ETV Bharat / bharat

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ‘​कमल कौर भाभी’ हत्या मामले में मुख्य आरोपी UAE भाग गया : पुलिस - SOCIAL MEDIA INFLUENCER MURDER CASE

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर की हत्या मामले में पुलिस ने कहा कि घटना का मुख्य आरोपी अमृतपाल पंजाब से यूएई फरार हो गया है.

Bathinda SSP Amneet Kondal giving information to the media.
मीडिया को जानकारी देतीं बठिंडा की एसएसपी अमनीत कोंडल. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : June 15, 2025 at 10:59 PM IST

Updated : June 16, 2025 at 12:00 AM IST

2 Min Read

बठिंडा : पंजाब की सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर कंचन कुमारी उर्फ ‘​कमल कौर भाभी’ की हत्या के मामले में पुलिस ने रविवार को खुलासा किया. पुलिस ने बताया कि कथित मुख्य आरोपी अमृतपाल सिंह मेहरोन घटना के कुछ घंटों के बाद ही संयुक्त अरब अमीरात (UAE) भाग गया.

इस बारे में बठिंडा की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) अमनीत कोंडल ने कहा कि पुलिस ने पहले ही मेहरोन के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया है. बता दें कि मेहरोन एक स्वयंभू सिख कट्टरपंथी नेता है.

कोंडल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें अमृतपाल की तलाश कर रही थीं. उन्होंने कहा कि शनिवार को हमने लुकआउट सर्कुलर जारी किया. कोंडल ने बताया कि जब हमने उसका पासपोर्ट विवरण हासिल किया तो पता चला कि सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर की हत्या के कुछ ही घंटों के बाद आरोपी शाम को अमृतसर से फ्लाइट लेकर यूएई फरार हो गया.

उन्होंने कहा कि हम आरोपी के प्रर्त्यपण के लिए संबंधित एजेंसियों के साथ संपर्क करेंगे. इस बारे में हमने संबंध प्राधिकारियों को घटना के बारे में उसके वांछित होने के बारे में बता दिया है.

गौरतलब है कि पुलिस ने दो दिन पूर्व सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर कंचन कुमारी की हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. कंचन कुमारी की लाश बठिंडा के पार्किंग स्थल पर कार में मिली थी.

वहीं गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पूछताछ में हत्या की साजिश में दो और लोगों के शामिल के बारे में जानकारी मिली है. एसएसपी ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. पकड़े गए आरोपियों में जसप्रीत सिंह और निमरतजीत सिंह शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- ओडिशा : घरेलू विवाद में पति ने बेरहमी से पीटा, गर्भवती पत्नी की मौत

बठिंडा : पंजाब की सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर कंचन कुमारी उर्फ ‘​कमल कौर भाभी’ की हत्या के मामले में पुलिस ने रविवार को खुलासा किया. पुलिस ने बताया कि कथित मुख्य आरोपी अमृतपाल सिंह मेहरोन घटना के कुछ घंटों के बाद ही संयुक्त अरब अमीरात (UAE) भाग गया.

इस बारे में बठिंडा की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) अमनीत कोंडल ने कहा कि पुलिस ने पहले ही मेहरोन के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया है. बता दें कि मेहरोन एक स्वयंभू सिख कट्टरपंथी नेता है.

कोंडल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें अमृतपाल की तलाश कर रही थीं. उन्होंने कहा कि शनिवार को हमने लुकआउट सर्कुलर जारी किया. कोंडल ने बताया कि जब हमने उसका पासपोर्ट विवरण हासिल किया तो पता चला कि सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर की हत्या के कुछ ही घंटों के बाद आरोपी शाम को अमृतसर से फ्लाइट लेकर यूएई फरार हो गया.

उन्होंने कहा कि हम आरोपी के प्रर्त्यपण के लिए संबंधित एजेंसियों के साथ संपर्क करेंगे. इस बारे में हमने संबंध प्राधिकारियों को घटना के बारे में उसके वांछित होने के बारे में बता दिया है.

गौरतलब है कि पुलिस ने दो दिन पूर्व सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर कंचन कुमारी की हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. कंचन कुमारी की लाश बठिंडा के पार्किंग स्थल पर कार में मिली थी.

वहीं गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पूछताछ में हत्या की साजिश में दो और लोगों के शामिल के बारे में जानकारी मिली है. एसएसपी ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. पकड़े गए आरोपियों में जसप्रीत सिंह और निमरतजीत सिंह शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- ओडिशा : घरेलू विवाद में पति ने बेरहमी से पीटा, गर्भवती पत्नी की मौत

Last Updated : June 16, 2025 at 12:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.