ETV Bharat / bharat

SIA की पुंछ में बड़ी छापेमारी, नार्को-टेरर लिंक पर दो घरों की तलाशी - SIA CONDUCTS RAID

जांच में खुलासा हुआ है कि मादक पदार्थों से जुटाई गई धनराशि का इस्तेमाल जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों की फंडिंग में किया जा रहा था.

Etv Bharat
सांकेतिक फोटो (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : June 11, 2025 at 12:07 AM IST

1 Min Read

जम्मू: जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद की जड़ें आर्थिक तंत्र के माध्यम से मजबूत करने की कोशिशें लगातार सामने आ रही हैं. इसी क्रम में राज्य जांच एजेंसी (SIA) ने पुंछ के सीमावर्ती सौजियां इलाके के गगरियां गांव में सोमवार सुबह दो घरों पर छापेमारी की. ये छापे 2022 में जम्मू में दर्ज एक नार्को-आतंकवाद मामले से जुड़े हैं.

अधिकारियों के अनुसार, छापेमारी गगरियां गांव के मोहम्मद जमील और आमिर सुहैल के घरों में की गई. इस दौरान टीम ने दोनों घरों की गहन तलाशी ली और कई डिजिटल डिवाइस जब्त कीं, जिन्हें अब फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा.

एसआईए अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई उस ongoing जांच का हिस्सा है जिसमें सीमा पार से लाए गए मादक पदार्थों की बड़ी खेप बरामद हुई थी. इन प्रतिबंधित पदार्थों की तस्करी से प्राप्त पैसे का इस्तेमाल जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को आर्थिक सहायता देने में किया जा रहा था. इस कार्रवाई को राज्य जांच एजेंसी की ओर से नार्को-टेरर फंडिंग के खिलाफ चल रही मुहिम का अहम हिस्सा माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें - अयोध्या में NSG हब: Black Cat कमांडो की कैसे होती ट्रेनिंग, क्या हैं खूबियां, राष्ट्रपति-पीएम बिना इजाजत क्यों नहीं करते मूव - nsg commando training

जम्मू: जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद की जड़ें आर्थिक तंत्र के माध्यम से मजबूत करने की कोशिशें लगातार सामने आ रही हैं. इसी क्रम में राज्य जांच एजेंसी (SIA) ने पुंछ के सीमावर्ती सौजियां इलाके के गगरियां गांव में सोमवार सुबह दो घरों पर छापेमारी की. ये छापे 2022 में जम्मू में दर्ज एक नार्को-आतंकवाद मामले से जुड़े हैं.

अधिकारियों के अनुसार, छापेमारी गगरियां गांव के मोहम्मद जमील और आमिर सुहैल के घरों में की गई. इस दौरान टीम ने दोनों घरों की गहन तलाशी ली और कई डिजिटल डिवाइस जब्त कीं, जिन्हें अब फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा.

एसआईए अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई उस ongoing जांच का हिस्सा है जिसमें सीमा पार से लाए गए मादक पदार्थों की बड़ी खेप बरामद हुई थी. इन प्रतिबंधित पदार्थों की तस्करी से प्राप्त पैसे का इस्तेमाल जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को आर्थिक सहायता देने में किया जा रहा था. इस कार्रवाई को राज्य जांच एजेंसी की ओर से नार्को-टेरर फंडिंग के खिलाफ चल रही मुहिम का अहम हिस्सा माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें - अयोध्या में NSG हब: Black Cat कमांडो की कैसे होती ट्रेनिंग, क्या हैं खूबियां, राष्ट्रपति-पीएम बिना इजाजत क्यों नहीं करते मूव - nsg commando training

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.