फतेहाबादः बिहार में कई सालों से पूर्ण शराबबंदी है. कई राज्यों से अवैध रूप से तस्करी कर हर दिन शराब की बड़ी खेप बिहार भेजी जा रही है. पुलिस से बचने के लिए शराब माफिया अलग-अलग तरीके से शराब की तस्करी करते हैं. हरियाणा के फतेहाबाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ऐसे ही एक मामले का भंडाफोड़ किया है. फतेहाबाद जिले की पुलिस ने भारत पेट्रोलियम के गैस टैंकर से 970 पेटी अंग्रेजी शराब को बरामद किया है. राजस्थान निवासी टैंकर चालक को गिरफ्तार किया गया है. शराब की यह खेप तस्करी कर पंजाब से बिहार ले जाया जा रहा था. मामले में टोहाना सदर थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार किसी को ना हो शक हो इसके लिए गैस टैंकर में छिपाकर शराब की खेप ले जायी जा रही थी.
जब्त शराब में नहीं है बैच नंबरः टोहाना सदर थाना प्रभारी बलजीत सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भारत पेट्रोलियम की गाड़ी से लाखों रुपए की शराब सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार ड्राइवर की पहचान राजस्थान के बाड़मेर निवासी तुलसाराम के रूप में हुई है. थाना प्रभारी के मुताबिक आरोपी के कब्जे से करीबन 40 लाख कीमत की 970 पेटी शराब बरामद हुई है. आरोपी के कब्जे से बरामद शराब के बैच नंबर भी मिटा दिए गए थे.
एक खेप के लिए चालक की मजदूरी 50 हजारः टोहाना सदर थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी शराब को पंजाब के बठिंडा से लेकर बिहार लेकर जा रहा था. आरोपी गाड़ी चालक जिस गाड़ी में शराब को लेकर जा रहा था उसका इंजन नंबर आरसी से मेल नहीं खा रहा है. मामले में धोखाधड़ी की धारा भी आरोपी के खिलाफ दर्ज की जाएगी. आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसे इस शराब को बिहार पहुंचाने पर पचास हजार रुपए मिलने थे.
टैंकर में नहीं था एक भी गेटः टोहाना सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बलजीत सिंह ने बताया कि उनके पास गुप्त सूचना आई कि पंजाब राज्य से अवैध रूप से शराब दूसरे राज्य भेजी जा रही है. सूचना के बाद एएसआई राजेश कुमार और एचसी जयवीर सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम ने नाकाबंदी करते हुए पंजाब की तरफ से आ रहे एक भारत पेट्रोलियम के एलपीजी टैंकर को रुकवाया. पुलिस के द्वारा ट्रक चालक से पूछताछ की गई तो वह घबरा गया. इस दौरान चालक ने बताया कि इसमें शराब रखी हुई है लेकिन ट्रक को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था.
तस्करी के लिए ट्रक में केबिनों का किया गया था निर्माणः पुलिस ने कटर की मदद से ट्रक को कटवाया तो उसमें भारी मात्रा में शराब बरामद हुई. आरोपी द्वारा ट्रक में अलग-अलग केबिन बनाए गए थे जहां शराब को रखा गया था. इंस्पेक्टर बलजीत सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एक्साइज एक्ट की धारा के तहत के केस दर्ज किया गया है.