ETV Bharat / bharat

मूर्तिकार राम सुतार को 'महाराष्ट्र भूषण' से सम्मानित किया जाएगा, CM फडणवीस ने घोषणा की - MAHARASHTRA BHUSHAN AWARD

राम सुतार अंतरराष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त मूर्तिकार हैं. अपना 100वां जन्म दिन मनाने वाले सुतार को पद्म भूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है.

राम सुतार, फाइल फोटो
राम सुतार, फाइल फोटो (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : March 20, 2025 at 5:55 PM IST

2 Min Read

मुंबई: देश के प्रसिद्ध मूर्तिकार और पद्म भूषण से सम्मानित राम सुतार को राज्य के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'महाराष्ट्र भूषण ' के लिए चुना गया है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को विधानसभा में इसकी घोषणा की. 'महाराष्ट्र भूषण' के तहत 25 लाख रुपये और एक स्मृति चिह्न प्रदान किया जाता है.

फडणवीस ने कहा, "वह (सुतार) शतायु हो चुके हैं, लेकिन अभी भी मुंबई में इंदु मिल स्मारक परियोजना में अंबेडकर प्रतिमा पर काम कर रहे हैं. पिछले महीने अपना 100वां जन्म दिन मनाने वाले सुतार को पद्म भूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है. वे आज भी मूर्तियां बनाते हैं. उन्होंने 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' का डिजाइन तैयार किया था, जो 182 मीटर ऊंची दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है.

पचास से अधिक भव्य मूर्तियां बना चुके हैं राम सुतार
पद्म भूषण से सम्मानित राम सुतार ने देशभर में कई बड़ी मूर्तियां बनाई हैं. इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट देश की सबसे ऊंची मूर्ति स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का निर्माण भी राम सुतार ने ही किया है. राम सुतार एक प्रसिद्ध वास्तुकार हैं और अपने करियर के पिछले 40 वर्षों में उन्होंने पचास से अधिक भव्य मूर्तियां बनाई हैं.

साथ ही, मुंबई के पास अरब सागर में छत्रपति शिवाजी महाराज स्मारक (400 फीट ऊंचा), मुंबई में ही इंदु मिल्स में 'स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी' भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर स्मारक (350 फीट ऊंचा), पिंपरी-चिंचवाड़-मुलशी में छत्रपति संभाजी मूर्ति (100 फीट ऊंची) और अयोध्या में श्री राम मूर्ति (650 फीट ऊंची) निर्माणाधीन हैं. इसके साथ ही उनके स्टूडियो में कई छोटी-बड़ी मूर्तियां बनाई जा रही हैं.

ये भी पढ़ें: 'औरंगजेब की कब्र तोड़कर, शिवाजी की वीरता को मिटाना चाहती है बीजेपी': नागपुर हिंसा पर बोले, संजय राउत

मुंबई: देश के प्रसिद्ध मूर्तिकार और पद्म भूषण से सम्मानित राम सुतार को राज्य के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'महाराष्ट्र भूषण ' के लिए चुना गया है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को विधानसभा में इसकी घोषणा की. 'महाराष्ट्र भूषण' के तहत 25 लाख रुपये और एक स्मृति चिह्न प्रदान किया जाता है.

फडणवीस ने कहा, "वह (सुतार) शतायु हो चुके हैं, लेकिन अभी भी मुंबई में इंदु मिल स्मारक परियोजना में अंबेडकर प्रतिमा पर काम कर रहे हैं. पिछले महीने अपना 100वां जन्म दिन मनाने वाले सुतार को पद्म भूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है. वे आज भी मूर्तियां बनाते हैं. उन्होंने 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' का डिजाइन तैयार किया था, जो 182 मीटर ऊंची दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है.

पचास से अधिक भव्य मूर्तियां बना चुके हैं राम सुतार
पद्म भूषण से सम्मानित राम सुतार ने देशभर में कई बड़ी मूर्तियां बनाई हैं. इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट देश की सबसे ऊंची मूर्ति स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का निर्माण भी राम सुतार ने ही किया है. राम सुतार एक प्रसिद्ध वास्तुकार हैं और अपने करियर के पिछले 40 वर्षों में उन्होंने पचास से अधिक भव्य मूर्तियां बनाई हैं.

साथ ही, मुंबई के पास अरब सागर में छत्रपति शिवाजी महाराज स्मारक (400 फीट ऊंचा), मुंबई में ही इंदु मिल्स में 'स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी' भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर स्मारक (350 फीट ऊंचा), पिंपरी-चिंचवाड़-मुलशी में छत्रपति संभाजी मूर्ति (100 फीट ऊंची) और अयोध्या में श्री राम मूर्ति (650 फीट ऊंची) निर्माणाधीन हैं. इसके साथ ही उनके स्टूडियो में कई छोटी-बड़ी मूर्तियां बनाई जा रही हैं.

ये भी पढ़ें: 'औरंगजेब की कब्र तोड़कर, शिवाजी की वीरता को मिटाना चाहती है बीजेपी': नागपुर हिंसा पर बोले, संजय राउत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.