नेल्लई: तमिलनाडु के नेल्लई में रिटायर पुलिस सब इंस्पेक्टर जाकिर हुसैन की हत्या के मामले में आरोपी कृष्णमूर्ति उर्फ तौफीक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि, जाकिर हुसैन हत्याकांड के फरार आरोपी कृष्णमूर्ति उर्फ तौफीक की तलाश थी.
पुलिस को सूचना मिली थी कि, कृष्णमूर्ति नेल्लई मेट्रोपॉलिटन सिटी ईस्ट जिले के रेडियापट्टी इलाके के पेरुमलपुरम पुलिस थाना इलाके में छिपा हुआ है. इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम उसे गिरफ्तार करने पहुंची. पुलिस को देख आरोपी कृष्णमूर्ति ने हेड कांस्टेबल आनंद पर चाकू से हमला कर भागने की कोशिश की.
पुलिस ने आत्मरक्षा में कृष्णमूर्ति उर्फ तौफीक पर गोली चलाई. उसके तुरंत बाद पुलिस ने घायल आरोपी को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने एतिहात के तौर पर अस्पताल के आसपास भारी पुलिस सुरक्षा की व्यवस्था की है. अब पुलिस कृष्णमूर्ति की पत्नी की तलाश में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक, वह भी इस मामले में शामिल है. दूसरी तरफ घायल पुलिस को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. आरोपी और पुलिस दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पूर्व पुलिस अधिकारी जाकिर हुसैन की हत्या के मामले में पुलिस गहन जांच कर रही है. मामले में दो अन्य लोगों ने इससे पहले नेल्लई जिला कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. दोनों आरोपी कार्तिक और अकबरशा ने हत्या के मामले में खुद के शामिल होने का दावा किया.
जाकिर हुसैन को मिली थी जान से मारने की धमकी
पीड़ित पूर्व पुलिस कर्मी जाकिर हुसैन के परिवार ने मांग की है कि मामले में मुख्य व्यक्ति होने के आरोप में कृष्णमूर्ति उर्फ तौफीक के खिलाफ कार्रवाई की जाए. खबर के मुताबिक, हत्या से पहले जाकिर हुसैन ने एक वीडियो जारी किया था. वीडियो में उन्होंने कहा, "कृष्णमूर्ति ने अपना नाम बदलकर तौफीक रख लिया है और इस्लाम धर्म अपना लिया है.
जाकिर हुसैन ने वीडियो में कहा था कि, कृष्णमूर्ति ने एक मुस्लिम महिला से शादी की है और अपनी पत्नी के माध्यम से वक्फ बोर्ड की 36 सेंट जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा है इसको लेकर उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस स्थिति में वह मुझे (जाकिर हुसैन) जान से मारने की धमकी दे रहा है. इसकी भी जाकिर हुसैन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.
ये भी पढ़े: तमिलनाडु विधानसभा में गूंजा जाकिर हुसैन हत्या मामला, दोषियों को एमके स्टालिन की दो टूक