जम्मू: जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद की जड़ें आर्थिक तंत्र के माध्यम से मजबूत करने की कोशिशें लगातार सामने आ रही हैं. इसी क्रम में राज्य जांच एजेंसी (SIA) ने पुंछ के सीमावर्ती सौजियां इलाके के गगरियां गांव में सोमवार सुबह दो घरों पर छापेमारी की. ये छापे 2022 में जम्मू में दर्ज एक नार्को-आतंकवाद मामले से जुड़े हैं.
अधिकारियों के अनुसार, छापेमारी गगरियां गांव के मोहम्मद जमील और आमिर सुहैल के घरों में की गई. इस दौरान टीम ने दोनों घरों की गहन तलाशी ली और कई डिजिटल डिवाइस जब्त कीं, जिन्हें अब फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा.
एसआईए अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई उस ongoing जांच का हिस्सा है जिसमें सीमा पार से लाए गए मादक पदार्थों की बड़ी खेप बरामद हुई थी. इन प्रतिबंधित पदार्थों की तस्करी से प्राप्त पैसे का इस्तेमाल जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को आर्थिक सहायता देने में किया जा रहा था. इस कार्रवाई को राज्य जांच एजेंसी की ओर से नार्को-टेरर फंडिंग के खिलाफ चल रही मुहिम का अहम हिस्सा माना जा रहा है.