ETV Bharat / bharat

कृषि मंत्री शिवराज चौहान ने बताया फॉर्मूला, AI और स्मार्ट फॉर्मिंग से बदलेगी किसानों की तकदीर - SHIVRAJ SINGH ON AI AND FARMING

तेलंगाना में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान खेती-किसानी पर खुलकर बोले. ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवादाता अनामिका रत्ना ने उनसे विशेष बातचीत की.

Union Minister for Agriculture and Farmers' Welfare Shivraj Singh Chouhan ,participate in Viksit Krishi Sankalp Abhiyan (VKSA) Programme in Village Mangalpalli, Ibrahimpatnam, Ranga Reddy Dist on Monday 9th June 2025.
केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार 9 जून 2025 को तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के इब्राहिंमपटनम के मंगलपल्ली गांव में विकसित कृषि संकल्प अभियान (वीकेएसए) कार्यक्रम में भाग लिया. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : June 9, 2025 at 7:19 PM IST

4 Min Read

रंगारेड्डी: हाल ही में कृषि मंत्रालय ने पूरे देश में विकसित कृषि संकल्प अभियान शुरू किया है. इसी कड़ी में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के एक गांव में किसानों के समारोह में हिस्सा लिए. यहां वो उन किसानों से रूबरू भी हुए और उन्नत कृषि योजना के सहयोग से फसलों की पैदावार बढ़ाने के लिए बहुत सारी बातें बताईं.

गौर करें तो कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्र में एनडीए सरकार के 11 वर्ष पूरे होने और देशभर में चलाए जा रहे उन्नत कृषि संकल्प योजना के तहत लगभग एक दर्जन से भी ज्यदा गांवों में पहुंचे. इस दौरान ईटीवी के कैमरे पर ही चौपाल की पगडंडियों पर केंद्रीय मंत्री ने खुद किसानों से बात भी करवाई.

कृषि मंत्री शिवराज चौहान से खास बातचीत. (ETV Bharat)

उन्होंने बताया कि हमारा विकसित कृषि संकल्प अभियान एक राष्ट्र, एक कृषि संकल्प के तहत शुरू किया गया है. इसका उद्देश्य है कि हमारी खेती को उन्नत बनाया जाए. किसानों की लागत कम हो. मुनाफा बढ़े और किसान नवीनतम तकनीकों का उपयोग करके अधिक से अधिक लाभ कमा सकें.

उन्होंने जोर देकर कहाकि इसके लिए हमारे वैज्ञानिक, मैं स्वयं, और हमारे राज्य कृषि मंत्री पूरे देश में भ्रमण कर रहे हैं. हम गांव-गांव जाकर किसानों को जागरूक कर रहे हैं कि कैसे नई तकनीकों और उन्नत विधियों से खेती को और बेहतर बनाया जा सकता है.

Union Agriculture Minister Shivraj Singh Chouhan participated in the VKSA programme at Mangalpalli village, Ibrahimpatnam in Rangareddy district of Telangana.
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के इब्राहिमपटनम के मंगलपल्ली गांव में वीकेएसए कार्यक्रम में भाग लिया. (Etv Bharat)

इस सवाल पर की इस अभियान के तहत आप किन खास पहलुओं पर ध्यान दे रहे हैं, क्या किसानों को कुछ बीज की उत्तम क्वालिटी से संबंधित समस्याएं आ रहीं थीं उसका निपटान हो गया. उन्होंने कहा कि, हमारा मुख्य लक्ष्य है किसानों की आय बढ़ाना और उनकी मेहनत को सही दिशा देना. उदाहरण के लिए, हम हनुमंत जी के खेत में हैं, जो पॉम और पपीते की प्रोग्रेसिव खेती करते हैं.

उन्होंने कहाकि इसके अलावा, शांताराम जी जैसे किसान हैं, जो एक एकड़ में 4 से 5 लाख रुपये कमा रहे हैं. हम ऐसी सफल कहानियों को देशभर में फैलाना चाहते हैं. हम उन्नत किस्म की फसलों का उपयोग कर रहे हैं, जैसे चावल की ऐसी खेती जो कम पानी में हो सके. साथ ही, हम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद भी ले रहे हैं, ताकि खेती को और स्मार्ट बनाया जा सके.

Union Agriculture Minister Shivraj Singh Chouhan participated in the VKSA programme at Mangalpalli village, Ibrahimpatnam in Rangareddy district of Telangana.
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के इब्राहिमपटनम के मंगलपल्ली गांव में वीकेएसए कार्यक्रम में भाग लिया. (Etv Bharat)

इस सवाल पर कि इस अभियान में राज्यों का सहयोग किस तरह मिल रहा है? शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सभी राज्य इस बात को समझते हैं कि किसानों की खुशहाली देश की खुशहाली है. इसलिए केंद्र की योजनाओं का लाभ लेने में राज्य सरकारें पूरा सहयोग कर रही हैं. हम मिलकर काम कर रहे हैं, ताकि किसानों तक नई तकनीकें, उन्नत बीज, और आधुनिक संसाधन पहुंच सकें. यह एक सामूहिक प्रयास है, जिसमें केंद्र और राज्य एक साथ हैं.

गन्ने की खेती में देश के कुछ किसानों ने AI का खेती में उपयोग कर पैदावार काफी बढ़ा रहे हैं, अब इससे किसानों को क्या फायदा मिलेगा? ये पूछने पर शिवराज सिंह चौहान ने कहाकि AI का उपयोग खेती को और वैज्ञानिक बनाने में हो रहा है. उदाहरण के लिए, AI के जरिए हम मौसम की सटीक जानकारी, मिट्टी की गुणवत्ता, और फसलों के लिए सही समय पर सही निर्णय ले सकते हैं. इससे किसानों को यह पता चलता है कि कब बुआई करनी है, कब पानी देना है, और कौन सी फसल उनके क्षेत्र के लिए सबसे उपयुक्त है. यह सब लागत को कम करने और उत्पादन को बढ़ाने में मदद करता है.

Union Agriculture Minister Shivraj Singh Chouhan participated in the VKSA programme at Mangalpalli village, Ibrahimpatnam in Rangareddy district of Telangana.
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के इब्राहिमपटनम के मंगलपल्ली गांव में वीकेएसए कार्यक्रम में भाग लिया. (Etv Bharat)

उन्होंने कहा कि मेरा सभी किसानों से यही कहना है कि वे नई तकनीकों को अपनाएं. उन्नत विधियों का उपयोग करें. साथ ही सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं. हमारा संकल्प है कि हर किसान समृद्ध हो. उसे उसकी मेहनत का पूरा फल मिले. हम उनके साथ हैं, और यह विकसित कृषि संकल्प अभियान उसी दिशा में एक बड़ा कदम है.

उन्होंने कहा कि हम इस अभियान को और विस्तार देंगे. हम हर गांव, हर किसान तक पहुंचना चाहते हैं. हमारी कोशिश है कि खेती न केवल आजीविका का साधन बने, बल्कि एक समृद्ध और टिकाऊ व्यवसाय बने. इसके लिए हम और अधिक नवाचार, अनुसंधान, और सहयोग को बढ़ावा देंगे, ताकि भारत की कृषि विश्व में एक मॉडल बन सके.

ये भी पढ़ें - 'सभी किसानों को मिलेगा डिजिटल पहचान पत्र, देश को बनाएंगे फूड बास्केट'

रंगारेड्डी: हाल ही में कृषि मंत्रालय ने पूरे देश में विकसित कृषि संकल्प अभियान शुरू किया है. इसी कड़ी में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के एक गांव में किसानों के समारोह में हिस्सा लिए. यहां वो उन किसानों से रूबरू भी हुए और उन्नत कृषि योजना के सहयोग से फसलों की पैदावार बढ़ाने के लिए बहुत सारी बातें बताईं.

गौर करें तो कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्र में एनडीए सरकार के 11 वर्ष पूरे होने और देशभर में चलाए जा रहे उन्नत कृषि संकल्प योजना के तहत लगभग एक दर्जन से भी ज्यदा गांवों में पहुंचे. इस दौरान ईटीवी के कैमरे पर ही चौपाल की पगडंडियों पर केंद्रीय मंत्री ने खुद किसानों से बात भी करवाई.

कृषि मंत्री शिवराज चौहान से खास बातचीत. (ETV Bharat)

उन्होंने बताया कि हमारा विकसित कृषि संकल्प अभियान एक राष्ट्र, एक कृषि संकल्प के तहत शुरू किया गया है. इसका उद्देश्य है कि हमारी खेती को उन्नत बनाया जाए. किसानों की लागत कम हो. मुनाफा बढ़े और किसान नवीनतम तकनीकों का उपयोग करके अधिक से अधिक लाभ कमा सकें.

उन्होंने जोर देकर कहाकि इसके लिए हमारे वैज्ञानिक, मैं स्वयं, और हमारे राज्य कृषि मंत्री पूरे देश में भ्रमण कर रहे हैं. हम गांव-गांव जाकर किसानों को जागरूक कर रहे हैं कि कैसे नई तकनीकों और उन्नत विधियों से खेती को और बेहतर बनाया जा सकता है.

Union Agriculture Minister Shivraj Singh Chouhan participated in the VKSA programme at Mangalpalli village, Ibrahimpatnam in Rangareddy district of Telangana.
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के इब्राहिमपटनम के मंगलपल्ली गांव में वीकेएसए कार्यक्रम में भाग लिया. (Etv Bharat)

इस सवाल पर की इस अभियान के तहत आप किन खास पहलुओं पर ध्यान दे रहे हैं, क्या किसानों को कुछ बीज की उत्तम क्वालिटी से संबंधित समस्याएं आ रहीं थीं उसका निपटान हो गया. उन्होंने कहा कि, हमारा मुख्य लक्ष्य है किसानों की आय बढ़ाना और उनकी मेहनत को सही दिशा देना. उदाहरण के लिए, हम हनुमंत जी के खेत में हैं, जो पॉम और पपीते की प्रोग्रेसिव खेती करते हैं.

उन्होंने कहाकि इसके अलावा, शांताराम जी जैसे किसान हैं, जो एक एकड़ में 4 से 5 लाख रुपये कमा रहे हैं. हम ऐसी सफल कहानियों को देशभर में फैलाना चाहते हैं. हम उन्नत किस्म की फसलों का उपयोग कर रहे हैं, जैसे चावल की ऐसी खेती जो कम पानी में हो सके. साथ ही, हम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद भी ले रहे हैं, ताकि खेती को और स्मार्ट बनाया जा सके.

Union Agriculture Minister Shivraj Singh Chouhan participated in the VKSA programme at Mangalpalli village, Ibrahimpatnam in Rangareddy district of Telangana.
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के इब्राहिमपटनम के मंगलपल्ली गांव में वीकेएसए कार्यक्रम में भाग लिया. (Etv Bharat)

इस सवाल पर कि इस अभियान में राज्यों का सहयोग किस तरह मिल रहा है? शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सभी राज्य इस बात को समझते हैं कि किसानों की खुशहाली देश की खुशहाली है. इसलिए केंद्र की योजनाओं का लाभ लेने में राज्य सरकारें पूरा सहयोग कर रही हैं. हम मिलकर काम कर रहे हैं, ताकि किसानों तक नई तकनीकें, उन्नत बीज, और आधुनिक संसाधन पहुंच सकें. यह एक सामूहिक प्रयास है, जिसमें केंद्र और राज्य एक साथ हैं.

गन्ने की खेती में देश के कुछ किसानों ने AI का खेती में उपयोग कर पैदावार काफी बढ़ा रहे हैं, अब इससे किसानों को क्या फायदा मिलेगा? ये पूछने पर शिवराज सिंह चौहान ने कहाकि AI का उपयोग खेती को और वैज्ञानिक बनाने में हो रहा है. उदाहरण के लिए, AI के जरिए हम मौसम की सटीक जानकारी, मिट्टी की गुणवत्ता, और फसलों के लिए सही समय पर सही निर्णय ले सकते हैं. इससे किसानों को यह पता चलता है कि कब बुआई करनी है, कब पानी देना है, और कौन सी फसल उनके क्षेत्र के लिए सबसे उपयुक्त है. यह सब लागत को कम करने और उत्पादन को बढ़ाने में मदद करता है.

Union Agriculture Minister Shivraj Singh Chouhan participated in the VKSA programme at Mangalpalli village, Ibrahimpatnam in Rangareddy district of Telangana.
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के इब्राहिमपटनम के मंगलपल्ली गांव में वीकेएसए कार्यक्रम में भाग लिया. (Etv Bharat)

उन्होंने कहा कि मेरा सभी किसानों से यही कहना है कि वे नई तकनीकों को अपनाएं. उन्नत विधियों का उपयोग करें. साथ ही सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं. हमारा संकल्प है कि हर किसान समृद्ध हो. उसे उसकी मेहनत का पूरा फल मिले. हम उनके साथ हैं, और यह विकसित कृषि संकल्प अभियान उसी दिशा में एक बड़ा कदम है.

उन्होंने कहा कि हम इस अभियान को और विस्तार देंगे. हम हर गांव, हर किसान तक पहुंचना चाहते हैं. हमारी कोशिश है कि खेती न केवल आजीविका का साधन बने, बल्कि एक समृद्ध और टिकाऊ व्यवसाय बने. इसके लिए हम और अधिक नवाचार, अनुसंधान, और सहयोग को बढ़ावा देंगे, ताकि भारत की कृषि विश्व में एक मॉडल बन सके.

ये भी पढ़ें - 'सभी किसानों को मिलेगा डिजिटल पहचान पत्र, देश को बनाएंगे फूड बास्केट'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.