ETV Bharat / bharat

कुरुक्षेत्र की सहेलियां रसोई से कर रही लाखों की कमाई, सरकारी विभागों में करती हैं टेस्टी फूड की सप्लाई - KURUKSHETRA ANNAPURNA KITCHEN

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में दो सहेलियों ने पति का कारोबार ठप पड़ने पर बिजनेस शुरू किया और आज वे रसोई से जमकर कमा रही है.

Success Story Kurukshetra Two friends are earning lakhs of rupees from Annapurna Ajeevika Kitchen providing employment to more than 12 women
रसोई से लाखों की कमाई (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : June 4, 2025 at 7:33 PM IST

5 Min Read

कुरुक्षेत्र : कहते हैं ना कि अगर हिम्मत करके कुछ करने का आपने ठान लिया तो कुछ भी मुमकिन है. ऐसी ही एक कहानी है कुरुक्षेत्र की रहने वाली दो सहेलियों की, जिन्होंने विपरीत हालातों में परिवार के पालन पोषण करने का बीड़ा उठाया और आज वे लखपति बन चुकी है, साथ ही एक दर्जन से ज्यादा महिलाओं को भी रोजगार दे रही हैं.

पतियों का काम छूटा, खुद की रसोई की शुरू : दो सहेलियां जिनका नाम शरणजीत कौर और रजवंत कौर है दोनों कुरुक्षेत्र के नजदीक लगते गांव की रहने वाली हैं. शरणजीत कौर कुरुक्षेत्र के ज्योतिसर गांव की रहने वाली है तो वहीं रजवंत कौर दयालपुर गांव की रहने वाली है. जब कोरोना महामारी आई थी तो उस समय दोनों के पतियों का अच्छा खासा काम ठप हो गया था. शरणजीत कौर ने बताया कि उसके पति का कपड़ों का काम था, जिसमें वे अच्छा पैसा कमा रहे थे लेकिन कोरोना की मार के चलते उनके व्यापार पर असर पड़ा और वो ठप पड़ गया. परिवार की आर्थिक हालत कमजोर होती देख शरणजीत कौर ने अपनी सहेली रजवंत कौर के साथ मिलकर खुद की रसोई शुरू करने की सोची और आज वे खुद भी लखपति हैं और दूसरी महिलाओं को रोजगार दे रही हैं.

रसोई से लाखों की कमाई (Etv Bharat)

अन्नपूर्णा आजीविका रसोई : शरणजीत कौर ने बताया कि वे स्वयं सहायता ग्रुप से जुड़ी हुई थी. उन्होंने 2,30,000 रुपए के लोन के साथ काम की शुरुआत की और अन्नपूर्णा आजीविका रसोई कुरुक्षेत्र के 13 सेक्टर में पंचायत भवन के बाहर बनाई. देखते ही देखते करीब चार सालों में उनका काम अच्छा चल गया है जिससे वे आज अच्छी-ख़ासी अर्निंग कर रही हैं.

Success Story Kurukshetra Two friends are earning lakhs of rupees from Annapurna Ajeevika Kitchen providing employment to more than 12 women
पति का काम छूटने पर दो महिलाओं ने संभाली कमान (Etv Bharat)

शुरुआती समय में आई परेशानी : शरणजीत कौर ने बताया कि वे दोनों सहेली गांव से आती हैं. ऐसे में गांव से आकर शहर में काम करना उनके लिए शुरुआती समय में काफी चुनौती पूर्ण रहा है क्योंकि गांव का माहौल अलग होता है और शहर का माहौल अलग होता है. यहां पर आकर सड़क पर उनका काम करना काफी चुनौती भरा रहा है. उन्होंने शुरू में मुंह बांधकर काम किया लेकिन धीरे-धीरे वे इस माहौल में ढल गई और अब वे अपने साथ-साथ यहां पर काम करने वाली दूसरी महिलाओं को भी काफी अच्छा और सुरक्षित माहौल दे रही हैं.

Success Story Kurukshetra Two friends are earning lakhs of rupees from Annapurna Ajeevika Kitchen providing employment to more than 12 women
रसोई से कमाई (Etv Bharat)

सरकारी विभागों में जाता है खाना : शरणजीत कौर ने बताया कि जब उन्होंने शुरुआत में यहां पर रसोई शुरू की थी, तब काम भी बहुत कम था. वे सोचती थी कि ना जाने काम चल पाएगा या नहीं, लेकिन धीरे-धीरे लोगों को उनकी खाने की गुणवत्ता भा गई और अब स्थानीय 90 प्रतिशत सरकारी विभागों में उनका खाना पहुंच रहा है. यहां तक कि सरकारी विभाग की ओर से कोई कार्यक्रम जब वहां आयोजित होता है तो तब भी उनका बनाया खाना वहां जाता है. उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी खुद की आजीविका तो तैयार की है, साथ ही कई महिलाओं को रोज़गार देने का काम किया है.

Success Story Kurukshetra Two friends are earning lakhs of rupees from Annapurna Ajeevika Kitchen providing employment to more than 12 women
अन्नपूर्णा आजीविका रसोई (Etv Bharat)

पोस्टग्रेजुएट हैं शरणजीत कौर : शरणजीत कौर ने बताया कि उन्होंने पढ़ाई में डबल एमए की हुई है और तीन बार एचटेट भी क्लियर किया हुआ है. हालांकि ये काम करने से पहले उनको लगता था कि उनके पास सरकारी नौकरी होनी चाहिए थी, लेकिन इस काम को शुरू करने के बाद उन्होंने सोचा कि अगर खुद का बिजनेस हो तो वो ज्यादा बेहतर होता है. इस काम को करके वे अब काफी ज्यादा खुश हैं.

Success Story Kurukshetra Two friends are earning lakhs of rupees from Annapurna Ajeevika Kitchen providing employment to more than 12 women
कमा रही लाखों रुपए (Etv Bharat)

घर के खाने का मिलता है स्वाद : वहीं राजवंत कौर ने बताया कि उनके लिए इस पोजीशन पर पहुंचना काफी ज्यादा चुनौतीपूर्ण रहा है लेकिन उन्होंने हर मुश्किल का सामना डटकर किया है जिसके चलते आज वे काफी अच्छा पैसा कमा रही हैं. उन्होंने कहा कि हमने 4 साल पहले इस काम की शुरुआत की थी और जिला परिषद पंचायत भवन के अधिकारी, कर्मचारियों से उन्हें काफी सपोर्ट मिला है.

Success Story Kurukshetra Two friends are earning lakhs of rupees from Annapurna Ajeevika Kitchen providing employment to more than 12 women
एक दर्जन से ज्यादा महिलाओं को भी दे रही रोजगार (Etv Bharat)

12 से ज्यादा महिलाओं को दिया रोजगार : ये दोनों सहेलियां आज लाखों महिलाओं के लिए भी प्रेरणा बन चुकी हैं. इन दोनों सहेलियों के पास काम करने वाली महिला आशा रानी ने बताया कि वे पिछले कई सालों से उनके पास काम कर रही हैं और इनके पास रहकर वे अपने परिवार का पालन पोषण कर रही हैं. करीब 10 हजार से 15,000 रुपए वे एक महीने में कमा लेती हैं और ऐसे ही करीब एक दर्जन महिलाएं हैं जो यहां पर काम करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रही हैं. उन्होंने कहा कि यहां पर बिलकुल परिवार जैसा माहौल है.

Success Story Kurukshetra Two friends are earning lakhs of rupees from Annapurna Ajeevika Kitchen providing employment to more than 12 women
शुरुआती समय में आई परेशानी (Etv Bharat)
Success Story Kurukshetra Two friends are earning lakhs of rupees from Annapurna Ajeevika Kitchen providing employment to more than 12 women
सरकारी विभागों में जाता है खाना (Etv Bharat)
Success Story Kurukshetra Two friends are earning lakhs of rupees from Annapurna Ajeevika Kitchen providing employment to more than 12 women
बेहतरीन स्वाद के लिए खिंचे चले आते हैं लोग (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : फरीदाबाद की "ऑटो गर्ल" सोनाली तानों से नहीं डरी, पिता की मौत के बाद चला रही ऑटो, वकील बनने का है ख्वाब

ये भी पढ़ें : रबड़ की तरह यहां हिलते हैं पत्थर, "डांसिंग स्टोन ऑफ हरियाणा" को देख आप भी रह जाएंगे दंग

ये भी पढ़ें : चरखी दादरी की बेटी इशिता सांगवान उड़ाएंगी फाइटर प्लेन, ट्रेनिंग लेने जाएंगी हैदराबाद, परिवार ने बांटी मिठाई

कुरुक्षेत्र : कहते हैं ना कि अगर हिम्मत करके कुछ करने का आपने ठान लिया तो कुछ भी मुमकिन है. ऐसी ही एक कहानी है कुरुक्षेत्र की रहने वाली दो सहेलियों की, जिन्होंने विपरीत हालातों में परिवार के पालन पोषण करने का बीड़ा उठाया और आज वे लखपति बन चुकी है, साथ ही एक दर्जन से ज्यादा महिलाओं को भी रोजगार दे रही हैं.

पतियों का काम छूटा, खुद की रसोई की शुरू : दो सहेलियां जिनका नाम शरणजीत कौर और रजवंत कौर है दोनों कुरुक्षेत्र के नजदीक लगते गांव की रहने वाली हैं. शरणजीत कौर कुरुक्षेत्र के ज्योतिसर गांव की रहने वाली है तो वहीं रजवंत कौर दयालपुर गांव की रहने वाली है. जब कोरोना महामारी आई थी तो उस समय दोनों के पतियों का अच्छा खासा काम ठप हो गया था. शरणजीत कौर ने बताया कि उसके पति का कपड़ों का काम था, जिसमें वे अच्छा पैसा कमा रहे थे लेकिन कोरोना की मार के चलते उनके व्यापार पर असर पड़ा और वो ठप पड़ गया. परिवार की आर्थिक हालत कमजोर होती देख शरणजीत कौर ने अपनी सहेली रजवंत कौर के साथ मिलकर खुद की रसोई शुरू करने की सोची और आज वे खुद भी लखपति हैं और दूसरी महिलाओं को रोजगार दे रही हैं.

रसोई से लाखों की कमाई (Etv Bharat)

अन्नपूर्णा आजीविका रसोई : शरणजीत कौर ने बताया कि वे स्वयं सहायता ग्रुप से जुड़ी हुई थी. उन्होंने 2,30,000 रुपए के लोन के साथ काम की शुरुआत की और अन्नपूर्णा आजीविका रसोई कुरुक्षेत्र के 13 सेक्टर में पंचायत भवन के बाहर बनाई. देखते ही देखते करीब चार सालों में उनका काम अच्छा चल गया है जिससे वे आज अच्छी-ख़ासी अर्निंग कर रही हैं.

Success Story Kurukshetra Two friends are earning lakhs of rupees from Annapurna Ajeevika Kitchen providing employment to more than 12 women
पति का काम छूटने पर दो महिलाओं ने संभाली कमान (Etv Bharat)

शुरुआती समय में आई परेशानी : शरणजीत कौर ने बताया कि वे दोनों सहेली गांव से आती हैं. ऐसे में गांव से आकर शहर में काम करना उनके लिए शुरुआती समय में काफी चुनौती पूर्ण रहा है क्योंकि गांव का माहौल अलग होता है और शहर का माहौल अलग होता है. यहां पर आकर सड़क पर उनका काम करना काफी चुनौती भरा रहा है. उन्होंने शुरू में मुंह बांधकर काम किया लेकिन धीरे-धीरे वे इस माहौल में ढल गई और अब वे अपने साथ-साथ यहां पर काम करने वाली दूसरी महिलाओं को भी काफी अच्छा और सुरक्षित माहौल दे रही हैं.

Success Story Kurukshetra Two friends are earning lakhs of rupees from Annapurna Ajeevika Kitchen providing employment to more than 12 women
रसोई से कमाई (Etv Bharat)

सरकारी विभागों में जाता है खाना : शरणजीत कौर ने बताया कि जब उन्होंने शुरुआत में यहां पर रसोई शुरू की थी, तब काम भी बहुत कम था. वे सोचती थी कि ना जाने काम चल पाएगा या नहीं, लेकिन धीरे-धीरे लोगों को उनकी खाने की गुणवत्ता भा गई और अब स्थानीय 90 प्रतिशत सरकारी विभागों में उनका खाना पहुंच रहा है. यहां तक कि सरकारी विभाग की ओर से कोई कार्यक्रम जब वहां आयोजित होता है तो तब भी उनका बनाया खाना वहां जाता है. उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी खुद की आजीविका तो तैयार की है, साथ ही कई महिलाओं को रोज़गार देने का काम किया है.

Success Story Kurukshetra Two friends are earning lakhs of rupees from Annapurna Ajeevika Kitchen providing employment to more than 12 women
अन्नपूर्णा आजीविका रसोई (Etv Bharat)

पोस्टग्रेजुएट हैं शरणजीत कौर : शरणजीत कौर ने बताया कि उन्होंने पढ़ाई में डबल एमए की हुई है और तीन बार एचटेट भी क्लियर किया हुआ है. हालांकि ये काम करने से पहले उनको लगता था कि उनके पास सरकारी नौकरी होनी चाहिए थी, लेकिन इस काम को शुरू करने के बाद उन्होंने सोचा कि अगर खुद का बिजनेस हो तो वो ज्यादा बेहतर होता है. इस काम को करके वे अब काफी ज्यादा खुश हैं.

Success Story Kurukshetra Two friends are earning lakhs of rupees from Annapurna Ajeevika Kitchen providing employment to more than 12 women
कमा रही लाखों रुपए (Etv Bharat)

घर के खाने का मिलता है स्वाद : वहीं राजवंत कौर ने बताया कि उनके लिए इस पोजीशन पर पहुंचना काफी ज्यादा चुनौतीपूर्ण रहा है लेकिन उन्होंने हर मुश्किल का सामना डटकर किया है जिसके चलते आज वे काफी अच्छा पैसा कमा रही हैं. उन्होंने कहा कि हमने 4 साल पहले इस काम की शुरुआत की थी और जिला परिषद पंचायत भवन के अधिकारी, कर्मचारियों से उन्हें काफी सपोर्ट मिला है.

Success Story Kurukshetra Two friends are earning lakhs of rupees from Annapurna Ajeevika Kitchen providing employment to more than 12 women
एक दर्जन से ज्यादा महिलाओं को भी दे रही रोजगार (Etv Bharat)

12 से ज्यादा महिलाओं को दिया रोजगार : ये दोनों सहेलियां आज लाखों महिलाओं के लिए भी प्रेरणा बन चुकी हैं. इन दोनों सहेलियों के पास काम करने वाली महिला आशा रानी ने बताया कि वे पिछले कई सालों से उनके पास काम कर रही हैं और इनके पास रहकर वे अपने परिवार का पालन पोषण कर रही हैं. करीब 10 हजार से 15,000 रुपए वे एक महीने में कमा लेती हैं और ऐसे ही करीब एक दर्जन महिलाएं हैं जो यहां पर काम करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रही हैं. उन्होंने कहा कि यहां पर बिलकुल परिवार जैसा माहौल है.

Success Story Kurukshetra Two friends are earning lakhs of rupees from Annapurna Ajeevika Kitchen providing employment to more than 12 women
शुरुआती समय में आई परेशानी (Etv Bharat)
Success Story Kurukshetra Two friends are earning lakhs of rupees from Annapurna Ajeevika Kitchen providing employment to more than 12 women
सरकारी विभागों में जाता है खाना (Etv Bharat)
Success Story Kurukshetra Two friends are earning lakhs of rupees from Annapurna Ajeevika Kitchen providing employment to more than 12 women
बेहतरीन स्वाद के लिए खिंचे चले आते हैं लोग (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : फरीदाबाद की "ऑटो गर्ल" सोनाली तानों से नहीं डरी, पिता की मौत के बाद चला रही ऑटो, वकील बनने का है ख्वाब

ये भी पढ़ें : रबड़ की तरह यहां हिलते हैं पत्थर, "डांसिंग स्टोन ऑफ हरियाणा" को देख आप भी रह जाएंगे दंग

ये भी पढ़ें : चरखी दादरी की बेटी इशिता सांगवान उड़ाएंगी फाइटर प्लेन, ट्रेनिंग लेने जाएंगी हैदराबाद, परिवार ने बांटी मिठाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.