ETV Bharat / bharat

तेजस्वी ने खुद को बताया CM उम्मीदवार, वादों की कर दी बौछार - TEJASHWI YADAV

बिहार में महागठबंधन के घटक दलों का कंफ्यूजन दूर कर दिया गया है. तेजस्वी ने खुद को सीएम चेहरा बताया है. पढ़ें खबर.

TEJASHWI YADAV
तेजस्वी यादव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : April 8, 2025 at 5:35 PM IST

4 Min Read

पटना : बिहार में इसी साल विधानसभा का चुनाव होना है. एनडीए की तरफ से यह स्पष्ट हो गया है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा. लेकिन बिहार में इंडिया गठबंधन का चेहरा कौन होगा यह तय नहीं हुआ है. आज तेजस्वी यादव ने खुद मुसहर भुइयां सम्मेलन सह संवाद कार्यक्रम में यह ऐलान कर दिया कि जिस दिन तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेगा इस समाज का भला होगा.

तेजस्वी ने खुद को बताया मुख्यमंत्री का चेहरा : दरअसल, पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में राजद द्वारा मुसहर भुइयां सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस सम्मेलन में बिहार विधानसभा में विरोधी दल के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाए गए. तेजस्वी यादव ने इस कार्यक्रम में पहली बार घोषणा की कि जब उनका अपना तेजस्वी यादव बिहार का मुख्यमंत्री बनेगा तो मुसहर समाज के लोगों की भलाई का काम करेगा.

तेजस्वी यादव का बयान (ETV Bharat)

तेजस्वी का पक्का मकान का वादा : तेजस्वी यादव ने मुसहर भुइयां समुदाय के लोगों से वादा किया कि जब वह मुख्यमंत्री बनेंगे तब वह लोग जो सड़क और नाला के किनारे बसे हुए हैं, जो लोग रैन बसेरा में बसे हुए हैं, जो लोग झुग्गी झोपड़ी में रह रहे हैं, सभी को पक्का मकान दिया जाएगा. उनकी यही इच्छा है कि आप लोग उनको अपना समर्थन और प्यार दें.

शिक्षा पर जोर : मुसहर समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि स्कूल वास्तव में मंदिर है और शिक्षा असली में धर्म है. जब तक आप लोग अपने बच्चों को शिक्षित नहीं करेंगे तब तक आप लोग ताकतवर नहीं हो सकते अपना अधिकार लेना नहीं समझेंगे.

''हमारी सरकार आएगी तो माई बहिन मान योजना के तहत सभी महिलाओं को हर महीने ढाई हजार रुपया देंगे. वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन 400 से बढ़कर 1500 रु करेंगे. इसके अलावा 200 यूनिट तक हर महीने बिजली फ्री में देंगे.''- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा

BJP का तेजस्वी पर तंज : तेजस्वी यादव द्वारा अपने ऊपर दिए गए मुख्यमंत्री वाले बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. भाजपा प्रवक्ता नीरज कुमार का कहना है कि तेजस्वी यादव दलित एवं मुसहर समाज के लोगों को झांसा दे रहे हैं कि जब उनकी सरकार बनेगी तो सबको पक्का मकान बना दिया जाएगा. हकीकत यह है कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने सबों को पक्का मकान देने का काम शुरू कर दिया है.

''तेजस्वी यादव खुद को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर रहे हैं जबकि उनके गठबंधन में अब तक मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा इस पर सहमत नहीं बनी है. जहां तक दलितों की बात है तो आरजेडी के शासनकाल में बिहार में सबसे ज्यादा अत्याचार दलित समाज के लोगों पर हुआ.''- नीरज कुमार, भाजपा प्रवक्ता

'लालू शासनकाल में दलितों पर हुए अत्याचार' : भाजपा प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि बिहार के लोग अभी भी वह नहीं भूले हैं कि दलित समाज के लोगों का पेट फाड़कर उसमें बालू भर दिया गया था. जो लोग दलित समाज पर अत्याचार कर रहे थे आज वही दलित समाज की भलाई की बात कर रहे हैं. दलित समाज के लोग उनके (तेजस्वी यादव) पिताजी के शासनकाल में हुए अपने ऊपर अत्याचार को नहीं भूले हैं. बिहार के लोग यह जान रहे हैं और अब तेजस्वी के झांसे में यह लोग नहीं आने वाले.

ये भी पढ़ें :-

'तेजस्वी की सरकार बनने से कोई माई का लाल नहीं रोक सकता', मोतिहारी में लालू यादव का दावा

कन्हैया कुमार की बिहार चुनाव में एंट्री, कहीं तेजस्वी यादव को सीधी चुनौती तो नहीं दे रही कांग्रेस?

पटना : बिहार में इसी साल विधानसभा का चुनाव होना है. एनडीए की तरफ से यह स्पष्ट हो गया है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा. लेकिन बिहार में इंडिया गठबंधन का चेहरा कौन होगा यह तय नहीं हुआ है. आज तेजस्वी यादव ने खुद मुसहर भुइयां सम्मेलन सह संवाद कार्यक्रम में यह ऐलान कर दिया कि जिस दिन तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेगा इस समाज का भला होगा.

तेजस्वी ने खुद को बताया मुख्यमंत्री का चेहरा : दरअसल, पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में राजद द्वारा मुसहर भुइयां सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस सम्मेलन में बिहार विधानसभा में विरोधी दल के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाए गए. तेजस्वी यादव ने इस कार्यक्रम में पहली बार घोषणा की कि जब उनका अपना तेजस्वी यादव बिहार का मुख्यमंत्री बनेगा तो मुसहर समाज के लोगों की भलाई का काम करेगा.

तेजस्वी यादव का बयान (ETV Bharat)

तेजस्वी का पक्का मकान का वादा : तेजस्वी यादव ने मुसहर भुइयां समुदाय के लोगों से वादा किया कि जब वह मुख्यमंत्री बनेंगे तब वह लोग जो सड़क और नाला के किनारे बसे हुए हैं, जो लोग रैन बसेरा में बसे हुए हैं, जो लोग झुग्गी झोपड़ी में रह रहे हैं, सभी को पक्का मकान दिया जाएगा. उनकी यही इच्छा है कि आप लोग उनको अपना समर्थन और प्यार दें.

शिक्षा पर जोर : मुसहर समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि स्कूल वास्तव में मंदिर है और शिक्षा असली में धर्म है. जब तक आप लोग अपने बच्चों को शिक्षित नहीं करेंगे तब तक आप लोग ताकतवर नहीं हो सकते अपना अधिकार लेना नहीं समझेंगे.

''हमारी सरकार आएगी तो माई बहिन मान योजना के तहत सभी महिलाओं को हर महीने ढाई हजार रुपया देंगे. वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन 400 से बढ़कर 1500 रु करेंगे. इसके अलावा 200 यूनिट तक हर महीने बिजली फ्री में देंगे.''- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा

BJP का तेजस्वी पर तंज : तेजस्वी यादव द्वारा अपने ऊपर दिए गए मुख्यमंत्री वाले बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. भाजपा प्रवक्ता नीरज कुमार का कहना है कि तेजस्वी यादव दलित एवं मुसहर समाज के लोगों को झांसा दे रहे हैं कि जब उनकी सरकार बनेगी तो सबको पक्का मकान बना दिया जाएगा. हकीकत यह है कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने सबों को पक्का मकान देने का काम शुरू कर दिया है.

''तेजस्वी यादव खुद को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर रहे हैं जबकि उनके गठबंधन में अब तक मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा इस पर सहमत नहीं बनी है. जहां तक दलितों की बात है तो आरजेडी के शासनकाल में बिहार में सबसे ज्यादा अत्याचार दलित समाज के लोगों पर हुआ.''- नीरज कुमार, भाजपा प्रवक्ता

'लालू शासनकाल में दलितों पर हुए अत्याचार' : भाजपा प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि बिहार के लोग अभी भी वह नहीं भूले हैं कि दलित समाज के लोगों का पेट फाड़कर उसमें बालू भर दिया गया था. जो लोग दलित समाज पर अत्याचार कर रहे थे आज वही दलित समाज की भलाई की बात कर रहे हैं. दलित समाज के लोग उनके (तेजस्वी यादव) पिताजी के शासनकाल में हुए अपने ऊपर अत्याचार को नहीं भूले हैं. बिहार के लोग यह जान रहे हैं और अब तेजस्वी के झांसे में यह लोग नहीं आने वाले.

ये भी पढ़ें :-

'तेजस्वी की सरकार बनने से कोई माई का लाल नहीं रोक सकता', मोतिहारी में लालू यादव का दावा

कन्हैया कुमार की बिहार चुनाव में एंट्री, कहीं तेजस्वी यादव को सीधी चुनौती तो नहीं दे रही कांग्रेस?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.