टोंक : जयपुर से टोंक पिकनिक मनाने गए 8 युवकों की बनास नदी में डूबने से मौत हो गई, जबकि तीन युवकों को स्थानीय लोगों ने बचा लिया है. हादसे की सूचना के बाद मृतकों के घरों में कोहराम मच गया है. सभी मृतक जयपुर के हसनपुरा, घाटगेट और पानीपेच के रहने वाले हैं और आपस में रिश्तेदार बताए जाते हैं. हादसे की सूचना के बाद बचाव दल भी मौके पर पहुंचा और स्थानीय लोगों ने तीन लोगों को बचा लिया है. सभी मृतकों के शवों को सआदत अस्पताल में रखवाया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी स्थानीय प्रशासन से जानकारी लेकर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है.
जयपुर के किशनपोल से विधायक अमीन कागजी और कांग्रेस के वरिष्ठ पार्षद उम्र दराज भी टोंक पहुंचे और स्थानीय प्रशासन से घटना की जानकारी ली. जयपुर के कलेक्टर जितेंद्र सोनी भी टोंक पहुंचे हैं और इस पूरे मामले की जानकारी ली है. सोनी के पास टोंक का अतिरिक्त प्रभार है. घटना के बाद मृतकों के परिजन भी टोंक पहुंचे हैं. जिला प्रशासन पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप देगा.
11 में से 8 लोगों की डूबने से मौत हुई है. यह हादसा सदर थाना क्षेत्र के कच्चा बंधा पुराना बनास पुलिया पर हुआ है. तीन लोगों को बचा लिया गया है. यह सभी लोग पिकनिक मनाने टोंक आए थे. उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है. : विकास सांगवान, टोंक एसपी
पढ़ें. बांसवाड़ा में तालाब में डूबने से भाई-बहन सहित 3 की मौत
इन लोगों की हुई मौत : मृतकों में नौशाद (35) निवासी हसनपूरा, कासिम निवासी हसनपुरा, फरहान हसनपुरा, रिजवान घाटगेट, नवाब खान पानीपेच, बल्लू घाटगेट, साजिद पानीपेच और नावेद रामगंज शामिल है. शाहरुख निवासी घाटगेट, सलमान निवासी घाटगेट और समीर निवासी घाट गेट को बचा लिया गया है.
टोंक जिले में स्थित बनास नदी में युवकों की डूबने से हुई मृत्यु का समाचार अत्यंत दुःखद और पीड़ादायक है।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) June 10, 2025
घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारियों को त्वरित रूप से रेस्क्यू एवं राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं।
ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को…
CM ने जताया दुख : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि टोंक जिले में स्थित बनास नदी में युवाओं की डूबने से हुई मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद और पीड़ा दायक है. घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारियों को त्वरित रूप से रेस्क्यू और राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति तथा परिजनों को यह अपार दुख सहने की शक्ति दे.
टोंक में बनास नदी में डूबने से 8 युवकों की मृत्यु होना अत्यंत ही दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल माता- पिता एवं परिजनों के साथ हैं।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 10, 2025
प्रशासन एवं सरकार यह सुनिश्चित करें कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।
ईश्वर से प्रार्थना है कि मृतकों की…
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि टोंक में बनास नदी में डूबने से आठ युवकों की मृत्यु होना अत्यंत ही दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. मेरी गहरी संवेदनाएं उन माता-पिता और परिजनों के साथ है. प्रशासन और सरकार यह सुनिश्चित करें कि भविष्य में ऐसी घटनाओं पुनरावृत्ति न हो, ईश्वर से प्रार्थना है कि मृतकों की आत्मा को शांति तथा परिजनों को इस कठिन समय में धैर्य और संबल प्रदान करने की शक्ति दे.
टोंक में बनास नदी में डूबने से जनहानि की हृदयविदारक घटना अत्यंत दुःखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। मृतकों के परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) June 10, 2025
ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करने एवं अन्य लापता व्यक्तियों के सकुशल मिलने की प्रार्थना है।
सरकार पीड़ित परिवारों की हर…
पढे़ं. भैंस ढूंढने गए तीन भाई-बहन डूबे, उदयपुर में मातम
टोंक में भ्रमण पर आए जयपुर निवासी युवकों के बनास नदी में डूबने के कारण कुछ की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) June 10, 2025
इस हादसे में प्राण गंवाने वाले युवकों के परिजनों के प्रति मैं गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। ईश्वर उन्हें यह कष्ट सहने का संबल प्रदान करें।
कुछ युवकों…
टोंक से विधायक सचिन पायलट ने भी एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि टोंक में भ्रमण पर आए जयपुर निवासी युवकों के बनास नदी में डूबने के कारण कुछ की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है. इस हादसे में प्राण गंवाने वाले युवकों के परिजनों के प्रति मैं गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इस दुखांतिका से प्रभावित पीड़ित परिजनों को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई जाए.
बनास नदी में नहाते वक्त आठ व्यक्तियों की डूबने से मृत्यु हो गई है जिनके शव शहादत अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए गए हैं परिजन को सूचित कर दिया गया है । @RajPoliceHelp @IgpAjmer
— Tonk Police Rajasthan (@TonkPolice_) June 10, 2025
राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे जी ने टोंक जिले में बनास नदी में युवकों के डूबने पर हुए हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
— Raj Bhavan Rajasthan (@RajBhavanJaipur) June 10, 2025
उन्होंने ईश्वर से मृतकों की पुण्यात्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है।
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि आठ लोगों के दर्दनाक मृत्यु के समाचार अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. ईश्वर से प्रार्थना है की पुण्य आत्माओं को शांति और इन परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें, सरकार से आग्रह है कि पीड़ित परिवारों की शीघ्र हर संभव मदद की जाए. पीसीस चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने भी एक्स पर लिखा कि टोंक में बनास नदी में डूबने से जनहानि की हृदयविदारक घटना अत्यंत दुःखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है. मृतकों के परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. सरकार पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद करे. वहीं, राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने भी 8 युवकों की मौत पर दुख जताया है.
टोंक में बनास नदी में डूबने से 8 लोगों की दर्दनाक मृत्यु के समाचार अत्यंत दु:खद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। मृतकों के परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ l
— Tika Ram Jully (@TikaRamJullyINC) June 10, 2025
ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्य आत्माओं को शांति इन परिजनों को यह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें l लापता…