पलामूः लातेहार के जयगिर गांव के रहने वाले संजय लोहरा को माओवादियों ने हथियार के बल पर अपने दस्ते में शामिल करने की कोशिश की थी. यह दौर था 2022-23 का माओवादी लगातार संजय को दस्ते शामिल होने का दबाव बना रहे थे. लेकिन उसी दौरान सुरक्षाबलों का अभियान ऑक्टोपस शुरू हुआ, जिसके बाद माओवादियों की स्थिति कमजोर हो गई और संजय माओवादियों के दस्ते में शामिल होन से बच गया.
संजय इकलौता युवक नही हैं जिसे माओवादी अपने दस्ते में शामिल करना चाहते थे. यह कहानी हर उस गांव की है जो बूढ़ापहाड़ और जयगिर पहाड़ के इलाके में है. माओवादी फरमान जारी कर हर घर से एक एक बच्चे की मांग करते थे. लेकिन अब हालात बदल गए हैं. बूढ़ापहाड़ एवं जयगिर के इलाके में सुरक्षा बलों का कब्जा हो गया है. अब ग्रामीण सुकून के साथ रह रहे और मुख्यधारा में शामिल हुए हैं.
बूढ़ापहाड़ से सटे हुए तिसिया, नावाटोली, बहेराटोली, हेसातु, पुंदाग, जयगिर समेत दर्जनों गांव हैं जहां से बच्चों की मांग की गई थी. कई मौकों पर माओवादी बच्चों को दस्ते में शामिल करने में सफल रहे. लेकिन स्थानीय ग्रामीणों में विरोध को देखते हुए बच्चो को अधिक दिन तक साथ नही रख पाए.

माओवादी गांव में बैठक कर बच्चों की मांग करते थे, नहीं देने पर हथियार का भय दिखाया जाता था. माओवादी ग्रामीणों से खाना भी मांगते थे, मजदूरी भी करवाते थे और बच्चों को भी मांगते थे. कोई व्यक्ति दिन भर खेत में काम किया या मजदूरी किया हो, उससे भी रात में माओवादी अपना काम करवाते थे. अपना सामान ढुलवाते या रास्ता दिखाने के लिए कई किलोमीटर पैदल चलते थे.




2017-18 के बाद से पुलिस एवं सुरक्षाबलों ने माओवादियों के इलाके में घेराबंदी शुरू की थी. यह वह दौर था जब माओवादियों के दस्ते में नए कैडर शामिल होना बंद हो गए थे. माओवादियों के कैडर बड़ी संख्या में पकड़े जा रहे थे और दस्ता छोड़कर भाग रहे थे.

इसके बाद माओवादियों ने कैडर को बढ़ाने के लिए अपने गढ़ में हर घर से बच्चों की मांग शुरू की थी. लेकिन स्थानीय ग्रामीणों ने इसका विरोध भी शुरू किया था. ग्रामीणों के विरोध के कारण माओवादियों को यह डर था कि स्थनीय स्तर पर मिलने वाली मदद खत्म हो जाएगी.

2023-24 में जयगिर पहाड़ के इलाके में टॉप माओवादी छोटू खरवार ने अपने दस्ते में दो आदिवासी बच्चों को शामिल कर लिया था. छह से सात महीने के बाद दोनों बच्चे वापस लौट गए थे, जिसके बाद ग्रामीणों ने जश्न मनाते हुए पूजा पाठ भी किया था.

2018-19 में बूढ़ा पहाड़ के बहेराटोली के इलाके में पांच बच्चों को उठाकर ले गए थे. बाद में ग्रामीणों ने जोरदार विरोध किया था, जिसके बाद सभी बच्चों को वापस माओवादियों ने कर दिया था. सामान को ढुलवाने के लिए माओवादी बच्चों को ले गए थे.

केस स्टडी 03
2016 में लातेहार के छिपादोहर के इलाके में सर्च अभियान में पुलिस ने एक 13 वर्षीय नाबालिह को दस्ते से मुक्त करवाया था. वहीं 2015 में लातेहार में एक लड़की को मुक्त करवाया था.
माओवादियों के कमजोर होने के बाद सुकून से जीवन जी रहे ग्रामीण
माओवादी जिस इलाके में ग्रामीणों से बच्चे की मांग करते थे, उस इलाके में हालात बदल गए हैं. अब कोई भी ग्रामीणों से दस्ते में शामिल करने के लिए बच्चों की मांग नहीं करता है. बूढ़ापहाड़ और जयगिर के इलाके में हालात बदल गए हैं. बूढ़ापहाड़ इलाके में दो हजार से भी अधिक जवान तैनात हैं. बच्चे बेखौफ होकर स्कूल जा रहे हैं और ग्रामीण मुख्यधारा में शामिल हो रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः
नक्सल संगठन क्यों उठा रहे हिंसक कदम, बीड़ी पत्ता के लेवी पर नजर!