ETV Bharat / bharat

हिंसा प्रभावित लोगों के लिए मालदा में राहत शिविर, शांति बहाल करने की गुहार - WEST BENGAL VIOLENCE

पश्चिम बंगाल के समसेरगंज-धुलियान हिंसा से प्रभावित लोगों के लिए सुरक्षा बलों ने मालदा में राहत शिविर स्थापित किया.

west bengal violence
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में सांप्रदायिक हिंसा से प्रभावित लोग मालदा जिले में शरण लिये हुए. (PTI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : April 15, 2025 at 5:07 PM IST

3 Min Read

मालदाः पश्चिम बंगाल के मालदा में 11 अप्रैल को वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क उठी थी. हिंसा के बाद मुर्शिदाबाद के समसेरगंज-धुलियान को छोड़कर चले गए थे. क्षेत्र में हिंसा के कारण अनेक लोग बेघर हो गए हैं तथा उनकी आजीविका छिन गई. अब सुरक्षा बलों ने उन लोगों के लिए एक राहत शिविर स्थापित किया है.

शांति बहाल करने की मांगः राहत शिविर में रह रहे लालचंद मंडल ने सरकार से क्षेत्र में शांति वापस लाने की मांग की है. लालचंद ने कहा, "हम शनिवार को यहां आए थे. हमारे घर में सब कुछ आग के हवाले कर दिया गया. हम यहां शरण लेने आए थे. अगर यह हिंसा फिर से हुई तो हम अपने घर कैसे वापस जा पाएंगे? हम शांति चाहते हैं, हम सरकार से अनुरोध करते हैं कि वह वहां शांति वापस लाए."

west bengal violence
मुर्शिदाबाद जिले के हिंसा प्रभावित क्षेत्र में सोमवार, 14 अप्रैल को तैनात सुरक्षाकर्मी. (PTI)

स्थिति नियंत्रण मेंः अधिकारियों ने बताया कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुर उपखंड के धुलियान कस्बे में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ 11 अप्रैल को हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद स्थिति नियंत्रण में है. क्षेत्र में बीएसएफ और सीआरपीएफ सहित सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. अधिकारियों ने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है.

दुकान में लूटपाटः स्थानीय लोगों ने हिंसा के दौरान फैली अराजकता को याद किया, जिसमें कई दुकानें और संपत्तियां क्षतिग्रस्त हो गईं. एक पीड़ित दुकानदार ने बताया कि उसकी पूरी इमारत नष्ट हो गई. इमारत का पिछला हिस्सा कमज़ोर था. उसमें लकड़ी की खिड़कियां और दरवाज़े थे. वे उसे तोड़कर अंदर घुस आए. उन्होंने पूरी तरह से तोड़फोड़ की और हमारा कुछ सामान भी लूट लिया.

west bengal violence
मुर्शिदाबाद जिले के हिंसा प्रभावित क्षेत्र में सोमवार, 14 अप्रैल को तैनात सुरक्षाकर्मी. (PTI)

पीड़ित ने कहा- "हमारे पास करीब 13.5 लाख रुपए नकद थे. नकद बैंक में जमा कराना था, लेकिन सब चोरी हो गया. इसके अलावा, मेरी दुकान में 7-8 लाख रुपए के फर्नीचर और उपकरण थे, जिनमें कुर्सियाँ, टेबल, सीपीयू, कंप्यूटर और लैपटॉप शामिल थे. कुल मिलाकर, करीब 20-25 लाख रुपए का नुकसान हुआ."

क्या है मामलाः पश्चिम बंगाल पुलिस ने बताया कि मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ भीड़ द्वारा की गई हिंसा के बाद धुलियान में तीन लोगों की मौत हो गई थी. शुक्रवार रात को कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था. जिसके बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बंगाल पुलिस के अनुसार, स्थिति अब नियंत्रण में है.

इसे भी पढ़ेंः

मालदाः पश्चिम बंगाल के मालदा में 11 अप्रैल को वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क उठी थी. हिंसा के बाद मुर्शिदाबाद के समसेरगंज-धुलियान को छोड़कर चले गए थे. क्षेत्र में हिंसा के कारण अनेक लोग बेघर हो गए हैं तथा उनकी आजीविका छिन गई. अब सुरक्षा बलों ने उन लोगों के लिए एक राहत शिविर स्थापित किया है.

शांति बहाल करने की मांगः राहत शिविर में रह रहे लालचंद मंडल ने सरकार से क्षेत्र में शांति वापस लाने की मांग की है. लालचंद ने कहा, "हम शनिवार को यहां आए थे. हमारे घर में सब कुछ आग के हवाले कर दिया गया. हम यहां शरण लेने आए थे. अगर यह हिंसा फिर से हुई तो हम अपने घर कैसे वापस जा पाएंगे? हम शांति चाहते हैं, हम सरकार से अनुरोध करते हैं कि वह वहां शांति वापस लाए."

west bengal violence
मुर्शिदाबाद जिले के हिंसा प्रभावित क्षेत्र में सोमवार, 14 अप्रैल को तैनात सुरक्षाकर्मी. (PTI)

स्थिति नियंत्रण मेंः अधिकारियों ने बताया कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुर उपखंड के धुलियान कस्बे में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ 11 अप्रैल को हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद स्थिति नियंत्रण में है. क्षेत्र में बीएसएफ और सीआरपीएफ सहित सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. अधिकारियों ने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है.

दुकान में लूटपाटः स्थानीय लोगों ने हिंसा के दौरान फैली अराजकता को याद किया, जिसमें कई दुकानें और संपत्तियां क्षतिग्रस्त हो गईं. एक पीड़ित दुकानदार ने बताया कि उसकी पूरी इमारत नष्ट हो गई. इमारत का पिछला हिस्सा कमज़ोर था. उसमें लकड़ी की खिड़कियां और दरवाज़े थे. वे उसे तोड़कर अंदर घुस आए. उन्होंने पूरी तरह से तोड़फोड़ की और हमारा कुछ सामान भी लूट लिया.

west bengal violence
मुर्शिदाबाद जिले के हिंसा प्रभावित क्षेत्र में सोमवार, 14 अप्रैल को तैनात सुरक्षाकर्मी. (PTI)

पीड़ित ने कहा- "हमारे पास करीब 13.5 लाख रुपए नकद थे. नकद बैंक में जमा कराना था, लेकिन सब चोरी हो गया. इसके अलावा, मेरी दुकान में 7-8 लाख रुपए के फर्नीचर और उपकरण थे, जिनमें कुर्सियाँ, टेबल, सीपीयू, कंप्यूटर और लैपटॉप शामिल थे. कुल मिलाकर, करीब 20-25 लाख रुपए का नुकसान हुआ."

क्या है मामलाः पश्चिम बंगाल पुलिस ने बताया कि मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ भीड़ द्वारा की गई हिंसा के बाद धुलियान में तीन लोगों की मौत हो गई थी. शुक्रवार रात को कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था. जिसके बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बंगाल पुलिस के अनुसार, स्थिति अब नियंत्रण में है.

इसे भी पढ़ेंः

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.