ETV Bharat / bharat

तीन परिवारों पर टूटा पहाड़, तालाब में डूब गए 3 नौनिहाल - 3 CHILDREN DROWN IN POND

आंध्र प्रदेश के अन्नामइया जिले के रायचोटी में तीन परिवारों पर पहाड़ टूट पड़ा. यहां 3 नौनिहालों की तालाब में डूबने से मौत हो गई.

Three Children Died in Pond
तीन नौनिहालों को निगल गया तालाब. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : April 12, 2025 at 5:15 PM IST

2 Min Read

रायचोटी: आंध्र प्रदेश के अन्नामइया जिले के रायचोटी में शुक्रवार का दिन पूरे गांव को गमगीन कर गया. इस दिन पूरे गांव में रामनवमी की धूम थी. वहीं गांव के ही तालाब में नहाने गए तीन बच्चे डूबकर मर गए. तीन परिवारों पर पहाड़ टूटने से पूरे गांव में खुशी की जगह मातम पसर गया.

ये हादसा तब हुआ जब रायचोटी का पूरा कस्बा राम नाम के जयकारे से गूंज रहा था. गांव के लोग श्रीराम नवमी उत्सव में शामिल होकर बहुत खुश थे. इसी दौरान तीन बच्चे लापता हो गए. वे तालाब में नहाने गए और डूबकर मर गए. यह दुखद हादसा शुक्रवार को अन्नामय्या जिले में हुआ.

बता दें कि चितवेली मंडल के राचापल्ली गांव के रहने वाले पुत्र चोकराजू नरसिम्हाराजू का 6 वर्षीय बेटा देवांश, शेखर राजू का 6 साल का बेटा विजय कुमार और वेंकटेश का 7 साल का बेटा यशवंत गांव में ही श्रीराम नवमी समारोह के जुलूस में शामिल होने गए थे. बाद में तीनों तैरने के लिए पास के तालाब में चले गए. वे वहां गहरे पानी में गिर गए और डूब गए.

राम नवमी के जुलूस के बाद घर वाले ये सोचकर घर चले गए कि बच्चे मंदिर में हैं. मगर जब शाम तक वो नहीं लौटे तो मंदिर के ही माइक से उनकी खोज खबर ली गई. कई बार एनाउंस भी किया गया. जब बच्चों का कोई सुराग नहीं मिला तो उनकी तलाशी शुरू हुई. इसके बाद एक मृतक बच्चे का शव गांव के बाहर तालाब में मिला. बाद में दो अन्य बच्चों के शव बरामद किए गए.

इस हादसे के शिकार विजय कुमार और यशवंत के माता-पिता रोटी-रोजी के लिए खाड़ी देशों में गए हैं. वे बच्चों का पालन-पोषण कर रहे थे. बच्चे एक निजी स्कूल में पढ़ते थे. बच्चों के शव देखकर परिवार के सदस्य और गांव वाले स्तब्ध रह गए. लोकल लोगों का कहना है कि तालाब में गड्ढा खोदने की वजह से बच्चों की जान चली गई.

इस हादसे को लेकर एसआई वेंकटेश्वरलू का कहना था कि बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. ये दुर्भाग्यपूर्ण है. उनका कहना था कि गार्जियन को ये ध्यान देना चाहिए कि उन्हें अकेले ही तालाब में नहाने न जानें दें.

ये भी पढ़ें -

रायचोटी: आंध्र प्रदेश के अन्नामइया जिले के रायचोटी में शुक्रवार का दिन पूरे गांव को गमगीन कर गया. इस दिन पूरे गांव में रामनवमी की धूम थी. वहीं गांव के ही तालाब में नहाने गए तीन बच्चे डूबकर मर गए. तीन परिवारों पर पहाड़ टूटने से पूरे गांव में खुशी की जगह मातम पसर गया.

ये हादसा तब हुआ जब रायचोटी का पूरा कस्बा राम नाम के जयकारे से गूंज रहा था. गांव के लोग श्रीराम नवमी उत्सव में शामिल होकर बहुत खुश थे. इसी दौरान तीन बच्चे लापता हो गए. वे तालाब में नहाने गए और डूबकर मर गए. यह दुखद हादसा शुक्रवार को अन्नामय्या जिले में हुआ.

बता दें कि चितवेली मंडल के राचापल्ली गांव के रहने वाले पुत्र चोकराजू नरसिम्हाराजू का 6 वर्षीय बेटा देवांश, शेखर राजू का 6 साल का बेटा विजय कुमार और वेंकटेश का 7 साल का बेटा यशवंत गांव में ही श्रीराम नवमी समारोह के जुलूस में शामिल होने गए थे. बाद में तीनों तैरने के लिए पास के तालाब में चले गए. वे वहां गहरे पानी में गिर गए और डूब गए.

राम नवमी के जुलूस के बाद घर वाले ये सोचकर घर चले गए कि बच्चे मंदिर में हैं. मगर जब शाम तक वो नहीं लौटे तो मंदिर के ही माइक से उनकी खोज खबर ली गई. कई बार एनाउंस भी किया गया. जब बच्चों का कोई सुराग नहीं मिला तो उनकी तलाशी शुरू हुई. इसके बाद एक मृतक बच्चे का शव गांव के बाहर तालाब में मिला. बाद में दो अन्य बच्चों के शव बरामद किए गए.

इस हादसे के शिकार विजय कुमार और यशवंत के माता-पिता रोटी-रोजी के लिए खाड़ी देशों में गए हैं. वे बच्चों का पालन-पोषण कर रहे थे. बच्चे एक निजी स्कूल में पढ़ते थे. बच्चों के शव देखकर परिवार के सदस्य और गांव वाले स्तब्ध रह गए. लोकल लोगों का कहना है कि तालाब में गड्ढा खोदने की वजह से बच्चों की जान चली गई.

इस हादसे को लेकर एसआई वेंकटेश्वरलू का कहना था कि बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. ये दुर्भाग्यपूर्ण है. उनका कहना था कि गार्जियन को ये ध्यान देना चाहिए कि उन्हें अकेले ही तालाब में नहाने न जानें दें.

ये भी पढ़ें -

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.