सुकमा/नारायणपुर: बस्तर में सुरक्षाबलों की तरफ से लगातार नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. अभी हाल में नारायणपुर में फोर्स ने 8 नक्सलियों को ढेर किया. इस ऑपरेशन में 48 लाख के इनामी नक्सली मारे गए. उसके बाद सुकमा में बुधवार को सिक्योरिटी फोर्स ने बड़ा अभियान चलाया. जिसमें फोर्स की फायरिंग के बाद नक्सली मौके से फरार हो गए.
सुकमा के कनपराजू में हुई मुठभेड़: सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच सुकमा के कनपराजू के मेट्टा गांव में मुठभेड़ हुई. इस एनकाउंटर में शुरू से सिक्योरिटी फोर्स नक्सलियों पर हावी रही. मेट्टा गांव के पास पहाड़ी पर सुबह 6 बजे गोलीबारी हुई. सुरक्षाबलों की फायरिंग के बाद नक्सली मौके से फरार हो गए.
"कनपराजू मेट्टा गांवों के पास एक जंगल में माओवादी कैडरों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. जिसके बाद फोर्स ने इलाके में ऑपरेशन शुरू किया. सुबह करीब 6 बजे फोर्स मेट्टा गांव में पहुंची.यहां नक्सलियों के साथ 20 मिनट तक हमारी फायरिंग होती रही. फोर्स को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से फरार हो गए. हमें मुठभेड़ स्थल से एक बोल्ट-एक्शन राइफल, एक सिंगल शॉट रायफल, एक देशी पिस्तौल, दो ग्रेनेड, एके-47 राइफल की तीन मैगजीन और चार बीजीएल और गोला बारूद मिले हैं": सुकमा पुलिस
नारायणपुर में भी मिले हथियार: नारायणपुर में बुधवार को आईटीबीपी और स्थानीय पुलिस ने एरिया डॉमिनेशन की कार्रवाई पूरी की. इस दौरान सर्चिंग के बाद भारी संख्या में नक्सल सामान मिले.सुरक्षा बलों की टीम जब कावानार बस्ती अंदर पहुंची तो सोलर प्लेट की बैटरी को रखने के लिए रूम बनाया गया था. वहां से ये नक्सल सामान मिले हैं.
क्या क्या हुआ बरामद
- 11 कुकर
- 2 प्लास्टिक ड्रम
- एक स्टील ड्रम
- बिजली का वायर
- फटाका और डेटोनेटर
- कोडेक्स वायर
- बैटरी सेल
- इनवर्टर
15 जून को अबूझमाड़ में हुआ था नक्सल एनकाउंटर: 15 जून को अबूझमाड़ में नक्सल एनकाउंटर हुआ था. इस मुठभेड़ में चार जिलों की फोर्स ने माड़ डिवीजन के नक्सलियों पर वार किया था. मुठभेड़ में कुल 8 नक्सली मारे गए. इस एनकाउंटर में मारे गए आठ नक्सलियों में से 6 पर 48 लाख रुपये का इनाम घोषित था.