श्रीनगर: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को श्रीनगर का दौरा किया, जहां उन्होंने सैनिकों से बातचीत की और उनका हौसला बढ़ाया. उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भारत अब आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा और दुश्मन को उसी की भाषा में जवाब देगा.
पहलगाम हमले का करारा जवाब: राजनाथ सिंह ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि इस घटना से पूरे देश में आक्रोश था. उन्होंने सैनिकों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने इस हमले का बदला लिया है. उन्होंने कहा, "आतंकियों ने हमारे लोगों का धर्म पूछकर गोली मारी थी, हमने कर्म देखकर जवाब दिया है." उनका यह बयान आतंकवादियों द्वारा की गई नृशंसता की निंदा करता है और भारतीय सेना की निष्पक्षता और पेशेवर रवैये को दर्शाता है.
#WATCH | Srinagar, J&K: At Badami Bagh Cantonment, Defence Minister Rajnath Singh says, " ...first of all, i would like to bow to the supreme sacrifice of the brave jawans while they fought terrorism and terrorists. i pay respect to their memory. i also pay respect to the innocent… pic.twitter.com/YmepW0EU7N
— ANI (@ANI) May 15, 2025
सेना की कार्रवाई और सरकार का संकल्प: रक्षा मंत्री ने 7 मई को आतंकवादियों के खिलाफ की गई कार्रवाई को सबसे बड़ी कार्रवाई बताया. उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई से यह साबित होता है कि सरकार सिर्फ कठोर फैसले ही नहीं लेती, बल्कि उन्हें लागू भी करती है. उन्होंने कहा कि भारत ने पूरी दुनिया को यह संदेश दिया है कि वह किसी भी कीमत पर आतंकवाद को सहन नहीं करेगा.
पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी: राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि उसने हमेशा भारत को धोखा दिया है. उन्होंने कहा कि भारत ने दुश्मन की छाती पर वार किया है और आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं हो सकते. उन्होंने पाकिस्तान को आतंक को पनाह देना बंद करने की चेतावनी दी और कहा कि अगर आतंकवाद नहीं रुका तो पाकिस्तान को इसकी भारी कीमत चुकानी होगी. उन्होंने यह भी कहा कि आज पाकिस्तान जिस हालत में है, वहां उसे मदद के लिए लाइन लगानी पड़ रही है.
#WATCH | Srinagar, J&K: At Badami Bagh Cantonment, Defence Minister Rajnath Singh says, " after pahalgam attack, the manner in which the people of jammu and kashmir expressed their anger against pakistan and terrorists - i also salute the people of jammu and kashmir. i am here to… pic.twitter.com/cTd8RhzIEP
— ANI (@ANI) May 15, 2025
सैनिकों का हौसला बढ़ाया: रक्षा मंत्री ने सैनिकों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि बीते कुछ दिनों में उन्होंने देश का मान बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि वे एक डाकिया बनकर सैनिकों के लिए यह संदेश लेकर आए हैं कि पूरे देश को अपनी सेना पर गर्व है. उन्होंने सैनिकों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने होश और जोश दोनों को बनाए रखा है.
आतंकवाद के खिलाफ दृढ़ संकल्प: राजनाथ सिंह का यह दौरा और उनके बयान आतंकवाद के खिलाफ भारत के दृढ़ संकल्प को दर्शाते हैं. उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि भारत किसी भी कीमत पर आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा और दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है. उनका यह दौरा सैनिकों के मनोबल को बढ़ाने और उन्हें यह संदेश देने का भी एक प्रयास था कि पूरा देश उनके साथ खड़ा है.
#WATCH | Srinagar, J&K: Defence Minister Rajnath Singh inspects Pakistani shells that were dropped in J&K. Some debris have been displayed at the Badami Bagh Cantonment. pic.twitter.com/kfj7lSx5Og
— ANI (@ANI) May 15, 2025
पाकिस्तान के परमाणु शस्त्रागार पर सवाल उठाए, IAEA को नियंत्रण में लेने की वकालत की
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) को पाकिस्तान की परमाणु शक्ति को अपने नियंत्रण में लेने की वकालत की. श्रीनगर में घाटी के रणनीतिक 15 कोर मुख्यालय में भारतीय सेना के जवानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "मैं पूरी दुनिया से पूछता हूं कि क्या परमाणु हथियार ऐसे गैर-जिम्मेदार और दुष्ट राष्ट्र के हाथों में सुरक्षित हैं. मेरा मानना है कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी की निगरानी में लिया जाना चाहिए." यह एजेंसी परमाणु प्रौद्योगिकियों के सुरक्षित, संरक्षित और शांतिपूर्ण उपयोग को बढ़ावा देने के लिए अपने सदस्य देशों और दुनिया भर के कई भागीदारों के साथ काम करती है.
#WATCH | Defence Minister Rajnath Singh arrives in Srinagar, Jammu and Kashmir. J&K Lt Governor Manoj Sinha is also accompanying him. pic.twitter.com/G9pBg3NA6e
— ANI (@ANI) May 15, 2025
सिंह ने कहा, “आज आतंकवाद के खिलाफ भारत के संकल्प की ताकत इस बात से जाहिर होती है कि हमने उनके परमाणु ब्लैकमेल की भी परवाह नहीं की है. पूरी दुनिया ने देखा है कि कैसे पाकिस्तान ने कई बार गैर-जिम्मेदाराना तरीके से भारत को परमाणु धमकी दी है.” उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमला भारत के गौरव पर चोट करने और सामाजिक एकता को तोड़ने का एक प्रयास था, लेकिन भारत ने ‘उनके सीने पर घाव कर दिए हैं’. रक्षा मंत्री ने कहा, “पाकिस्तान के घावों का इलाज भारत विरोधी और आतंकवादी संगठनों को पनाह देना बंद करना और यह सुनिश्चित करना है कि उसकी धरती का इस्तेमाल भारत के खिलाफ न हो.” उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान में आतंकवादियों को यह संदेश दिया है कि वे अब कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं.
यह भी पढ़ें- पहलगाम आतंकी हमले के बाद कर्ज का खतरा मंडराने से कश्मीर में पर्यटन क्षेत्र खामोश संकट से जूझ रहा है