ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल की हिंसा को सीएम धामी ने बताया गुंडागर्दी, बोले- जो जमीन लूटी गई हैं, उनकी छूटने की बारी आ गई - WEST BENGAL VIOLENCE

डॉ बीआर अंबेडकर जयंती के मौके पर हरिद्वार पहुंचे सीएम धामी. पश्चिम बंगाल में हिंसा पर दी प्रतिक्रिया.

uttarakhand-
सीएम पुष्कर सिंह धामी. (@pushkardhami)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : April 14, 2025 at 1:37 PM IST

Updated : April 14, 2025 at 2:34 PM IST

2 Min Read

हरिद्वार: वक्फ संशोधन कानून के विरोध में पश्चिम बंगाल के कई जिलों में हिंसा हुई है, जिसमें कई लोगों के मारे जाने की भी खबर है. अब इस मामले में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी बयान आया है. सीएम धामी ने पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा को सरासर गुंडागर्दी बताया है. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं की निंदा की जानी चाहिए.

सीएम धामी ने कहा कि वक्फ के नाम पर जो जमीनें लूटी गई हैं या पर जिन पर बदमाशों ने कब्जा किया था, उनकी छूटने की बारी आ गई है. इसलिए इस तरह की हिंसा की जा रही है. देश के लोग इस तरह की घटनाओं को किसी भी कीमत पर सहन नहीं करेंगे. इस तरह की घटनाओं की जितनी भी निंदा की जाए वो बहुत कम है. इस तरह की हिंसा करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

पश्चिम बंगाल की हिंसा को सीएम धामी ने बताया गुंडागर्दी (ETV Bharat)

वहीं कई विपक्षी दल और संगठन भी वक्फ बिल के खिलाफ सड़कों पर उतरे हुए हैं, इस सवाल का भी सीएम धामी ने जवाब दिया.

वक्फ बिल देश के हित में लाया गया है, वो जमीन जो आज बिना किसी कानून के कहीं न कहीं कब्जाई गई थी, उनको छूटना है और पक्का छूटेगी भी.

-पुष्कर सिंह धामी, सीएम, उत्तराखंड-

सीएम धामी ने ये सभी बयान हरिद्वार में दिए हैं. दरअसल, सीएम धामी हरिद्वार में डॉ बीआर अंबेडकर महामंच की ओर से आयोजित समान नागरिकता संहिता आभार सम्मेलन कार्यक्रम में प्रतिभाग करने पहुंचे थे. इस दौरान सीएम धामी ने सबसे पहले डॉ बीआर अंबेडकर को याद किया और देशवासियों को अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं दी.

बाबा साहेब ने ऐसा संविधान बनाकर दिया है, जिसमें सबको सम्मान के साथ बराबरी से जीने का अधिकार मिला. जो काम बाबा साहेब की सोच में थे, और जिनका उन्होंने संविधान में प्रावधान किया था, उन सपनों को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार साकार कर रही है.-
पुष्कर सिंह धामी, सीएम, उत्तराखंड-

बाबा साहब ने संविधान में अनुच्छेद 44 में जो समान नागरिकता का प्रावधान किया था, उसकी शुरुआत देवभूमि उत्तराखंड में यूसीसी (समान नागरिक संहिता) कानून से हो गई है. उत्तराखंड में यूसीसी कानून बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि है.

पढ़ें---

हरिद्वार: वक्फ संशोधन कानून के विरोध में पश्चिम बंगाल के कई जिलों में हिंसा हुई है, जिसमें कई लोगों के मारे जाने की भी खबर है. अब इस मामले में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी बयान आया है. सीएम धामी ने पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा को सरासर गुंडागर्दी बताया है. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं की निंदा की जानी चाहिए.

सीएम धामी ने कहा कि वक्फ के नाम पर जो जमीनें लूटी गई हैं या पर जिन पर बदमाशों ने कब्जा किया था, उनकी छूटने की बारी आ गई है. इसलिए इस तरह की हिंसा की जा रही है. देश के लोग इस तरह की घटनाओं को किसी भी कीमत पर सहन नहीं करेंगे. इस तरह की घटनाओं की जितनी भी निंदा की जाए वो बहुत कम है. इस तरह की हिंसा करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

पश्चिम बंगाल की हिंसा को सीएम धामी ने बताया गुंडागर्दी (ETV Bharat)

वहीं कई विपक्षी दल और संगठन भी वक्फ बिल के खिलाफ सड़कों पर उतरे हुए हैं, इस सवाल का भी सीएम धामी ने जवाब दिया.

वक्फ बिल देश के हित में लाया गया है, वो जमीन जो आज बिना किसी कानून के कहीं न कहीं कब्जाई गई थी, उनको छूटना है और पक्का छूटेगी भी.

-पुष्कर सिंह धामी, सीएम, उत्तराखंड-

सीएम धामी ने ये सभी बयान हरिद्वार में दिए हैं. दरअसल, सीएम धामी हरिद्वार में डॉ बीआर अंबेडकर महामंच की ओर से आयोजित समान नागरिकता संहिता आभार सम्मेलन कार्यक्रम में प्रतिभाग करने पहुंचे थे. इस दौरान सीएम धामी ने सबसे पहले डॉ बीआर अंबेडकर को याद किया और देशवासियों को अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं दी.

बाबा साहेब ने ऐसा संविधान बनाकर दिया है, जिसमें सबको सम्मान के साथ बराबरी से जीने का अधिकार मिला. जो काम बाबा साहेब की सोच में थे, और जिनका उन्होंने संविधान में प्रावधान किया था, उन सपनों को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार साकार कर रही है.-
पुष्कर सिंह धामी, सीएम, उत्तराखंड-

बाबा साहब ने संविधान में अनुच्छेद 44 में जो समान नागरिकता का प्रावधान किया था, उसकी शुरुआत देवभूमि उत्तराखंड में यूसीसी (समान नागरिक संहिता) कानून से हो गई है. उत्तराखंड में यूसीसी कानून बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि है.

पढ़ें---

Last Updated : April 14, 2025 at 2:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.