जयपुर: राजस्थान दौरे पर आए अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेडी वेंस ने मंगलवार को जयपुर में कहा कि अमेरिका भी भारत की तरह अपने इतिहास, संस्कृति और धर्म को सराहता है. जैसे आप अपने अतीत और परंपराओं पर गर्व करते हैं, वैसे ही हम भी अपनी विरासत को संजोना चाहते हैं, हम अपने मित्रों के साथ व्यापार करना चाहते हैं और अच्छे सौदे करना चाहते हैं. हमारा भविष्य भी हमारी विरासत की गौरवपूर्ण स्वीकृति पर आधारित होना चाहिए, न कि आत्मग्लानि और भय पर. वेंस के दौरे के दौरान व्यापार समझौते 'टर्म ऑफ रेफरेंस' पर सहमति बनी.
उप राष्ट्रपति वेंस ने आरएसी में बैठक में कहा कि वे ऐसे राष्ट्रपति के अधीन काम कर रहे हैं, जिन्होंने वर्षों से इन मूल्यों को समझा है. उन्होंने स्पष्ट किया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हमेशा अमेरिका के इतिहास को मिटाने वालों के खिलाफ मुखर रहे हैं. विदेशों में निष्पक्ष व्यापार समझौतों का समर्थन किया. ट्रंप की अगुवाई में आज अमेरिका में ऐसी सरकार है, जिसने अपने बीते वर्षों की गलतियों से सबक लिया. वेंस का यह बयान ऐसे समय आया, जब अमेरिका और भारत के बीच व्यापारिक और राजनीतिक संबंधों को नई दिशा देने की कोशिश चल रही हैं. वेंस की टिप्पणी दोनों देशों के साझा मूल्यों और ऐतिहासिक गौरव पर आधारित सहयोग को मजबूती देगी. वेंस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि अमेरिका के बच्चे पीएम मोदी को पसंद करते हैं. मुझे लगता है कि बच्चों का चरित्र बहुत मजबूत होता है. इसी वजह से मुझे भी पीएम मोदी पसंद हैं. यह आपसी संबंधों के भविष्य की मजबूत नींव है.
उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने वेंस के जयपुर दौरे पर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि यह राजस्थान के लिए गर्व और सम्मान की बात है कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति परिवार के साथ यहां आए. दिया ने कहा कि वे यहां के वातावरण और संस्कृति का आनंद ले रहे हैं, उनका यहां होना अत्यंत हर्ष का विषय है. वेंस के भारत-अमेरिका संबंधों पर विचार बेहद प्रभावशाली और प्रेरणादायक थे. उनकी बातें भारत-अमेरिका की मजबूत होती साझेदारी दर्शाती है. ये रिश्ते दोनों देशों के लिए लाभकारी है. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी की दूरदृष्टि और नेतृत्व में भारत वैश्विक मंच पर नई ऊंचाइयां छू रहा है.