देहरादून : उत्तराखंड चारधाम यात्रा जोरों शोरों से चल रही है. हर दिन 50 हजार से ज्यादा श्रद्धालु चारधाम यात्रा कर रहे हैं. 30 अप्रैल से शुरू हुई चारधाम यात्रा में अभी तक 12 लाख 87 हजार से ज्यादा श्रद्धालु चारों धामों के दर्शन कर चुके हैं. आज 23 मई को 67 हजार 172 श्रद्धालुओं ने चारधाम यात्रा की.
यमुनोत्री धाम में श्रद्धालुओं की संख्या: चारधाम यात्रा की शुरुआत यमुनोत्री धाम से होती है. 30 अप्रैल को यमुनोत्री धाम के कपाट खोले गए थे. जिसके बाद से लगातार यमुनोत्री धाम में दर्शन करने वाले भक्तों की संख्या बढ़ रही है. अभी तक 2 लाख 32 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने यमुनोत्री धाम में दर्शन किये हैं. आज 23 मई को 11,173श्रद्धालुओं ने मां यमुना के दर्शन किए.
गंगोत्री धाम में श्रद्धालुओं की संख्या: चारधाम यात्रा का दूसरा पड़ाव गंगोत्री धाम होता है. 30 अप्रैल को ही गंगोत्री धाम के भी कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले गए थे. अभी तक 2 लाख 18 हजार से अधिक श्रद्धालु मां गंगा का आशीर्वाद ले चुके हैं. आज 23 मई गुरुवार को 10,756 श्रद्धालुओं ने मां गंगा के दर्शन किए.
केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या: 2 मई को खुले केदारनाध धाम के कपाट के बाद श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है. लगातार बाबा केदार के भक्तों की भीड़ बढ़ रही है. सबसे ज्यादा श्रद्धालु केदारनाथ यात्रा कर रहे हैं. अभी तक 5 लाख 21 हजार से अधिक श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. आज 23 मई को 24,540 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर पर माथा टेका है.
बदरीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या: भगवान बदरीविशाल के कपाट 4 मई को श्रद्धालुओं के लिए दर्शन के लिए खोल गए थे. बदरीनाथ धाम में भी श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार इजाफा रिकॉर्ड किया जा रहा है. अभी तक 3 लाख 35 हजार से अधिक श्रद्धालु भगवान बदरीविशाल के दर्शन कर चुके हैं. आज 23 मई को 20703 श्रद्धालुओं ने बदरीनाथ धाम में दर्शन किए.
पढ़ें- 16वें वित्त आयोग ने किए बाबा केदार के दर्शन, पुनर्निर्माण कार्यों पर संतुष्ट दिखा कमीशन
पढ़ें-केदारपुरी को संवारने में जुटे सफाईकर्मी, 18 दिन में 30 कुंतल प्लास्टिक कूड़े का किया निस्तारण