हरिद्वार: शारदीय कांवड़ यात्रा चल रही है. शिव भक्त कांवड़िए हरिद्वार से तरह तरह के कांवड़ लेकर रवाना हो रहे हैं. इस बीच यूपी के अमरोहा से आए दो कांवड़िए मोदी और योगी की तस्वीरों वाली कांवड़ लेकर भी हरिद्वार पहुंचे हैं. दोनों युवक हर की पैड़ी से 51 लीटर गंगा जल भरकर अमरोहा रवाना हुए.
पीएम मोदी के लिए कांवड़ यात्रा: जब ये कांवड़िए गंगाजल भरके निकले तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो लगी कांवड़ से सभी का अपनी ओर खींचा. विपुल और रवि नाम के कांवड़िए अपने कंधे पर ये भारी भरकम कांवड़ लेकर पैदल जा रहे हैं. उनका कहना है कि 2024 में एक बार फिर केंद्र में मोदी के नेतृत्व में सरकार बने इसलिए कांवड़ लेने पहुंचे हैं.
नरेंद्र मोदी को फिर पीएम देखना चाहते हैं ये कांवड़िए: विपुल और रवि ने बताया कि हर की पैड़ी से गंगाजल उठाकर वह इस कांवड़ को लेकर अमरोहा जाएंगे. दोनों ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव 2024 में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रचंड जीत की मां गंगा से और भोलेनाथ से कामना की है. उनका कहना है कि जो लक्ष्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखा है 400 प्लस सीटों का, उसी के पूर्ण होने की प्रार्थना भगवान भोलेनाथ से की है. हमें उम्मीद है कि वह हमारी कामना को पूरा करेंगे और 400 से ज्यादा सीट भारतीय जनता पार्टी की आएंगी.
योगी आदित्यनाथ के लिए की ये कामना: रवि और विपुल ने उम्मीद जताई है कि एक बार फिर से नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. इसी के साथ उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि अबकी बार गृहमंत्री अमित शाह की जगह योगी आदित्यनाथ को बनाया जाए, ताकि जिस तरह से उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ ने कार्य किया है वह देश के लिए भी कर सकें. उन्होंने बताया कि वह हर साल कांवड़ यात्रा लेने हरिद्वार पहुंचते हैं. इस बार की कांवड़ यात्रा उन्होंने भारतीय जनता पार्टी खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्पित की है.
ये भी पढ़ें: बम-बम भोले के जयकारों से गूंजी धर्मनगरी हरिद्वार, पुलिस ने कांवड़ यात्रा के लिए तैयार किया ट्रैफिक प्लान
ये भी पढ़ें: रामनगर से गंगाजल लेने हरिद्वार रवाना हुए शिव भक्त, किडनी की बीमारी में डायलिसिस छोड़ इसने उठाई कांवड़