ETV Bharat / bharat

तेलंगाना: विकाराबाद में ट्रक-बस में भीषण टक्कर, चार की मौत, 17 घायल, CM रेवंत रेड्डी ने हादसे पर दुख जताया - TRUCK BUS COLLISION IN VIKARABAD

तेलंगाना के विकाराबाद जिले में भीषण हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने हादसे पर दुख जताया है.

truck-bus collision in Vikarabad Telangana
तेलंगाना: विकाराबाद में ट्रक-बस में भीषण टक्कर, चार की मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 20, 2025 at 11:16 AM IST

2 Min Read

हैदराबाद: तेलंगाना के विकाराबाद जिले में सोमवार देर रात सीमेंट से भरे ट्रक और बस के बीच भीषण टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में लगभग 17 अन्य घायल हो गए.

पुलिस के मुताबिक, यह दुर्घटना जिले के परिगी थाना क्षेत्र में रंगपुरम के पास सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब 1:45 बजे हुई, जब शाहबाद में एक शादी समारोह से लौट रही यात्रियों से भरी बस एक ट्रक से टकरा गई.

बाद में मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया और घायलों को उपचार के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया.

विकाराबाद के पुलिस अधीक्षक के. नारायण रेड्डी ने बताया, "यह दुर्घटना मंगलवार की सुबह करीब 1:45 बजे सीमेंट से लदे ट्रक और बस के बीच हुई. बस में सवार लोग शाहबाद में एक रिसेप्शन से लौट रहे थे. चार लोगों की मौत हो गई और करीब 17 अन्य घायल हो गए. उन्हें तुरंत हैदराबाद के विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया."

तेलंगाना सीएमओ ने एक बयान में कहा, मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने सड़क हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने अधिकारियों को दुर्घटना में घायल हुए लोगों को तत्काल सहायता और बेहतर चिकित्सा उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. सीएम रेड्डी ने मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की.

यह भी पढ़ें- मुंबई में दो मरीजों की मौत, दोनों कोविड पॉजिटिव मिले, डॉक्टरों ने कहा- खतरा नहीं पर सावधानी जरूरी

हैदराबाद: तेलंगाना के विकाराबाद जिले में सोमवार देर रात सीमेंट से भरे ट्रक और बस के बीच भीषण टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में लगभग 17 अन्य घायल हो गए.

पुलिस के मुताबिक, यह दुर्घटना जिले के परिगी थाना क्षेत्र में रंगपुरम के पास सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब 1:45 बजे हुई, जब शाहबाद में एक शादी समारोह से लौट रही यात्रियों से भरी बस एक ट्रक से टकरा गई.

बाद में मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया और घायलों को उपचार के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया.

विकाराबाद के पुलिस अधीक्षक के. नारायण रेड्डी ने बताया, "यह दुर्घटना मंगलवार की सुबह करीब 1:45 बजे सीमेंट से लदे ट्रक और बस के बीच हुई. बस में सवार लोग शाहबाद में एक रिसेप्शन से लौट रहे थे. चार लोगों की मौत हो गई और करीब 17 अन्य घायल हो गए. उन्हें तुरंत हैदराबाद के विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया."

तेलंगाना सीएमओ ने एक बयान में कहा, मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने सड़क हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने अधिकारियों को दुर्घटना में घायल हुए लोगों को तत्काल सहायता और बेहतर चिकित्सा उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. सीएम रेड्डी ने मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की.

यह भी पढ़ें- मुंबई में दो मरीजों की मौत, दोनों कोविड पॉजिटिव मिले, डॉक्टरों ने कहा- खतरा नहीं पर सावधानी जरूरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.