रांची: झारखंड के चाईबासा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो जवान घायल हो गए हैं. घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर रांची लाया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, घायल जवानों में एक की स्थिति बेहद गंभीर है. मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों के द्वारा आईईडी ब्लास्ट भी किया गया है.
जराइकेला में हुई मुठभेड़
झारखंड के चाईबासा में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच चल रही लड़ाई में एक बार फिर आईईडी ब्लास्ट हुआ है. ब्लास्ट के बाद नक्सलियों की तरफ से पुलिस पर फायरिंग भी की गई है जिसका सुरक्षा बलों ने करारा जवाब दिया है.
जानकारी के अनुसार, जराइकेला थाना क्षेत्र के राधापोड़ा के जंगलों में सर्च अभियान पर निकले सुरक्षा बलों को नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान ही नक्सलियों के द्वारा आईईडी ब्लास्ट किया गया. जिसमें दो जवान घायल हो गए हैं. इलाके में कोबरा और झारखंड जगुआर के जवानों के द्वारा अभी भी अभियान जारी है. दोनों घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर रांची भेजा जा रहा है ताकि उनका बेहतर इलाज हो सके. घायल जवानों में से एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओ) के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अष्विन, पिंटु लोहरा, चंदन लोहरा, अमित हांसदा उर्फ अपटन, जयकांत, रापा मुंडा अपने दस्ता सदस्यों के साथ सारंडा क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणषील है. जिसके बाद चाईबासा पुलिस, कोबरा 203 BN, 209 BN, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ 26 BN, 60 BN, 134 BN, 174 BN, 193 BN, 197 BN, की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है.
वहीं ताजा जानकारी के मुताबिक, एक जवान शहीद हो गया है. वहीं एक की हालत गंभीर है.
यह भी पढ़ें:
लातेहार पुलिस ने तोड़ी नक्सली संगठन टीएसपीसी की कमर, हथियार के साथ 6 नक्सली गिरफ्तार
नक्सलियों का हर मददगार रडार पर, डॉक्टर से लेकर सप्लायर तक सब पर नजर
सारंडा में पुलिस का ऑपरेशन, जवानों ने ध्वस्त किये 5 नक्सली बंकर