चेन्नई: तमिलनाडु सरकार के मुख्य सचिव एन मुरुगनंदम ने रविवार को जे. राधाकृष्णन और सत्यप्रथा सागु समेत 38 आईएएस अधिकारियों के तबादले का आदेश दिया. तबादला आदेश के मुताबिक पशुपालन, डेयरी, मत्स्य पालन और मछुआरा कल्याण विभाग की प्रधान सचिव सत्यप्रथा सागु को सहकारिता, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की प्रधान सचिव के पद पर स्थानांतरित किया गया है.
इसी तरह सहकारिता, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव जे. राधाकृष्णन को तमिलनाडु विद्युत बोर्ड और तमिलनाडु विद्युत वितरण निगम का अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है. तमिलनाडु विद्युत बोर्ड, तमिलनाडु विद्युत वितरण निगम और तमिलनाडु विद्युत उत्पादन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नंदकुमार को सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार के पद पर स्थानांतरित किया गया है.
वहीं सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार रहे सुब्बैयान को पशुपालन, डेयरी, मत्स्य पालन और मछुआरा कल्याण विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है. इसी क्रम में पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन और वन विभाग के प्रधान सचिव रहे सेंथिलकुमार को स्वास्थ्य और जन स्वास्थ्य विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है.
स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव रहीं सुप्रिया साहू को पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन और वन विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव बनाया गया है. पर्यटन, संस्कृति और धर्मार्थ संस्थान विभाग के प्रधान सचिव रहे चंद्रमोहन को स्कूल शिक्षा विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है. इसी प्रकार मानव संसाधन प्रबंधन विभाग के शासन सचिव रहे समयमूर्ति को उच्च शिक्षा विभाग का सचिव बनाया गया है.
वहीं पवनकुमार के. किरियप्पनवर, जो सार्वजनिक विभाग के संयुक्त सचिव थे, को कोयंबटूर के जिला कलेक्टर के रूप में स्थानांतरित किया गया है. इसी तरह, रंजीत सिंह, जो सलेम निगम के आयुक्त थे, को थेनी के जिला कलेक्टर के रूप में स्थानांतरित किया गया है.
ये भी पढ़ें- तिरुपति भगदड़ के बाद CM चंद्रबाबू ने की कार्रवाई, करीबी सहित तीन अधिकारियों पर गिरी गाज