ETV Bharat / bharat

जनगणना का गैजेट नोटिफिकेशन जारी, 2027 तक दो चरणों में होगी पूरी - INDIA 16TH CENSUS

भारत सरकार ने आज जाति गणना के साथ भारत की 16वीं जनगणना का ऐलान कर दिया. इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई.

HOME MINISTRY
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : June 16, 2025 at 12:40 PM IST

Updated : June 16, 2025 at 4:58 PM IST

2 Min Read

नई दिल्ली: सरकार ने जनगणना को लेकर आज गैजेट नोटिफिकेशन जारी कर दिया. इस जनगणना का आधार एक मार्च 2027 माना जाएगा. इस अधिसूचना के साथ ही जनगणना को लेकर कवायद आज से शुरू हो जाएगी.

भारत सरकार ने जनगणना की गजट अधिसूचना आज जारी कर दी है. जनगणना में पहली बार जाति गणना भी शामिल होगी. गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि 34 लाख कर्मचारी और पर्यवेक्षक तथा लगभग 1.3 लाख जनगणना अधिकारी इस कार्य को अंजाम देंगे. इसके लिए अत्याधुनिक मोबाइल डिजिटल गैजेट का इस्तेमाल किया जाएगा.

जनगणना दो चरणों में की जाएगी. अमित शाह ने कल नई दिल्ली में केंद्रीय गृह सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आगामी जनगणना की तैयारियों की समीक्षा की थी. सरकार ने सोमवार को वर्ष 2027 में जाति गणना के साथ भारत की 16वीं जनगणना कराने के लिए अधिसूचना जारी की.

इससे पहले जनगणना वर्ष 2011 में हुई थी. अधिसूचना में कहा गया है कि एक मार्च 2027 ही जनगणना के लिए आधार होगा. हालांकि बर्फबारी वाले क्षेत्रों जैसे केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख, जम्मू- कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लिए ये एक अक्टूबर 2026 माना जाएगा.

पूरे देश में जनसंख्या संबंधी आंकड़े जुटाने के लिए लाखों कर्मचारियों व अधिकारियों को शामिल किया जाएगा. इसके लिए उन्हें अत्याधुनिक डिजिटल उपकरणों से लैस किया जाएगा. जनगणना दो चरणों में की जाएगी. पहले चरण में हाउसलिस्टिंग ऑपरेशन होगा.

इसके तहत प्रत्येक घर की आवासीय स्थिति, संपत्ति और सुविधाओं का विवरण एकत्र किया जाएगा. वहीं दूसरे चरण में जनसंख्या गणना, जनसांख्यिकीय और सामाजिक-आर्थिक स्थिति के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी. इसके लिए प्रत्येक घर में हरएक व्यक्ति का विवरण लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- आ गई जनगणना की तारीख, दो चरणों में पूरी होगी प्रक्रिया - CENSUS DATE

नई दिल्ली: सरकार ने जनगणना को लेकर आज गैजेट नोटिफिकेशन जारी कर दिया. इस जनगणना का आधार एक मार्च 2027 माना जाएगा. इस अधिसूचना के साथ ही जनगणना को लेकर कवायद आज से शुरू हो जाएगी.

भारत सरकार ने जनगणना की गजट अधिसूचना आज जारी कर दी है. जनगणना में पहली बार जाति गणना भी शामिल होगी. गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि 34 लाख कर्मचारी और पर्यवेक्षक तथा लगभग 1.3 लाख जनगणना अधिकारी इस कार्य को अंजाम देंगे. इसके लिए अत्याधुनिक मोबाइल डिजिटल गैजेट का इस्तेमाल किया जाएगा.

जनगणना दो चरणों में की जाएगी. अमित शाह ने कल नई दिल्ली में केंद्रीय गृह सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आगामी जनगणना की तैयारियों की समीक्षा की थी. सरकार ने सोमवार को वर्ष 2027 में जाति गणना के साथ भारत की 16वीं जनगणना कराने के लिए अधिसूचना जारी की.

इससे पहले जनगणना वर्ष 2011 में हुई थी. अधिसूचना में कहा गया है कि एक मार्च 2027 ही जनगणना के लिए आधार होगा. हालांकि बर्फबारी वाले क्षेत्रों जैसे केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख, जम्मू- कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लिए ये एक अक्टूबर 2026 माना जाएगा.

पूरे देश में जनसंख्या संबंधी आंकड़े जुटाने के लिए लाखों कर्मचारियों व अधिकारियों को शामिल किया जाएगा. इसके लिए उन्हें अत्याधुनिक डिजिटल उपकरणों से लैस किया जाएगा. जनगणना दो चरणों में की जाएगी. पहले चरण में हाउसलिस्टिंग ऑपरेशन होगा.

इसके तहत प्रत्येक घर की आवासीय स्थिति, संपत्ति और सुविधाओं का विवरण एकत्र किया जाएगा. वहीं दूसरे चरण में जनसंख्या गणना, जनसांख्यिकीय और सामाजिक-आर्थिक स्थिति के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी. इसके लिए प्रत्येक घर में हरएक व्यक्ति का विवरण लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- आ गई जनगणना की तारीख, दो चरणों में पूरी होगी प्रक्रिया - CENSUS DATE
Last Updated : June 16, 2025 at 4:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.