हरिद्वार: वक्फ संशोधन कानून के विरोध में पश्चिम बंगाल के कई जिलों में हिंसा हुई है, जिसमें कई लोगों के मारे जाने की भी खबर है. अब इस मामले में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी बयान आया है. सीएम धामी ने पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा को सरासर गुंडागर्दी बताया है. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं की निंदा की जानी चाहिए.
सीएम धामी ने कहा कि वक्फ के नाम पर जो जमीनें लूटी गई हैं या पर जिन पर बदमाशों ने कब्जा किया था, उनकी छूटने की बारी आ गई है. इसलिए इस तरह की हिंसा की जा रही है. देश के लोग इस तरह की घटनाओं को किसी भी कीमत पर सहन नहीं करेंगे. इस तरह की घटनाओं की जितनी भी निंदा की जाए वो बहुत कम है. इस तरह की हिंसा करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
वहीं कई विपक्षी दल और संगठन भी वक्फ बिल के खिलाफ सड़कों पर उतरे हुए हैं, इस सवाल का भी सीएम धामी ने जवाब दिया.
शासकीय आवास पर संविधान निर्माता और सामाजिक न्याय के अग्रदूत ‘भारत रत्न’ डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। बाबा साहेब के आदर्श हम सभी को समानता, न्याय और समरसता की दिशा में कार्य करने की प्रेरणा देते रहेंगे। pic.twitter.com/Dc4RF7Gbmi
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) April 14, 2025
वक्फ बिल देश के हित में लाया गया है, वो जमीन जो आज बिना किसी कानून के कहीं न कहीं कब्जाई गई थी, उनको छूटना है और पक्का छूटेगी भी.
-पुष्कर सिंह धामी, सीएम, उत्तराखंड-
सीएम धामी ने ये सभी बयान हरिद्वार में दिए हैं. दरअसल, सीएम धामी हरिद्वार में डॉ बीआर अंबेडकर महामंच की ओर से आयोजित समान नागरिकता संहिता आभार सम्मेलन कार्यक्रम में प्रतिभाग करने पहुंचे थे. इस दौरान सीएम धामी ने सबसे पहले डॉ बीआर अंबेडकर को याद किया और देशवासियों को अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं दी.
LIVE: हरिद्वार में डॉ० बी०आर० अम्बेडकर महामंच द्वारा आयोजित 'समान नागरिक संहिता-आभार सम्मेलन'#AmbedkarJayanti
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) April 14, 2025
https://t.co/I7Xh9enjc0
यह विशाल जनसमुद्र बाबा साहेब के सपनों को साकार करते हुए हमारी सरकार द्वारा प्रदेश में लागू की गई ‘समान नागरिक संहिता’ पर जनविश्वास की मुहर है। साथ ही तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों पर करारा प्रहार भी है।#AmbedkarJayanti pic.twitter.com/3mfNrEnYok
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) April 14, 2025
बाबा साहेब ने ऐसा संविधान बनाकर दिया है, जिसमें सबको सम्मान के साथ बराबरी से जीने का अधिकार मिला. जो काम बाबा साहेब की सोच में थे, और जिनका उन्होंने संविधान में प्रावधान किया था, उन सपनों को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार साकार कर रही है.-
पुष्कर सिंह धामी, सीएम, उत्तराखंड-
बाबा साहब ने संविधान में अनुच्छेद 44 में जो समान नागरिकता का प्रावधान किया था, उसकी शुरुआत देवभूमि उत्तराखंड में यूसीसी (समान नागरिक संहिता) कानून से हो गई है. उत्तराखंड में यूसीसी कानून बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि है.
पढ़ें---