हैदराबाद: तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में तीन भाई-बहन अपने घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए. इनकी उम्र आठ से 12 वर्ष के बीच बतायी जा रही है. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि बच्चों की मां को पेट दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसका इलाज चल रहा है. उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. एक साथ तीन बच्चों की मौत के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी.
इनकी हुई मौतः पुलिस के अनुसार, अमीनपुर के राघवेंद्र कॉलोनी निवासी चेन्नईय्या अपनी पत्नी राजिता को देर रात पेट दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल ले गए थे. जब वह आज सुबह घर लौटे तो तीनों बच्चे बेहोश मिले. बाद में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बच्चों की पहचान साईकृष्ण (12), मधुप्रिया (10) और गौतम (8) के रूप में हुई है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है.
रात में सबने खाना खाया थाः चेन्नईया पानी के टैंकर चालक के रूप में काम करता है. गुरुवार को रात करीब 9 बजे, दंपति और उनके तीन बच्चों ने घर पर खाना खाया. चेन्नईया ने चावल और दाल खाया, जबकि उनकी पत्नी और बच्चों ने 'पेरुगन्नम' (दही चावल) खाया. रात के खाने के बाद, चेन्नईया काम पर चंदननगर चला गया. रात करीब 11 बजे घर लौटा. राजिता ने दरवाजा खोला तब बच्चे सो रहे थे.
क्या है घटनाः सुबह करीब 3 बजे रजिता ने पेट में तेज दर्द की शिकायत की. स्थानीय लोगों की मदद से चेन्नईय्या उसे अस्पताल ले गया. बाद में जब वह घर लौटे तो उन्होंने बच्चों को बेहोश पाया. जांच करने पर डॉक्टरों ने पाया कि सभी की मौत हो चुकी है. चेन्नय्या रंगारेड्डी जिले के तालकोंडापल्ले मंडल के मेदकापल्ले के रहने वाले हैं. रोजगार के लिए अमीनपुर में रहता है. अमीनपुर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि इस बात की जांच चल रही है कि यह फूड पॉइजनिंग का मामला है या कुछ और है.
इसे भी पढ़ेंः हैदराबाद: आर्थिक तंगी से परेशान मां ने नवजात को मौत के घाट उतारा