गुवाहाटी: भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी के संबंध में आपत्तिजनक बयान देने पर मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के खिलाफ असम में प्राथमिकी (FIR) दर्ज किया गया है.
पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान के आतंकवादियों के खिलाफ संचालित ‘आपरेशन सिंदूर’ की जानकारी देश के साथ साझा करने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी पर मध्य प्रदेश के मंत्री ने अभद्र टिप्पणी की थी. उन्होंने कर्नल सोफिया को आतंकियों की बहन बताया था.
असम कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के जनजातीय मामलों के मंत्री शाह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने शुक्रवार को सुबह करीब 11 बजे दिसपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.
पार्टी प्रवक्ता बंदीप दत्ता के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने शिकायत दर्ज कराई, जिसमें मंत्री शाह पर भारतीय संविधान की संप्रभुता को खतरा पहुंचाने वाले बयान देने का आरोप लगाया गया.
बंदीप दत्ता ने कहा कि, मंत्री विजय शाह की हालिया टिप्पणी भारतीय संविधान की संप्रभुता के लिए सीधा खतरा है. ऐसे समय में जब हर भारतीय हमारी सरकार और सशस्त्र बलों के साथ खड़ा है, इस तरह की गैरजिम्मेदाराना टिप्पणी न केवल हमारी संप्रभुता का अपमान करती है, बल्कि हमारी राष्ट्रीय एकता पर भी सवाल उठाती है. इसलिए कांग्रेस ने आज यह एफआईआर दर्ज कराई है.
कुछ दिन पहले, मध्य प्रदेश के महू में एक सार्वजनिक रैली के दौरान, मंत्री विजय शाह ने भारतीय सेना की सम्मानित अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को निशाना बनाते हुए अपमानजनक टिप्पणी की थी. उन्होंने उनका नाम तो नहीं लिया, लेकिन अधिकारी को 'आतंकवादियों की बहन' बताया. मंत्री के इस विवादास्पद बयान की जनता और उनकी अपनी पार्टी दोनों ने आलोचना की.
ये भी पढ़ें: कर्नल सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी, कर्नाटक में मंत्री विजय शाह पर FIR दर्ज करने का आदेश