ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर में पुलिस अधिकारी बनकर घूम रहे पंजाब के दो लोग गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस - Two Thugs Arrested in Srinagar

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 8, 2024, 3:28 PM IST

Two Person Arrested in Srinagar: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पंजाब के दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी श्रीनगर में पुलिस अधिकारी बनकर घूम रहे थे. लोगों को धोखा देने के लिए आरोपियों ने गाड़ी में लाल बत्ती और सायरन भी लगवाई थी. उनसे पूछताछ की जा रही है.

Punjab Residents Impersonating Police Officers Arrested
प्रतीकात्मक तस्वीर (ETV Bharat)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में कथित तौर पर पुलिस अधिकारी बनकर घूमने के आरोप में पंजाब के दो लोगों को नेहरू पार्क से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस छानबीन में आरोपियों को संदिग्ध गतिविधियों को लिप्त पाया गया था. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि, स्थानीय लोगों को इनके संदिग्ध व्यवहार से चिंता हुई और उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर आगे की जांच कर रही है.

पुलिस अधिकारी बनकर प्रशासन को दे रहे थे चकमा!
पुलिस के मुताबिक, श्रीनगर शहर में पुलिस अधिकारी का भेष बनाकर दो लोग घूम रहे थे. पुलिस अब आगे संदिग्धों के संभावित संबंधों के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है. पुलिस की जांच में पता चला है कि, दोनों आरोपी श्रीनगर के नेहरू पार्क में पुलिस अधिकारी बनकर सफेद रंग की टोयटा फॉर्च्यूनर में घूमते थे. आरोपी स्थानीय लोगों को धोखा देने के लिए गाड़ी में लाल बत्ती और सायरन भी लगा रखा था. पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया और धारा 319 लागू करते हुए एफआईआर संख्या 98/2024 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

जानें गुजरात के ठग ने क्या किया था...
बता दें कि पिछले साल गुजरात के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया था. पटेल ने खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय में 'अतिरिक्त सचिव' बताया और दावा किया था कि सरकार ने उन्हें दक्षिण कश्मीर में सेब के बागानों के लिए संभावित खरीदारों की पहचान करने के लिए नियुक्त किया है. पटेल को इस मामले में पिछले साल अगस्त में श्रीनगर की एक अदालत ने जमानत दे दी थी. पटेल पर आरोप है कि उसने पीएमओ अधिकारी बनकर कश्मीर की अपनी व्यापक यात्रा के दौरान उपराज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा जेड प्लस सुरक्षा भी लिया था.

ये भी पढ़ें: "नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू-कश्मीर में अकेले चुनाव लड़ेगी", फारूक अब्दुल्ला ने किया बड़ा ऐलान

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में कथित तौर पर पुलिस अधिकारी बनकर घूमने के आरोप में पंजाब के दो लोगों को नेहरू पार्क से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस छानबीन में आरोपियों को संदिग्ध गतिविधियों को लिप्त पाया गया था. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि, स्थानीय लोगों को इनके संदिग्ध व्यवहार से चिंता हुई और उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर आगे की जांच कर रही है.

पुलिस अधिकारी बनकर प्रशासन को दे रहे थे चकमा!
पुलिस के मुताबिक, श्रीनगर शहर में पुलिस अधिकारी का भेष बनाकर दो लोग घूम रहे थे. पुलिस अब आगे संदिग्धों के संभावित संबंधों के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है. पुलिस की जांच में पता चला है कि, दोनों आरोपी श्रीनगर के नेहरू पार्क में पुलिस अधिकारी बनकर सफेद रंग की टोयटा फॉर्च्यूनर में घूमते थे. आरोपी स्थानीय लोगों को धोखा देने के लिए गाड़ी में लाल बत्ती और सायरन भी लगा रखा था. पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया और धारा 319 लागू करते हुए एफआईआर संख्या 98/2024 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

जानें गुजरात के ठग ने क्या किया था...
बता दें कि पिछले साल गुजरात के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया था. पटेल ने खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय में 'अतिरिक्त सचिव' बताया और दावा किया था कि सरकार ने उन्हें दक्षिण कश्मीर में सेब के बागानों के लिए संभावित खरीदारों की पहचान करने के लिए नियुक्त किया है. पटेल को इस मामले में पिछले साल अगस्त में श्रीनगर की एक अदालत ने जमानत दे दी थी. पटेल पर आरोप है कि उसने पीएमओ अधिकारी बनकर कश्मीर की अपनी व्यापक यात्रा के दौरान उपराज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा जेड प्लस सुरक्षा भी लिया था.

ये भी पढ़ें: "नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू-कश्मीर में अकेले चुनाव लड़ेगी", फारूक अब्दुल्ला ने किया बड़ा ऐलान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.