ETV Bharat / bharat

भारत में पाकिस्तानी नागरिकों की एंट्री बैन के बावजूद 21 लोगों को मिली एंट्री की इजाजत, जानें क्या है वजह ? - PAKISTAN

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तानी नागरिकों के भारत में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था.

Paradip port
पारादीप बंदरगाह अथॉरिटी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 14, 2025 at 8:29 PM IST

2 Min Read

भुवनेश्वर: ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले के पारादीप बंदरगाह पर बुधवार को एक दक्षिण कोरियाई तेल टेंकर एमटी रिशेन-2 पहुंचा. इमिग्रेशन विभाग के अनुसार दक्षिण कोरियाई तेल टैंकर रिशेन-2 135 मीट्रिक टन कच्चा तेल लेकर पारादीप पहुंचा था. इस पर जहाज पर कुल 25 चालक दल के सदस्य थे, जिनमें से 21 पाकिस्तानी, दो भारतीय, एक श्रीलंकाई और एक थाई था.

जानकारी के मुताबिक जहाज तट से लगभग 20 किलोमीटर दूर स्थित ‘पीएम बर्थ’ पर लंगर डाले हुए है और उस पर 11,350 मीट्रिक टन कच्चा तेल है. जहाज आज सुबह 11 बजे पारादीप बंदरगाह पहुंचा और पाइपलाइन के जरिए कच्चे तेल को उतारने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

21 पाकिस्तानी चालक दल के सदस्य सवार
चूंकि जहाज पर 21 पाकिस्तानी चालक दल के सदस्य सवार हैं, इसलिए पारादीप मरीन पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है और समुद्र में गश्त कड़ी कर दी है. अधिकारियों ने बताया कि कुछ देर बाद तेल उतारने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जहाज वहां से रवाना हो जाएगा.

पारादीप बंदरगाह अथॉरिटी (ETV Bharat)

पाकिस्तानी नागरिकों के भारत में प्रवेश पर प्रतिबंध
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तानी नागरिकों के भारत में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था, लेकिन इन चालक दल के सदस्यों को भारतीय जलक्षेत्र में प्रवेश की अनुमति दी गई है. क्योंकि वे दक्षिण कोरियाई जहाज पर काम कर रहे हैं. जहाज पर हांगकांग का झंडा लगा हुआ है और तेल उतारने के बाद वापस लौटेगा.

पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने का आदेश
बता दें कि भारत ने पहलगाम अटैक के बाद पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा को कैंसिल कर दिया था. इसके अलावा भारत ने सार्क वीजा छूट योजना (SVES) के तहत भारत आए नागरिकों को भी वापस भेजने की घोषणा की थी.सरकार की इस घोषणा के बाद सैंकड़ो पाकिस्तानी नागरिक देश छोड़ कर चल गए.

यह भी पढ़ें- 8th Pay Commission: सेना के सिपाही और नायक को कितनी मिलती है सैलरी? नए वेतन आयोग में कितना होगा इजाफा ? जानें

भुवनेश्वर: ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले के पारादीप बंदरगाह पर बुधवार को एक दक्षिण कोरियाई तेल टेंकर एमटी रिशेन-2 पहुंचा. इमिग्रेशन विभाग के अनुसार दक्षिण कोरियाई तेल टैंकर रिशेन-2 135 मीट्रिक टन कच्चा तेल लेकर पारादीप पहुंचा था. इस पर जहाज पर कुल 25 चालक दल के सदस्य थे, जिनमें से 21 पाकिस्तानी, दो भारतीय, एक श्रीलंकाई और एक थाई था.

जानकारी के मुताबिक जहाज तट से लगभग 20 किलोमीटर दूर स्थित ‘पीएम बर्थ’ पर लंगर डाले हुए है और उस पर 11,350 मीट्रिक टन कच्चा तेल है. जहाज आज सुबह 11 बजे पारादीप बंदरगाह पहुंचा और पाइपलाइन के जरिए कच्चे तेल को उतारने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

21 पाकिस्तानी चालक दल के सदस्य सवार
चूंकि जहाज पर 21 पाकिस्तानी चालक दल के सदस्य सवार हैं, इसलिए पारादीप मरीन पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है और समुद्र में गश्त कड़ी कर दी है. अधिकारियों ने बताया कि कुछ देर बाद तेल उतारने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जहाज वहां से रवाना हो जाएगा.

पारादीप बंदरगाह अथॉरिटी (ETV Bharat)

पाकिस्तानी नागरिकों के भारत में प्रवेश पर प्रतिबंध
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तानी नागरिकों के भारत में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था, लेकिन इन चालक दल के सदस्यों को भारतीय जलक्षेत्र में प्रवेश की अनुमति दी गई है. क्योंकि वे दक्षिण कोरियाई जहाज पर काम कर रहे हैं. जहाज पर हांगकांग का झंडा लगा हुआ है और तेल उतारने के बाद वापस लौटेगा.

पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने का आदेश
बता दें कि भारत ने पहलगाम अटैक के बाद पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा को कैंसिल कर दिया था. इसके अलावा भारत ने सार्क वीजा छूट योजना (SVES) के तहत भारत आए नागरिकों को भी वापस भेजने की घोषणा की थी.सरकार की इस घोषणा के बाद सैंकड़ो पाकिस्तानी नागरिक देश छोड़ कर चल गए.

यह भी पढ़ें- 8th Pay Commission: सेना के सिपाही और नायक को कितनी मिलती है सैलरी? नए वेतन आयोग में कितना होगा इजाफा ? जानें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.