मेडक: तेलंगाना में 10 महिलाओं से दुष्कर्म और लूटपाट कर उनका खून करने वाला जघन्य अपराधी मेडक जिले के नरसापुर में अरेस्ट कर लिया गया.
दिल को झकझोर देने वाले इस खुलासे में पुुलिस का कहना है कि तकरीबन 5 जिलों में कम से कम 10 महिलाओं की हत्या का आरोपी कुख्यात अपराधी केतवत गोपाल उर्फ दप्पू गोपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी केतवत गोपाल उर्फ दप्पू गोपाल महबूबनगर जिले के अय्यागरीपल्ली थांडा का रहने वाला था. इसे शुक्रवार को मेडक के नरसापुर में पकड़ा गया.
पुलिस के मुताबिक गोपाल, एक आदतन अपराधी है. वो ताड़ी की दुकानों और मजदूरों के स्टॉल पर ज़्यादातर महिला मज़दूरों को बहला-फुसलाकर अपना शिकार बनाता था. पहले वो उन्हें जमकर शराब पिलाता. फिर सुनसान इलाकों में ले जाता. इसके बाद गोपाल अपने शिकार से दुराचार करता. अपनी हवस मिटाने के बाद वो उनकी हत्या कर देता है. पुलिस के अनुसार इतने पर भी उसका जी नहीं भरता तो वो गहने और नकदी पर साथ साफ कर देता.
मेडक एसपी उदय कुमार रेड्डी ने नरसापुर पुलिस स्टेशन में मीडिया को बताया कि ये घटना तब प्रकाश में आई जब नरसापुर मंडल के जयराम थांडा की दिहाड़ी मजदूर 52 वर्षीय भुजली 25 मार्च को लापता हो गई थी. सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर भुजली को आखिरी बार ताड़ी की दुकान के पास एक अज्ञात व्यक्ति के साथ ऑटो में यात्रा करते हुए देखा गया था. वो अज्ञात व्यक्ति गोपाल था.
भुजली केस की गहन जांच के बाद, उसकी लाश 28 मार्च को नरसापुर में मेडक रोड पर एक ढाबे के पास एक जंगली इलाके बरामद हुई. भुजली केस में पुलिस को सफलता तब मिली, जब गोपाल की पहचान हुई. फिर पुलिस ने उसे धर दबोचा. गोपाल ने भुजली की हत्या की बात कबूली.
एसपी उदय कुमार रेड्डी ने बताया कि गोपाल ने भुजली को पहले नशीला पदार्थ पिलाया. फिर उसकी साड़ी से उसका गला घोंटकर मौकाए वारदात से फरार होने की बात कबूल ली है. उसने ये माना कि घटनास्थल से भागने से पहले उसने भुजली के ₹400 लूटने भी लूटे थे.
पुलिस जांच में गोपाल ने कई खौफनाक सच उगले. पुलिस के मुताबिक गोपाल ने खुद ये स्वीकार किया है कि उसने साल 2005 से 2023 के बीच महबूबनगर, संगारेड्डी, विकाराबाद, कामारेड्डी और मेडक जिलों में कई हत्याएं कर चुका है. इससे पहले वह वर्ष 2008 में विकाराबाद जिले के बोम्मारसपेट में हुई हत्या के लिए 10 साल की जेल की सजा काट चुका है. इतना ही नहीं केतवत गोपाल उर्फ दप्पू गोपाल उसके खिलाफ साल 2018 में नवाबपेट और 2023 में नरसापुर मंडल के साथ-साथ गुम्माडीडाला, सदाशिवनगर, कामारेड्डी और तड़वई में भी मामले दर्ज किए गए हैं.
एसपी रेड्डी ने बताया कि आदतन अपराधी गोपाल कमजोर महिलाओं पर नजर रखकर उन पर हाथ साफ करता था. गोपाल खास तौर पर मज़दूर मंडी या ताड़ी की दुकानों पर मौजूद महिलाओं को अपना निशाना बनाता था. एसपी ने बड़ी बेबाकी से बताया कि उसका अपराध करने का तरीका एक जैसा था. पहले वह महिलाओं और लड़कियों का भरोसा जीतता था. फिर उन्हें जमकर शराब पिलाता और अपराध के माफिक सुनसान जगह पर ले जाकर अपराध करता था.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान थुप्रान डीएसपी वेंकट रेड्डी, सीआई जॉन रेड्डी और एसआई लिंगम भी उपस्थित थे. इस मामले की जांच जारी है. साथ ही पुलिस यह पता लगा रही है कि इस क्षेत्र में और भी अनसुलझे मामलों में गोपाल शामिल था या नहीं.
ये भी पढ़ें -