सांसदों आदि से मिलकर इस संबंध में कानून लाने की दिशा में भी काम किया जा रहा है.

हर हिंदू परिवार में हो 2-3 बच्चे, धर्मांतरण भी बड़ी समस्या- मिलिंद परांडे

विश्व हिंदू परिषद ने हर हिंदू परिवार में 2-3 बच्चे रखने का आह्वान करते हुए जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया है. धर्मांतरण पर चिंता जताते हुए मिलिंद परांडे ने कहा कि झारखंड में ईसाई मिशनरियों के माध्यम से धर्मांतरण बहुत तेजी से किया जा रहा है. आए दिन मुस्लिम समुदाय द्वारा लव जिहाद देखने को मिल रहा है. राज्य की सीमा पर म्यांमार और बांग्लादेश से मुस्लिम घुसपैठ और हिंदुओं की आबादी में कमी देश की हिंदू आबादी के असंतुलन के चार प्रमुख कारण हैं. हमें इन चार चीजों पर विशेष रूप से काम करने की जरूरत है.

एक सवाल के जवाब में मिलिंद परांडे ने घुसपैठ और धर्मांतरण की समस्या पर चिंता जताते हुए कहा कि साहिबगंज और पाकुड़ जैसे जिलों में बड़े पैमाने पर मुस्लिम घुसपैठ हुई है. इसी तरह सिमडेगा जैसे कई जिलों में ईसाई मिशनरियों ने बड़े पैमाने पर धर्मांतरण किया है. गौ तस्करी, लव जिहाद, घुसपैठ आदि चिंता के विषय हैं. विहिप इन मुद्दों के समाधान के लिए जागरूकता फैलाने का काम कर रही है.

उन्होंने कहा कि विदेशी और नास्तिक लोग झारखंड के हिंदुओं और आदिवासियों की जमीन लूट रहे हैं और आदिवासी समुदाय की बेटियों से शादी करके राजनीतिक भागीदारी बढ़ाने की साजिश भी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

खूंटी में विहिप व बजरंग दल ने निकाला मशाल जुलूस, हाथों में मशाल व तख्तियां लेकर की नारेबाजी

वैष्णो देवी तीर्थयात्रियों पर आतंकी हमले पर विश्व हिंदू परिषद ने जताई नाराजगी, बताया पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन का हाथ

अल्लाह के नाम पर दी गई संपत्ति का सही इस्तेमाल होना चाहिए: VHP प्रमुख आलोक कुमार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.