हैदराबाद: हर कोई चाहता है वह अमीर बने. समाज में उसका रुतबा हो, धन-धौलत हो, लेकिन सभी की यह मंशा पूरी नहीं होती. कोई शख्स थोड़ी मेहनत करके अपने सपने पूरे कर लेता है तो वहीं कोई जीवनभर मेहनत करता रहता है. आज इसी सिलसिले में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जो आपकी तरक्की की राह में बाधा बन रही अड़चनों को हटाएगा और आपको धनवान बनने से कोई रोक नहीं पाएगा.
लखनऊ के ज्योतिषाचार्य डॉ. उमाशंकर मिश्र के अनुसार हर दिशा कुछ न कुछ प्रभाव डालती है. वहीं, कहा जाता है कि घर की दक्षिण दिशा में अगर कुछ चीजों को रखा जाए तो वह अपना चमत्कारिक प्रभाव छोड़ती है और इसे शुभ भी माना जाता है. इन चीजों को रखने से घर में बरकत आती है और शख्स के पास बेशुमार धन आने लगता है. वह अपने जीवन में खूब तरक्की भी करता है.
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि वास्तु-शास्त्र में घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा का खासा महत्व है. इस दिशा में अगर झाड़ू रखा जाए तो यह शुभ होता है. उन्होंने कहा कि झाड़ू धन की अधिष्ठात्री देवी मां लक्ष्मी के बेहद प्रिय है. अगर इस दिशा में झाड़ू रखा जाए तो मां लक्ष्मी की कृपा मिलेगी और धन-संपदा आएगा. मां लक्ष्मी की प्रिय वस्तुओं को अगर घर में सही दिशा में रखा जाए तो दरिद्रता नहीं आती है और कभी भी पैसे की कमी नहीं रहती.
डॉ. उमाशंकर मिश्र ने जानकारी दी कि अगर दक्षिण-पश्चिम दिशा में जातक सोना-चांदी के साथ-साथ धन भी रख सकते हैं. ऐसा करने से लक्ष्मी माता की असीम कृपा मिलेगी और धन-धान्य की कभी भी कमी नहीं रहेगी. उन्होंने कहा कि रात में सोते समय अगर सिर दक्षिण दिशा में हो तो बेहद शुभ होता है. ऐसा करने से घर में खुशहाली आती है और सुख-शांति बनी रहती है. जीवन में चली आ रही परेशानियां भी कम होने लगती हैं. ज्योतिषाचार्य ने कहा कि एक बात का ध्यान रहे कि सिर कभी भी उत्तर दिशा में ना हो वरना परिणाम उल्टे हो जाएंगे.