जम्मू : जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में एक जंगल इलाके के समीप तीन संदिग्ध आतंकवादियों की गतिविधि की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने शनिवार को तलाश अभियान शुरू किया. इस बारे में अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और अर्धसैनिक बलों की एक संयुक्त टीम ने सुबह के समय नांगल, चिल्ला डांगा, गोरान और आसपास के जंगलों की घेराबंदी कर गहन तलाश अभियान चलाया.
अधिकारियों के मुताबिक स्थानीय लोगों द्वारा शुक्रवार और शनिवार की मध्यरात्रि तीन व्यक्तियों की संदिग्ध गतिविधि के बारे में पुलिस को सूचित किए जाने के बाद यह अभियान शुरू किया गया. अधिकारियों ने बताया कि अभी तक संदिग्ध आतंकवादियों का कोई सुराग नहीं मिला है.
बता दें कि पहलगाम में आतंकवादियों के द्वारा पर्यटकों की हत्या किए जाने के बाद भारत के द्वारा ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया था. इस दौरान पाकिस्तान व पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए थे. वहीं सीजफायर होने के बाद जम्मू कश्मीर में शोपिया और त्राल में 48 घंटे में 6 आतंकवादियों को भारतीय सुरक्षाबलों के द्वारा ढेर किया जा चुका है. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ भारत द्वारा की गई कार्रवाई के बाद से ही भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा एलओसी के अलावा बॉर्डर के इलाकों पर पैनी नजर रखी जा रही है.
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में LOC पर गोलाबारी से रिहाशी मकानों सहित 10,000 से अधिक ढांचों को नुकसान