ETV Bharat / bharat

दिल्ली में 'विकसित कृषि संकल्प अभियान' के तहत होंगे 36 कार्यक्रम, 87 गांवों को किया जाएगा शामिल - VIKSIT DELHI SANKALP ABHIYAN

दिल्ली के विकास मंत्री कपिल मिश्रा ने सोमवार को केंद्रीय मंत्री शिवराजज सिंह चौहान की अध्यक्षता वाली बैठक में हिस्सा लिया. पढ़ें पूरी खबर..

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देशभर के राज्यों के कृषि मंत्रियों के साथ की बैठक
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देशभर के राज्यों के कृषि मंत्रियों के साथ की बैठक (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 19, 2025 at 8:41 PM IST

3 Min Read

नई दिल्ली: केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में सोमवार को देशभर के राज्यों के कृषि मंत्रियों और दिल्ली सरकार के विकास मंत्री कपिल मिश्रा के साथ वर्चुअल बैठक आयोजित की गई. बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 'विकसित कृषि संकल्प अभियान' की तैयारियों की समीक्षा और समन्वय सुनिश्चित करना था. कृषि क्षेत्र को आत्मनिर्भर, आधुनिक और समृद्ध बनाने की दिशा में केंद्र सरकार की योजना को लागू करने के मकसद से हुई बैठक में दिल्ली के गांव भी जुड़ेंगे.

यह अभियान 29 मई से 12 जून तक चलाया जाएगा, जिसका उद्देश्य किसानों तक आधुनिक तकनीकों, वैज्ञानिक जानकारी और केंद्र व राज्य सरकार की कृषि कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाना है. अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'लैब टू लैंड' और 'विकसित भारत 2047' के विजन को साकार करने की दिशा में एक प्रयास है. दिल्ली में इस अभियान के तहत 87 गांवों को कवर किया जाएगा. साथ ही 36 कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे.

कपिल मिश्रा ने दिया समर्थन: दिल्ली सरकार में विकास मंत्री-कपिल मिश्रा ने इस अभियान को समर्थन देते हुए कहा, दिल्ली में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, ताकि खरीफ की फसलों का उत्पादन और उत्पादकता बढ़ाई जा सके और किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिल सके. इन आयोजनों के माध्यम से राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन के तहत प्राकृतिक खेती को भी बढ़ावा दिया जाएगा, जिसमें मिट्टी की उर्वरता और स्वास्थ्य को सुधारने पर विशेष जोर रहेगा.

अधिकारियों को दिए निर्देश: उन्होंने दिल्ली सरकार के अधिकारियों को तमाम दिशा-निर्देश जारी किए, जिसमें किसान आउटरीच में सुधार करना और खरीफ फसल प्रबंधन और उत्पादकता वृद्धि के बारे में जागरूकता को मजबूत करना है. यह अभियान देश के 723 जिलों के 65,000 से अधिक गांवों में संचालित होगा. इसके अंतर्गत 1.30 करोड़ से अधिक किसानों से सीधा संवाद किया जाएगा.

किसानों की तकदीर बदलने का प्रयास: ICAR (भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद) के वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केंद्र, राज्यों के कृषि विभाग, कृषि विश्वविद्यालय और नवाचार से जुड़े संस्थान एकजुट होकर टीम के रूप में विकसित कृषि और समृद्ध किसान के लक्ष्य की ओर बढ़ेंगे. बैठक में 'एक देश, एक कृषि, एक टीम' की भावना को दोहराते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा, यह कार्यक्रम कोई कर्मकांड नहीं, बल्कि किसानों के जीवन में समृद्धि लाने का महायज्ञ है. यह अभियान 'सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास' की भावना को आत्मसात कर कृषि क्षेत्र की तस्वीर और किसानों की तकदीर बदलने का कार्य करेगा. साथ ही यह कृषि क्षेत्र में चमत्कार कर किसानों की तकदीर और कृषि की तस्वीर बदलेगा.

केंद्रीय मंत्री ने दिया आश्वासन: उन्होंने आगे कहा, मेरा सभी से आग्रह है कि इस क्रांतिकारी अभियान से जुड़ें और विकसित भारत के लिए विकसित कृषि बनाएं. बैठक में सभी राज्यों के कृषि मंत्रियों और अधिकारियों ने अभियान के स्वरूप पर अपने-अपने सुझाव भी दिए, जिन्हें शामिल करने का केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन भी दिया. इस अभियान को अधिक प्रभावशाली और समावेशी बनाने के लिए साझा प्रयासों पर बल दिया गया.

यह भी पढ़ें-

फिर रफ्तार पकड़ेगी नमो भारत! न्यू अशोक नगर स्टेशन की छत की मरम्मत का काम पूरा

दिल्ली विश्वविद्यालय के एसओएल और एनसीवेब में भी लागू होगा चार वर्षीय स्नातक फार्मूला

नई दिल्ली: केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में सोमवार को देशभर के राज्यों के कृषि मंत्रियों और दिल्ली सरकार के विकास मंत्री कपिल मिश्रा के साथ वर्चुअल बैठक आयोजित की गई. बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 'विकसित कृषि संकल्प अभियान' की तैयारियों की समीक्षा और समन्वय सुनिश्चित करना था. कृषि क्षेत्र को आत्मनिर्भर, आधुनिक और समृद्ध बनाने की दिशा में केंद्र सरकार की योजना को लागू करने के मकसद से हुई बैठक में दिल्ली के गांव भी जुड़ेंगे.

यह अभियान 29 मई से 12 जून तक चलाया जाएगा, जिसका उद्देश्य किसानों तक आधुनिक तकनीकों, वैज्ञानिक जानकारी और केंद्र व राज्य सरकार की कृषि कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाना है. अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'लैब टू लैंड' और 'विकसित भारत 2047' के विजन को साकार करने की दिशा में एक प्रयास है. दिल्ली में इस अभियान के तहत 87 गांवों को कवर किया जाएगा. साथ ही 36 कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे.

कपिल मिश्रा ने दिया समर्थन: दिल्ली सरकार में विकास मंत्री-कपिल मिश्रा ने इस अभियान को समर्थन देते हुए कहा, दिल्ली में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, ताकि खरीफ की फसलों का उत्पादन और उत्पादकता बढ़ाई जा सके और किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिल सके. इन आयोजनों के माध्यम से राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन के तहत प्राकृतिक खेती को भी बढ़ावा दिया जाएगा, जिसमें मिट्टी की उर्वरता और स्वास्थ्य को सुधारने पर विशेष जोर रहेगा.

अधिकारियों को दिए निर्देश: उन्होंने दिल्ली सरकार के अधिकारियों को तमाम दिशा-निर्देश जारी किए, जिसमें किसान आउटरीच में सुधार करना और खरीफ फसल प्रबंधन और उत्पादकता वृद्धि के बारे में जागरूकता को मजबूत करना है. यह अभियान देश के 723 जिलों के 65,000 से अधिक गांवों में संचालित होगा. इसके अंतर्गत 1.30 करोड़ से अधिक किसानों से सीधा संवाद किया जाएगा.

किसानों की तकदीर बदलने का प्रयास: ICAR (भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद) के वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केंद्र, राज्यों के कृषि विभाग, कृषि विश्वविद्यालय और नवाचार से जुड़े संस्थान एकजुट होकर टीम के रूप में विकसित कृषि और समृद्ध किसान के लक्ष्य की ओर बढ़ेंगे. बैठक में 'एक देश, एक कृषि, एक टीम' की भावना को दोहराते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा, यह कार्यक्रम कोई कर्मकांड नहीं, बल्कि किसानों के जीवन में समृद्धि लाने का महायज्ञ है. यह अभियान 'सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास' की भावना को आत्मसात कर कृषि क्षेत्र की तस्वीर और किसानों की तकदीर बदलने का कार्य करेगा. साथ ही यह कृषि क्षेत्र में चमत्कार कर किसानों की तकदीर और कृषि की तस्वीर बदलेगा.

केंद्रीय मंत्री ने दिया आश्वासन: उन्होंने आगे कहा, मेरा सभी से आग्रह है कि इस क्रांतिकारी अभियान से जुड़ें और विकसित भारत के लिए विकसित कृषि बनाएं. बैठक में सभी राज्यों के कृषि मंत्रियों और अधिकारियों ने अभियान के स्वरूप पर अपने-अपने सुझाव भी दिए, जिन्हें शामिल करने का केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन भी दिया. इस अभियान को अधिक प्रभावशाली और समावेशी बनाने के लिए साझा प्रयासों पर बल दिया गया.

यह भी पढ़ें-

फिर रफ्तार पकड़ेगी नमो भारत! न्यू अशोक नगर स्टेशन की छत की मरम्मत का काम पूरा

दिल्ली विश्वविद्यालय के एसओएल और एनसीवेब में भी लागू होगा चार वर्षीय स्नातक फार्मूला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.