ETV Bharat / bharat

सीरियल किलर डॉक्टर बना फर्जी बाबा, बांदीकुई में इलाज के नाम पर लोगों को ठग रहा था, ऐसे आया पकड़ में - SERIAL KILLER DOCTOR

कत्ल और किडनी रैकेट का आरोपी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा बांदीकुई में 'दयादास महाराज' बनकर रह रहा था.

दिल्ली पुलिस की गिरफ्त मे आरोपी
दिल्ली पुलिस की गिरफ्त मे आरोपी (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 22, 2025 at 9:42 PM IST

5 Min Read

जयपुर: दिल्ली पुलिस के हाथों गिरफ्तार हुआ 50 से अधिक हत्याओं का आरोपी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा उर्फ ‘डॉक्टर डेथ’ राजस्थान के दौसा जिले के बांदीकुई कस्बे में बीते दो सालों से एक बाबा बनकर रह रहा था. अपने पुराने अपराधों को छुपाने और पहचान से बचने के लिए उसने खुद को 'दयादास महाराज' नाम से स्थापित किया और एक मंदिर बनाकर इलाज करने का ढोंग रचाया.

डॉक्टर देवेंद्र ने बांदीकुई में 'रामेश्वरम धाम' के नाम से मंदिर बनवाया था और पास में ही एक कमरा बनवाकर उसमें रहने लगा. स्थानीय लोग उसे एक श्रद्धालु बाबा के रूप में जानते थे जो रोज सुबह 4 बजे पूजा-पाठ करने के बाद लोगों से मिलता था और इलाज करता था. उसके पास इलाज के लिए आने वालों में ज्यादातर महिलाएं थीं. वह दावा करता था कि वह हर प्रकार की बीमारी को ठीक कर सकता है और इसके एवज में लोगों से 2000 से 3000 रुपये तक वसूलता था. स्थानीय युवकों के अनुसार उसके इलाज से किसी को कोई खास राहत नहीं मिलती थी, लेकिन उसका प्रभावशाली ढोंग लोगों को आकर्षित करता था.

बांदीकुई में 'दयादास महाराज' बनकर रह रहा था फरार आरोपी (ETV Bharat Jaipur)

इसे भी पढ़ें- साइको किलर : 24 घंटे में किए तीन कत्ल, घर में छुपा रखी थी दो लाशें, जानिए चौंकाने वाले खुलासे

पत्नी की एक कॉल ने खोल दिया राज: दिल्ली पुलिस के मुताबिक फरार चल रहे देवेंद्र शर्मा की गिरफ्तारी एक कॉल से मुमकिन हो पाई. देवेंद्र की पत्नी शिखा, जो पहले यह दावा कर चुकी थी कि वह देवेंद्र से अलग रह रही है, असल में मुंबई से उसके संपर्क में थी. दिल्ली क्राइम ब्रांच ने शिखा के फोन को सर्विलांस पर रखा हुआ था.

कुछ समय बाद राजस्थान से शिखा के मोबाइल पर कई कॉल्स जाने की बात सामने आई, लेकिन बांदीकुई क्षेत्र से तीन बार कॉल कनेक्ट हुआ, जिससे पुलिस को देवेंद्र की मौजूदगी का संदेह हुआ. क्राइम ब्रांच की टीम ने लोकेशन ट्रेस करते हुए बांदीकुई में दबिश दी. दो अफसर वहां पहुंचे जिनमें से एक ने खुद को पेट की गैस की समस्या वाला मरीज बताकर देवेंद्र से इलाज कराने की बात कही. देवेंद्र की पहचान सुनिश्चित होने के बाद पुलिस ने मौके पर ही उसे गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें- तेलंगाना: ताड़ी पिलाकर दुष्कर्म, फिर लूटपाट कर कत्ल करने वाला दरिंदा मेडक से गिरफ्तार

वृद्धाश्रम के नाम पर रच रहा था नया जाल: दिल्ली पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि देवेंद्र शर्मा बांदीकुई में एक छह कमरों वाला मकान 7000 रुपये प्रति माह किराए पर लेकर उसमें एक वृद्धाश्रम खोलने की तैयारी कर रहा था. इस वृद्धाश्रम का नाम 'श्री बालाजी आश्रम' रखा गया था और इसके लिए बाकायदा एक कमेटी भी गठित की गई थी. आश्चर्य की बात यह है कि इस फर्जी बाबा ने इस वृद्धाश्रम का राजस्थान सरकार से रजिस्ट्रेशन भी करवाया था.

हालांकि, पुलिस से बचने के लिए उसने खुद को इस कमेटी से अलग रखा था. यहां तक कि मकान का किरायानामा भी अपने किसी भक्त रामचरण गुर्जर के नाम से करवाया था. एक साल बाद जब एग्रीमेंट पूरा हुआ, तो नाम बदलकर सज्जन सैनी के नाम से एग्रीमेंट रिन्यू कराया गया. मकान मालिक ने बताया कि जिस दिन नया एग्रीमेंट तैयार हुआ, उसी दिन दिल्ली पुलिस ने देवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले कि वह वृद्धाश्रम को चालू करता और फिर से किसी नए अपराध की योजना बनाता, पुलिस ने उसे दबोच लिया.

आरोपी दयादास महाराज बनकर रह रहा था.
आरोपी दयादास महाराज बनकर रह रहा था. (ETV Bharat Jaipur)

इसे भी पढ़ें- छह महिलाओं की हत्या करने वाला सीरियल किलर गिरफ्तार, संबंध बनाने के बाद बेरहमी से लेता था जान - Serial Killer Arrested

किडनी रैकेट और कत्लों से जुड़ा लंबा आपराधिक इतिहास: दिल्ली क्राइम ब्रांच के डीसीपी आदित्य गौतम के अनुसार, देवेंद्र शर्मा का नाम सिर्फ हत्याओं तक सीमित नहीं है. वह एक कुख्यात किडनी रैकेट से भी जुड़ा हुआ था और कई मामलों में उसकी संलिप्तता सामने आ चुकी है. डॉक्टर डेथ के नाम से कुख्यात यह अपराधी न केवल लोगों की किडनी बेचने के मामले में शामिल था, बल्कि उसने अपने आर्थिक फायदे के लिए टैक्सी चालकों और मरीजों की हत्याएं भी कीं.

50 हत्याओं का आरोपी बना फर्जी बाबा
वृद्धाश्रम की खोलने की तैयारी में था आरोपी (ETV Bharat Jaipur)

देवेंद्र शर्मा उर्फ दयादास महाराज ने धर्म, सेवा और इलाज के नाम पर लोगों की आस्था का गलत फायदा उठाया. उसका फर्जी मंदिर, वृद्धाश्रम और इलाज की व्यवस्था यह दिखाती है कि वह एक बार फिर अपराध की दुनिया में उतरने की तैयारी में था, लेकिन दिल्ली पुलिस की सतर्कता ने उसे समय रहते पकड़ लिया. अब इस मामले की गहराई से जांच हो रही है, और पुलिस को उम्मीद है कि इससे देवेंद्र के अन्य सहयोगियों और अपराधों की भी परतें खुलेंगी.

इसे भी पढ़ें- Delhi Crime: सीरियल किलर रविंद्र को आजीवन कारावास, जज बोले- फांसी की सजा नहीं दे रहे क्योंकि..., पढ़ें

जयपुर: दिल्ली पुलिस के हाथों गिरफ्तार हुआ 50 से अधिक हत्याओं का आरोपी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा उर्फ ‘डॉक्टर डेथ’ राजस्थान के दौसा जिले के बांदीकुई कस्बे में बीते दो सालों से एक बाबा बनकर रह रहा था. अपने पुराने अपराधों को छुपाने और पहचान से बचने के लिए उसने खुद को 'दयादास महाराज' नाम से स्थापित किया और एक मंदिर बनाकर इलाज करने का ढोंग रचाया.

डॉक्टर देवेंद्र ने बांदीकुई में 'रामेश्वरम धाम' के नाम से मंदिर बनवाया था और पास में ही एक कमरा बनवाकर उसमें रहने लगा. स्थानीय लोग उसे एक श्रद्धालु बाबा के रूप में जानते थे जो रोज सुबह 4 बजे पूजा-पाठ करने के बाद लोगों से मिलता था और इलाज करता था. उसके पास इलाज के लिए आने वालों में ज्यादातर महिलाएं थीं. वह दावा करता था कि वह हर प्रकार की बीमारी को ठीक कर सकता है और इसके एवज में लोगों से 2000 से 3000 रुपये तक वसूलता था. स्थानीय युवकों के अनुसार उसके इलाज से किसी को कोई खास राहत नहीं मिलती थी, लेकिन उसका प्रभावशाली ढोंग लोगों को आकर्षित करता था.

बांदीकुई में 'दयादास महाराज' बनकर रह रहा था फरार आरोपी (ETV Bharat Jaipur)

इसे भी पढ़ें- साइको किलर : 24 घंटे में किए तीन कत्ल, घर में छुपा रखी थी दो लाशें, जानिए चौंकाने वाले खुलासे

पत्नी की एक कॉल ने खोल दिया राज: दिल्ली पुलिस के मुताबिक फरार चल रहे देवेंद्र शर्मा की गिरफ्तारी एक कॉल से मुमकिन हो पाई. देवेंद्र की पत्नी शिखा, जो पहले यह दावा कर चुकी थी कि वह देवेंद्र से अलग रह रही है, असल में मुंबई से उसके संपर्क में थी. दिल्ली क्राइम ब्रांच ने शिखा के फोन को सर्विलांस पर रखा हुआ था.

कुछ समय बाद राजस्थान से शिखा के मोबाइल पर कई कॉल्स जाने की बात सामने आई, लेकिन बांदीकुई क्षेत्र से तीन बार कॉल कनेक्ट हुआ, जिससे पुलिस को देवेंद्र की मौजूदगी का संदेह हुआ. क्राइम ब्रांच की टीम ने लोकेशन ट्रेस करते हुए बांदीकुई में दबिश दी. दो अफसर वहां पहुंचे जिनमें से एक ने खुद को पेट की गैस की समस्या वाला मरीज बताकर देवेंद्र से इलाज कराने की बात कही. देवेंद्र की पहचान सुनिश्चित होने के बाद पुलिस ने मौके पर ही उसे गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें- तेलंगाना: ताड़ी पिलाकर दुष्कर्म, फिर लूटपाट कर कत्ल करने वाला दरिंदा मेडक से गिरफ्तार

वृद्धाश्रम के नाम पर रच रहा था नया जाल: दिल्ली पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि देवेंद्र शर्मा बांदीकुई में एक छह कमरों वाला मकान 7000 रुपये प्रति माह किराए पर लेकर उसमें एक वृद्धाश्रम खोलने की तैयारी कर रहा था. इस वृद्धाश्रम का नाम 'श्री बालाजी आश्रम' रखा गया था और इसके लिए बाकायदा एक कमेटी भी गठित की गई थी. आश्चर्य की बात यह है कि इस फर्जी बाबा ने इस वृद्धाश्रम का राजस्थान सरकार से रजिस्ट्रेशन भी करवाया था.

हालांकि, पुलिस से बचने के लिए उसने खुद को इस कमेटी से अलग रखा था. यहां तक कि मकान का किरायानामा भी अपने किसी भक्त रामचरण गुर्जर के नाम से करवाया था. एक साल बाद जब एग्रीमेंट पूरा हुआ, तो नाम बदलकर सज्जन सैनी के नाम से एग्रीमेंट रिन्यू कराया गया. मकान मालिक ने बताया कि जिस दिन नया एग्रीमेंट तैयार हुआ, उसी दिन दिल्ली पुलिस ने देवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले कि वह वृद्धाश्रम को चालू करता और फिर से किसी नए अपराध की योजना बनाता, पुलिस ने उसे दबोच लिया.

आरोपी दयादास महाराज बनकर रह रहा था.
आरोपी दयादास महाराज बनकर रह रहा था. (ETV Bharat Jaipur)

इसे भी पढ़ें- छह महिलाओं की हत्या करने वाला सीरियल किलर गिरफ्तार, संबंध बनाने के बाद बेरहमी से लेता था जान - Serial Killer Arrested

किडनी रैकेट और कत्लों से जुड़ा लंबा आपराधिक इतिहास: दिल्ली क्राइम ब्रांच के डीसीपी आदित्य गौतम के अनुसार, देवेंद्र शर्मा का नाम सिर्फ हत्याओं तक सीमित नहीं है. वह एक कुख्यात किडनी रैकेट से भी जुड़ा हुआ था और कई मामलों में उसकी संलिप्तता सामने आ चुकी है. डॉक्टर डेथ के नाम से कुख्यात यह अपराधी न केवल लोगों की किडनी बेचने के मामले में शामिल था, बल्कि उसने अपने आर्थिक फायदे के लिए टैक्सी चालकों और मरीजों की हत्याएं भी कीं.

50 हत्याओं का आरोपी बना फर्जी बाबा
वृद्धाश्रम की खोलने की तैयारी में था आरोपी (ETV Bharat Jaipur)

देवेंद्र शर्मा उर्फ दयादास महाराज ने धर्म, सेवा और इलाज के नाम पर लोगों की आस्था का गलत फायदा उठाया. उसका फर्जी मंदिर, वृद्धाश्रम और इलाज की व्यवस्था यह दिखाती है कि वह एक बार फिर अपराध की दुनिया में उतरने की तैयारी में था, लेकिन दिल्ली पुलिस की सतर्कता ने उसे समय रहते पकड़ लिया. अब इस मामले की गहराई से जांच हो रही है, और पुलिस को उम्मीद है कि इससे देवेंद्र के अन्य सहयोगियों और अपराधों की भी परतें खुलेंगी.

इसे भी पढ़ें- Delhi Crime: सीरियल किलर रविंद्र को आजीवन कारावास, जज बोले- फांसी की सजा नहीं दे रहे क्योंकि..., पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.