पटना : बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दिल्ली जाने वाले हैं. दिल्ली में तेजस्वी यादव की कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक होने वाली है. इसको लेकर अभी से ही सरगर्मी बढ़ गई है.
तेजस्वी की खड़गे और राहुल के साथ बैठक : जानकारी के अनुसार, 15 अप्रैल को तेजस्वी यादव दिल्ली जा रहे हैं. दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के साथ तेजस्वी यादव बैठक करेंगे. बताया जा रहा है कि बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा होगी. इसकी बात आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा भी कर रहे हैं.
#WATCH दिल्ली: राजद नेता तेजस्वी यादव की कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात पर राजद सांसद मनोज झा ने कहा, " यह एक औपचारिक बैठक है। कांग्रेस पार्टी के सहयोगियों पर नजर डालें तो rjd अब तक की सबसे पुरानी सहयोगी रही है। इस औपचारिक बैठक में पूरे परिदृश्य पर चर्चा होगी। यह… pic.twitter.com/gJmrIgLFvB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 14, 2025
"यह एक औपचारिक बैठक है. कांग्रेस पार्टी के सहयोगियों पर नजर डालें तो आरजेडी अब तक की सबसे पुरानी सहयोगी रही है. इस औपचारिक बैठक में पूरे परिदृश्य पर चर्चा होगी. यह बैठक बिहार के पूरे संदर्भ को ध्यान में रखते हुए तय की गई है और चूंकि चुनाव में अभी 6-8 महीने बाकी हैं, इसलिए इस पर चर्चा होगी."- मनोज झा, आरजेडी सांसद
सीट शेयरिंग और CM फेस मुद्दा : इस बैठक में किन-किन मुद्दों पर बात होगी यह तो स्पष्ट नहीं हो पाया है. पर माना जा रहा है कि सीट शोयरिंग से लेकर मुख्यमंत्री उम्मीदवार तक पर चर्चा हो सकती है. बता दें कि कांग्रेस 2020 विधानसभा की तरह 70 सीटों पर अपना दावा ठोंक रही है.
वहीं मुख्यमंत्री चेहरा को लेकर भी तेजस्वी की मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से बातचीत हो सकती है. चूंकि कांग्रेस के नेता कृष्णा अल्लावरु से लेकर सचिन पायलट तक चुनाव के बाद मुख्यमंत्री की बात कह रहे हैं. वहीं लालू यादव से लेकर पूरा आरजेडी कुनबा तेजस्वी यादव को सीएम प्रोजेक्ट कर रहे हैं.

कांग्रेस की प्रेशर पॉलिटिक्स ! : कहा जा रहा है कि कांग्रेस प्रेशर पॉलिटिक्स के तहत काम कर रही है. अपने संगठन को मजबूत करने के साथ वह यह दिखाना चाह रही है कि प्रदेश में 'हाथ' कमजोर नहीं है. ऐसे में इस बैठक में क्या निकलकर सामने आता है उसपर सबकी निगाह टिकी रहेगी.
बैठक में लालू भी जुड़ेंगे ? : चूंकि लालू यादव भी अभी दिल्ली में ही हैं. उनकी कांग्रेस से किस प्रकार की अत्मीयता है यह किसी से छिपा नहीं है. ऐसे में लालू यादव भी अप्रत्यक्ष रूप से इस बैठक में शामिल हों, इसमें भी कोई बड़ी बात नहीं होगी.

क्या बैठक के बाद ऑल इज वेल हो जाएगा ? : वैसे तो कांग्रेस के सभी नेता महागठबंधन के साथ चुनाव लड़ने की बात करते हैं. ऐसे में तेजस्वी यादव के दिल्ली दौरे से क्या निकलता है, यह देखने वाली बात होगी. राहुल गांधी और सचिन पायलट के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे भी बिहार दौरे पर आने वाले हैं. ऐसे में इस बैठक के बाद ऑल इज वेल रहता है कि नहीं इसको लेकर राजनीतिक फिजाओं में चर्चाओं का बाजार गर्म है.

17 अप्रैल को महगठबंधन की बैठक : सूत्रों के अनुसार 17 अप्रैल को महागठबंधन के 6 दलों की बैठक होने वाली है. इस बैठक से पहले तेजस्वी यादव दिल्ली जाकर कांग्रेस के वरिष्ट नेताओं के समक्ष सीट शेयरिंग पर लिस्ट सौंप सकते हैं.
ये भी पढ़ें :-
सचिन पायलट ने तेजस्वी यादव को दिया बड़ा झटका, बोले- चुनाव के बाद तय होगा 'चेहरा'