ETV Bharat / bharat

सोनम को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पटना पहुंची मेघालय पुलिस, अब खुलेगा राजा रघुवंशी के कत्ल का राज! - SONAM RAGHUWANSHI

सोनम रघुवंशी की 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद शिलांग पुलिस उसे लेकर पटना पहुंची है. पढ़ें पूरी खबर

SONAM RAGHUWANSHI
सोनम को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पटना पहुंची मेघालय पुलिस (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : June 10, 2025 at 9:24 AM IST

3 Min Read

बक्सर : राजा रघुवंशी हत्याकांड में पत्नी सोनम रघुवंशी पर शिकंजा कसता जा रहा है. उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार सोनम रघुवंशी की 72 घंटे की ट्रांजिट मिलने के बाद शिलांग पुलिस मेघालय के लिए निकल गई है. शिलांग पुलिस सोमवार रात सोनम रघुवंशी को लेकर गाजीपुर से बक्सर के रास्ते पटना होकर शिलांग ले जा रही है.

मेघालय पुलिस को मिली 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड : बताया जाता है कि सोमवार देर रात सोनम रघुवंशी को गाजीपुर के जिला जज की अदालत में पेश किया गया. कोर्ट में शिलांग पुलिस ने ट्राजिंट रिमांड की मांग की. दलील सुनने के बाद अदालत ने शिलांग पुलिस की अपील पर सोनम रघुवंशी को 72 घंटे की रिमांड पर सौंप दिया.

पटना थाने में सोनम रघुवंशी (ETV Bharat)

बक्सर के आदर्श नगर थाने में रुका था काफिला : अदालत की प्रक्रिया पूरी करने के बाद सोमवार देर रात ही शिलांग पुलिस गाजीपुर से पटना के लिए निकल गई. शिलांग पुलिस सोनम को गाड़ी संख्या BR01PR6242 से पटना के लिए रवाना हुई. ईटीवी भारत के बक्सर संवाददाता उमेश कुमार के मुताबिक, शिलांग पुलिस का काफिला कुछ देर के लिए जिले के आदर्श नगर थाने में रुका था.

बक्सर थाने में सोनम रघुवंशी : बताया जाता है कि, मेघालय पुलिस की संख्या 12-15 के बीच थी. सोनम रघुवंशी ने अपने चेहरे को स्कॉफ से ढका हुआ था. नगर थाने से रात्रि 1 बजे सुरक्षा की मांग की गई. सभी लोगों ने चाय नास्ता किया. इस दौरान पुलिसकर्मी आपस में सोनम के द्वारा अपने पति की हत्या कराये जाने की बात कर रहे थे.

SONAM RAGHUWANSHI
बक्सर के आदर्श नगर थाने में रुका था काफिला (ETV Bharat)

बिहार पुलिस पर थी, सुरक्षा देने की जिम्मेदारी : दरअसल गाजीपुर के पटना के रास्ते शिलांग पुलिस को सुरक्षा देने का जिम्मा बिहार पुलिस का था. इसलिए नगर थाने में करीब आधा घंटा रुकने के बाद बक्सर पुलिस ने पटना तक शिलांग पुलिस को सुरक्षा मुहैया कराते हुए एस्कॉर्ट किया. काफिला डल टोल प्लाजा होते हुए पटना की ओर रवाना हुआ.

''करीब रात के 1 बजे सोनम रघुवंशी को लेकर शिलॉन्ग पुलिस बक्सर पहुंची. आदर्श नगर थाने में 30 मिनट तक रूकी थी. सुरक्षा की दृष्टिकोण से यहां उसे थाने में लाया गया था. मेघालय पुलिस 30 मिनट बाद हो गई पटना के लिए रवाना.'' - मनोज कुमार, नगर थाना प्रभारी, बक्सर

SONAM RAGHUWANSHI
सोनम रघुवंशी और राजा रघुवंशी की तस्वीर (ETV Bharat)

सोनम को शिलांग ले जाया जा रहा : बिहार पुलिस की मदद से शिलांग पुलिस सोनम रघुवंशी को लेकर मंगलवार सुबह पटना पहुंची है. बताया जाता है कि सोनम रघुवंशी को पटना से कोलकाता और गुवाहाटी के रास्ते शिलांग ले जाया जाएगा. पुलिस सूत्रों की माने तो दोपहर बाद कोलकाता की फ्लाइट से सोनम को शिलांग पुलिस ले जाएगी.

ये भी पढ़ें : राजा रघुवंशी मर्डर केस: एक क्लिक में जानिए कहानी में अब तक क्या-क्या हुआ

ये भी पढ़ें : सोनम ने सुपारी किलर्स को भेजी लोकेशन! पति राजा से दूर जाकर चैट करती दिखी, शिलांग होटल का फुटेज आया सामने

ये भी पढ़ें : पुलिस आखिर सोनम रघुवंशी को वन स्टॉप सेंटर क्यों ले गई, जानिए क्या है यह - SONAM RAGHUVANSHI CASE

बक्सर : राजा रघुवंशी हत्याकांड में पत्नी सोनम रघुवंशी पर शिकंजा कसता जा रहा है. उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार सोनम रघुवंशी की 72 घंटे की ट्रांजिट मिलने के बाद शिलांग पुलिस मेघालय के लिए निकल गई है. शिलांग पुलिस सोमवार रात सोनम रघुवंशी को लेकर गाजीपुर से बक्सर के रास्ते पटना होकर शिलांग ले जा रही है.

मेघालय पुलिस को मिली 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड : बताया जाता है कि सोमवार देर रात सोनम रघुवंशी को गाजीपुर के जिला जज की अदालत में पेश किया गया. कोर्ट में शिलांग पुलिस ने ट्राजिंट रिमांड की मांग की. दलील सुनने के बाद अदालत ने शिलांग पुलिस की अपील पर सोनम रघुवंशी को 72 घंटे की रिमांड पर सौंप दिया.

पटना थाने में सोनम रघुवंशी (ETV Bharat)

बक्सर के आदर्श नगर थाने में रुका था काफिला : अदालत की प्रक्रिया पूरी करने के बाद सोमवार देर रात ही शिलांग पुलिस गाजीपुर से पटना के लिए निकल गई. शिलांग पुलिस सोनम को गाड़ी संख्या BR01PR6242 से पटना के लिए रवाना हुई. ईटीवी भारत के बक्सर संवाददाता उमेश कुमार के मुताबिक, शिलांग पुलिस का काफिला कुछ देर के लिए जिले के आदर्श नगर थाने में रुका था.

बक्सर थाने में सोनम रघुवंशी : बताया जाता है कि, मेघालय पुलिस की संख्या 12-15 के बीच थी. सोनम रघुवंशी ने अपने चेहरे को स्कॉफ से ढका हुआ था. नगर थाने से रात्रि 1 बजे सुरक्षा की मांग की गई. सभी लोगों ने चाय नास्ता किया. इस दौरान पुलिसकर्मी आपस में सोनम के द्वारा अपने पति की हत्या कराये जाने की बात कर रहे थे.

SONAM RAGHUWANSHI
बक्सर के आदर्श नगर थाने में रुका था काफिला (ETV Bharat)

बिहार पुलिस पर थी, सुरक्षा देने की जिम्मेदारी : दरअसल गाजीपुर के पटना के रास्ते शिलांग पुलिस को सुरक्षा देने का जिम्मा बिहार पुलिस का था. इसलिए नगर थाने में करीब आधा घंटा रुकने के बाद बक्सर पुलिस ने पटना तक शिलांग पुलिस को सुरक्षा मुहैया कराते हुए एस्कॉर्ट किया. काफिला डल टोल प्लाजा होते हुए पटना की ओर रवाना हुआ.

''करीब रात के 1 बजे सोनम रघुवंशी को लेकर शिलॉन्ग पुलिस बक्सर पहुंची. आदर्श नगर थाने में 30 मिनट तक रूकी थी. सुरक्षा की दृष्टिकोण से यहां उसे थाने में लाया गया था. मेघालय पुलिस 30 मिनट बाद हो गई पटना के लिए रवाना.'' - मनोज कुमार, नगर थाना प्रभारी, बक्सर

SONAM RAGHUWANSHI
सोनम रघुवंशी और राजा रघुवंशी की तस्वीर (ETV Bharat)

सोनम को शिलांग ले जाया जा रहा : बिहार पुलिस की मदद से शिलांग पुलिस सोनम रघुवंशी को लेकर मंगलवार सुबह पटना पहुंची है. बताया जाता है कि सोनम रघुवंशी को पटना से कोलकाता और गुवाहाटी के रास्ते शिलांग ले जाया जाएगा. पुलिस सूत्रों की माने तो दोपहर बाद कोलकाता की फ्लाइट से सोनम को शिलांग पुलिस ले जाएगी.

ये भी पढ़ें : राजा रघुवंशी मर्डर केस: एक क्लिक में जानिए कहानी में अब तक क्या-क्या हुआ

ये भी पढ़ें : सोनम ने सुपारी किलर्स को भेजी लोकेशन! पति राजा से दूर जाकर चैट करती दिखी, शिलांग होटल का फुटेज आया सामने

ये भी पढ़ें : पुलिस आखिर सोनम रघुवंशी को वन स्टॉप सेंटर क्यों ले गई, जानिए क्या है यह - SONAM RAGHUVANSHI CASE

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.