ETV Bharat / bharat

देवप्रयाग के पास बागवान में अलकनंदा में गिरी थार एसयूवी, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत - DEVPRAYAG THAR ACCIDENT

थार एसयूवी आज खाई में गिरने के बाद अलकनंदा में समा गई थी, एसडीआरएफ ने एक महिला का रेस्क्यू किया था

DEVPRAYAG THAR ACCIDENT
देवप्रयाग हादसा (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : April 12, 2025 at 9:37 AM IST

Updated : April 12, 2025 at 4:44 PM IST

3 Min Read

श्रीनगर: टिहरी गढ़वाल जिले के देवप्रयाग थाना क्षेत्र में बागवान के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. शनिवार को एक थार एसयूवी अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 300 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी. खाई में गिरने के बाद थार वाहन अलकनंदा में समा गया. गाड़ी में 6 लोग सवार थे. सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया. हादसे में तीन किशोरों और एक महिला समेत 5 लोगों की मौत हो गई. इनमें चार फरीदाबाद के थे.

देवप्रयाग के पास थार वाहन खाई में गिरा: दुर्घटना की सूचना मिलते ही देवप्रयाग थाना प्रभारी महिपाल रावत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. एसडीआरएफ के जवानों के साथ मिलकर रेस्क्यू कार्य युद्धस्तर पर शुरू किया गया. शुरुआती रेस्क्यू ऑपरेशन में एक महिला को खाई से बाहर निकाल लिया गया था. उसे प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया.

बागवान के पास थार खाई में गिरी (Video- ETV Bharat)

राहत और बचाव कार्य कई घंटे चला: थाना प्रभारी महिपाल रावत ने बताया कि-

हादसे की सूचना मिलते ही तत्काल बचाव दल रवाना किया गया. राहत-बचाव कार्य में काफी मुश्किलें आ रही थी. खाई काफी गहरी और दुर्गम थी. गाड़ी के मलबे तक पहुंचने में समय लगा. दुर्घटनास्थल के आसपास के स्थानीय ग्रामीणों ने भी राहत कार्य में पुलिस की मदद की.
-महिपाल रावत, थाना प्रभारी, देवप्रयाग-

थार में 6 लोग थे: जब हादसा हुआ तो चश्मदीदों के अनुसार गाड़ी में चार से पांच लोग सवार थे. जब एसडीआरएफ ने थार सवार एक महिला का अलकनंदा से रेस्क्यू किया तो पता चला कि उसमें कुल 6 लोग सवार थे. हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. एसडीआरएफ और पुलिस का सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन कई घंटे चला. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार थार पर अप्लाइ फॉर नंबर लिखा है. इससे पता चल रहा है कि ये कार नई-नई खरीदी गई है. पुलिस ने कार सवारों के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी है.

फरीदाबाद के 5 लोगों की मौत: पुलिस ने बताया कि इस सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है. इनमें सभी फरीदाबाद के रहने वाले हैं. ये लोग अपने परिवार के साथ थार एसयूवी से धारी देवी दर्शन हेतु जा रहे थे. थाना देवप्रयाग क्षेत्र अंतर्गत बादशाह होटल के पास उनकी थार लगभग 300 मीटर गहरी खाई में गिरकर अलकनंदा नदी में समा गई. स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा मौके पर पहुंचकर अनीता नाम की महिला को बचा लिया गया. उन्हें इलाज हेतु बेस अस्पताल श्रीनगर भेज दिया गया है.

हादसे में मारे गए लोगों के नाम

  1. सुनील गुसाईं पुत्र होशियार सिंह गुसाईं निवासी 4800 सैनिक कॉलोनी फरीदाबाद उम्र-44 वर्ष (चालक)
  2. मीना गुसाईं पत्नी सुनील गुसाईं निवासी 4800 सैनिक कॉलोनी फरीदाबाद हरियाणा
  3. धैर्य गुसाईं पुत्र सुनील गुसाईं उम्र-14 वर्ष निवासी फरीदबादा
  4. सूजल गुसांईं पुत्र सुनील गुसाईं उम्र-12 वर्ष निवासी फरीदाबाद
  5. आदित्य नेगी पुत्र मदन सिंह गुसाईं उम्र-16 वर्ष निवासी दुर्गा कॉलोनी रुड़की हरिद्वार

रेस्क्यू में ये टीम लगी थी

थानाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत

हेड कांस्टेबल 18 ना0पु0 विपेन्द्र रावत

हे0का0 58 ना0पु0 पवन रावत

हे0का0 20 ना0पु0 देवेन्द्र सिंह

कानि. 123 ना0पु0 दरवान सिंह

कानि.118 ना0पु0 रजनीश शर्मा

कानि.स0पु0 विजय भारती

हो0गा0 रोशन

SDRF बचाव दल –व्यासी/श्रीनगर

ये भी पढ़ें:

श्रीनगर: टिहरी गढ़वाल जिले के देवप्रयाग थाना क्षेत्र में बागवान के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. शनिवार को एक थार एसयूवी अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 300 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी. खाई में गिरने के बाद थार वाहन अलकनंदा में समा गया. गाड़ी में 6 लोग सवार थे. सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया. हादसे में तीन किशोरों और एक महिला समेत 5 लोगों की मौत हो गई. इनमें चार फरीदाबाद के थे.

देवप्रयाग के पास थार वाहन खाई में गिरा: दुर्घटना की सूचना मिलते ही देवप्रयाग थाना प्रभारी महिपाल रावत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. एसडीआरएफ के जवानों के साथ मिलकर रेस्क्यू कार्य युद्धस्तर पर शुरू किया गया. शुरुआती रेस्क्यू ऑपरेशन में एक महिला को खाई से बाहर निकाल लिया गया था. उसे प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया.

बागवान के पास थार खाई में गिरी (Video- ETV Bharat)

राहत और बचाव कार्य कई घंटे चला: थाना प्रभारी महिपाल रावत ने बताया कि-

हादसे की सूचना मिलते ही तत्काल बचाव दल रवाना किया गया. राहत-बचाव कार्य में काफी मुश्किलें आ रही थी. खाई काफी गहरी और दुर्गम थी. गाड़ी के मलबे तक पहुंचने में समय लगा. दुर्घटनास्थल के आसपास के स्थानीय ग्रामीणों ने भी राहत कार्य में पुलिस की मदद की.
-महिपाल रावत, थाना प्रभारी, देवप्रयाग-

थार में 6 लोग थे: जब हादसा हुआ तो चश्मदीदों के अनुसार गाड़ी में चार से पांच लोग सवार थे. जब एसडीआरएफ ने थार सवार एक महिला का अलकनंदा से रेस्क्यू किया तो पता चला कि उसमें कुल 6 लोग सवार थे. हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. एसडीआरएफ और पुलिस का सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन कई घंटे चला. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार थार पर अप्लाइ फॉर नंबर लिखा है. इससे पता चल रहा है कि ये कार नई-नई खरीदी गई है. पुलिस ने कार सवारों के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी है.

फरीदाबाद के 5 लोगों की मौत: पुलिस ने बताया कि इस सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है. इनमें सभी फरीदाबाद के रहने वाले हैं. ये लोग अपने परिवार के साथ थार एसयूवी से धारी देवी दर्शन हेतु जा रहे थे. थाना देवप्रयाग क्षेत्र अंतर्गत बादशाह होटल के पास उनकी थार लगभग 300 मीटर गहरी खाई में गिरकर अलकनंदा नदी में समा गई. स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा मौके पर पहुंचकर अनीता नाम की महिला को बचा लिया गया. उन्हें इलाज हेतु बेस अस्पताल श्रीनगर भेज दिया गया है.

हादसे में मारे गए लोगों के नाम

  1. सुनील गुसाईं पुत्र होशियार सिंह गुसाईं निवासी 4800 सैनिक कॉलोनी फरीदाबाद उम्र-44 वर्ष (चालक)
  2. मीना गुसाईं पत्नी सुनील गुसाईं निवासी 4800 सैनिक कॉलोनी फरीदाबाद हरियाणा
  3. धैर्य गुसाईं पुत्र सुनील गुसाईं उम्र-14 वर्ष निवासी फरीदबादा
  4. सूजल गुसांईं पुत्र सुनील गुसाईं उम्र-12 वर्ष निवासी फरीदाबाद
  5. आदित्य नेगी पुत्र मदन सिंह गुसाईं उम्र-16 वर्ष निवासी दुर्गा कॉलोनी रुड़की हरिद्वार

रेस्क्यू में ये टीम लगी थी

थानाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत

हेड कांस्टेबल 18 ना0पु0 विपेन्द्र रावत

हे0का0 58 ना0पु0 पवन रावत

हे0का0 20 ना0पु0 देवेन्द्र सिंह

कानि. 123 ना0पु0 दरवान सिंह

कानि.118 ना0पु0 रजनीश शर्मा

कानि.स0पु0 विजय भारती

हो0गा0 रोशन

SDRF बचाव दल –व्यासी/श्रीनगर

ये भी पढ़ें:

Last Updated : April 12, 2025 at 4:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.