प्रयागराज: सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) परीक्षा-2025 के जरिए केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में कुल 14,582 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. आयोग की अधिसूचना के अनुसार इच्छुक अभ्यर्थी 9 जून से 4 जुलाई रात 11 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 5 जुलाई निर्धारित की गई है. फॉर्म में संशोधन के लिए 10 व 11 जुलाई को विंडो खुलेगी. कर्मचारी चयन आयोग ने इस आशय की अधिसूचना अपनी वेबसाइट पर जारी कर दी है.
इन पदों पर होनी हैं भर्तियां: यह भर्ती असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर, सीबीआई और एनआईए में सब-इंस्पेक्टर, जूनियर सांख्यिकी अधिकारी, टैक्स असिस्टेंट और अकाउंटेंट जैसे पदों के लिए आयोजित हो रही है. चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति केंद्रीय सचिवालय, रेलवे, आयकर विभाग, विदेश मंत्रालय, खुफिया ब्यूरो (IB) , केंद्रीय सतर्कता आयोग जैसे संस्थानों में होगी. भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी की जाएगी. जिसमें टियर-1, टियर-2 और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन / मेडिकल परीक्षण शामिल है.
बता दें कि सीजीएल परीक्षा देश की सबसे लोकप्रिय सरकारी परीक्षाओं में से एक है. हर साल लाखों अभ्यर्थी इसमें शामिल होते हैं. प्रयागराज, लखनऊ , पटना , दिल्ली जैसे शहरों में छात्र इसकी तैयारी में जुटे हैं. कोचिंग संस्थानों और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर विशेष बैच भी शुरू हो चुके हैं . यही कारण है कि इस भर्ती परीक्षा का अभ्यर्थी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.
टियर-1 परीक्षा कब से कब तक: टियर-1 परीक्षा का आयोजन 13 अगस्त से 30 अगस्त के बीच किया जाएगा. यह एक वस्तुनिष्ठ परीक्षा होगी, जिसमें चार खंड होंगे. प्रत्येक खंड में 25 प्रश्न होंगे. कुल 100 प्रश्नों के लिए 60 मिनट का समय मिलेगा. निगेटिव मार्किंग भी लागू होगी.
- सामान्य बुद्धिमत्ता एवं तर्कशक्ति
- सामान्य जागरूकता
- गणितीय अभियोग्यता
- अंग्रेजी समझ व भाषा
टियर-2 परीक्षा: टियर-2 परीक्षा दिसंबर 2025 में संभावित है. इसमें गणित, अंग्रेजी, सांख्यिकी और सामान्य अध्ययन से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे. कुछ पदों के लिए अतिरिक्त पेपर होंगे. इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षण होगा.
योग्यता और आयु सीमा:अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री होनी चाहिए. कुछ पदों जैसे जूनियर सांख्यिकी अधिकारी के लिए गणित विषय में स्नातक होना आवश्यक है. आयु सीमा 18 से 32 वर्ष के बीच है. आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी.
कैसे करें आवेदन: अभ्यर्थी एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा, फिर लॉगिन करके फॉर्म भरना होगा. आवेदन शुल्क 100 रुपये है. एससी– एसटी, महिला और दिव्यांग अभ्यर्थियों को शुल्क में छूट दी गई है.