बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक ज्वेलर्स के घर से सुरक्षा गार्ड द्वारा 15.15 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण और नकदी चुराने के मामले में विजयनगर थाने में मामला दर्ज किया गया है. अरिहंत ज्वेलर्स के मालिक सुरेंद्र कुमार जैन ने विजयनगर थाने में नेपाली नागरिक नामराज के खिलाफ यह मामला दर्ज कराया.
शिकायत में उन्होंने बताया कि उनके घर में चोरी हुई है. नेपाल के मूल निवासी नामराज ने 6 महीने तक सुरेंद्र कुमार जैन की अरिहंत ज्वेलर्स दुकान में सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम किया था. सुरेंद्र कुमार जैन ने नामराज को रहने के लिए अपने ही घर में एक कमरा भी दिया था.
सुरक्षा गार्ड के काम के साथ-साथ नामराज, जैन के घर के बगीचे में पौधों को पानी देने समेत छोटे-मोटे काम भी करता था. दीपावली के कारण बीते 1 नवंबर को सुरेंद्र कुमार जैन का परिवार धार्मिक उत्सव में शामिल होने के लिए गुजरात गया था. इसी दौरान नामराज घर से सोने के आभूषण और नकदी समेत करीब 15.15 करोड़ का सामान चोरी कर फरार हो गया.
शिकायत में कहा गया है कि चोरी का पता तब चला जब 7 नवंबर को सुरेंद्र कुमार जैन का परिवार घर लौटा.
अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया
बेंगलुरु वेस्ट डिवीजन के डीसीपी एस गिरीश और विजयनगर थाने के पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और जांच की. सुरेंद्र कुमार जैन की शिकायत पर विजयनगर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों का पता लगाने और उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- गुजरात के डॉक्टरों ने की असाधारण सर्जरी, राजस्थान के बच्चे को मिली नई जिंदगी